Appointment of Vice-Chancellor of Banaras Hindu University काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति हेतु पुनविज्ञापन

Appointment of Vice-Chancellor of Banaras Hindu University काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति हेतु पुनविज्ञापन
भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
उच्चतर शिक्षा विभाग

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति हेतु पुनविज्ञापन
(एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय)

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविदयालय अधिनियम, 1915 द्वारा स्थपित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है।
अकादमिक के साथ-साथ प्रशासनिक प्रमुख होने के कारण, कुलपति से यह उम्मीद की जाती है:
  • उच्चतम स्तर की क्षमता, ईमानदारी, नैतिकता और संस्थागत प्रतिबद्धता का व्यक्ति। विश्वविद्यालय प्रणाली में उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड रखने वाला प्रोफेसर या ख्याति प्राप्त शोध /अकादमिक प्रशासनिक संगठन में समतुल्य पद धारक, न्यूनतम 10 वर्ष के अनुभव के साथ।
  • आवेदक की आयु दिनांक 08.01.2021 की 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

वेतन और सेवा शर्तें:

  • इस पद का वेतन 2,10,000/- रुपए (नियत) प्रतिमाह के साथ 11,250/- रूपये का विशेष भत्ता और अन्य सामान्य भत्ते हैं।
  • सेवाओं की निबंधन और शर्ते वह होंगी जो विश्वविद्यालय के अधिनियम एवं सांविधियों तथा अध्यादेशों में दी गई हैं।
Appointment of Vice-Chancellor of BHU
नियुक्ति हेतु प्रक्रिया:
  • यह नियुक्ति काशी हिन्दू विश्वविदयालय अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गठित एक समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों की एक सूची में से की जाएगी।
  • विज्ञापया और आवेदन का प्रपत्र वेबसाइट https://www.education.gov.in/en और www.bhu.ac.in पर उपलब्ध है।
  • निर्धारित प्रोफार्मी में आवेदन दिनांक 24.09.2021 तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पते पर पहुंच जाने चाहिए:
उप सचिव (केंद्रीय विश्वविद्यालय)
उच्चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय,
कमरा संख्या 205, ‘सी’ विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्‍ली-110115
लिफाफे पर “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति के पद हेतु आवेदन – लिखा होना चाहिए।
यह विभाग डाक विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
नोट:
जिन व्यक्तियों ने पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में प्रार्थनापत्र भेज दिया था उन्हें पुन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन वापस लेने का इच्छुक हो तो वो ऐसा कर सकता है।

Government of India
Ministry of Education
Department of Higher Education

Re-advertisement for 
Appointment of Vice-Chancellor of Banaras Hindu University
(A Central University)

Banaras Hindu University is a Central University established by Banaras Hindu University Act, 1915.

The  Vice-Chancellor,  being  the  academic  as  well  as  administrative  head,  is expected to be:

  • A person of the highest level of competence, integrity, morals and institutional commitment.
  • A distinguished academician, with a minimum of 10 years’ experience as a Professor in a University system or ten years of experience in an equivalent position in a reputed research and/or academic administrative organization.
  • Preferably not more than 67 years of age as on 08.01.2021.

Salary and Service Conditions

  • The post carries a pay of Rs. 2,10,000/- (Fixed) per month with Special Allowance of Rs. 11,250/- and other usual allowances.
  • The terms and conditions of the services will be those as set forth in the Act, Statutes and Ordinances of the University.

Procedure for appointment

  • Appointment will be made from a panel of names recommended by a Committee constituted under the provisions of the Banaras Hindu University Act.
  • The advertisement and the format of application are available on the websites https:/ /www.education.gov.in/en and www.bhu.ac.in 
  • The  applications  in  the  prescribed  proforma  should  reach  by  24.09.2021 through Registered/Speed Post to:

Deputy Secretary (Central Universities)
Department of Higher Education, Ministry of HRD,
Room No.205, ‘C’ Wing, Shastri Bhawan, New Delhi-110115

“Application for the post of Vice Chancellor, Banaras Hindu University”, should be super-scribed on the envelope.

This Department is not responsible for postal delay.

Note

  • Those  who  have  applied  earlier  are  not  required  to  apply  again.  They  can, however, withdraw their candidature if they so wish.

Advertisement for appointment of VC, BHU, was initially published on 9.12.2020 in the leading newspapers. However, in order to have a wider choice for selection, the applications,  in  prescribed  proforma  available  on https :// www.education.gov.in/en    and www.bhu.ac.in, are invited from eligible persons.

2. The eligible candidates need to apply by 24.09.2021 through Registered/Speed Post.


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link