Recruitment of an all-Female Engineers batch on Women’s Equality Day : NTPC अखिल महिला इंजीनियर्स बैच की भर्ती की घोषणा

Recruitment of an all-Female Engineers batch on Women’s Equality Day : NTPC अखिल महिला इंजीनियर्स बैच की भर्ती की घोषणा

Ministry of Power विद्युत मंत्रालय

NTPC announces recruitment of an all-Female Engineers batch on Women’s Equality Day

एनटीपीसी ने महिला समानता दिवस पर एक अखिल महिला इंजीनियर्स बैच की भर्ती की घोषणा की

Posted On: 26 AUG 2021 5:08PM by PIB Delhi

On Women’s Equality Day, NTPC Ltd has recruited its first all-Female Engineering Executive Trainees (EETs) batch to reaffirm its stand on diversity and inclusion. 

महिला समानता दिवस परएनटीपीसी लिमिटेड ने विविधता व समावेश पर अपनी स्थिति को दृढ़ करने के लिए अपने पहले अखिल महिला इंजीनियरिंग कार्यकारी प्रशिक्षुओं (ईईटी) बैच की भर्ती की है।

NTPC received an overwhelming response of the recruitment advertisement, which was published in April, 2021. The engineering graduates were selected based on the performance in GATE 2021 in the Electrical, Mechanical, Electronics and Instrumentation disciplines.
Women’s Equality Day

एनटीपीसी को अप्रैल, 2021 में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन विषयों में गेट2021 में प्रदर्शन के आधार पर इंजीनियरिंग स्नातकों का चयन किया गया था।

Company has envisioned an all-female Operation Control Room at NTPC in the near future, towards a brighter future ahead for females in the organisation.

कंपनी ने आने वाले दिनों में संगठन में महिलाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एनटीपीसी में एक अखिल महिला परिचालन नियंत्रण कक्ष की परिकल्पना की है।

Out of 50 offers sent by NTPC, 30 Female Executive Trainees (ETs) have already joined the company between 31st July and 6th August 2021. 

एनटीपीसी के भेजे गए 50 नियुक्ति प्रस्तावों में से 30 महिला कार्यकारी प्रशिक्षु (ईटी) पहले ही 31 जुलाई से 6 अगस्त 2021 के बीच कंपनी में शामिल हो चुकी हैं।

This special all-female EET batch is currently undergoing a customised induction-cum-training programme at NTPC’s state of the art Regional Learning Institutes (RLIs) located at NTPC Sipat, NTPC Vindhyachal and NTPC Simhadri in the Mechanical, Electrical and Control & Instrumentation (C&I) disciplines.

वर्तमान में यह विशेष अखिल महिला ईईटी बैच एनटीपीसी के अत्याधुनिक क्षेत्रीय शिक्षण संस्थानों (आरएलआई) में एक अनुकूलित प्रेरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर रहा है। ये आरएलआई मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (सीएंडआई) विषयों में एनटीपीसी सीपत, एनटीपीसी विंध्याचल और एनटीपीसी सिम्हाद्री में स्थित हैं।

NTPC is establishing the regular interaction of new recruiters with the senior management and other employees to ensure that the youngsters are assimilated into the spirit & culture of the organization.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि येयुवा,संगठन की भावना व संस्कृतिकोआत्मसात करसकें, एनटीपीसी अपने वरिष्ठ प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों के साथ इनसे नियमित संवाद स्थापित कर रहा है।

Read more : Online Admission Open to B.Tech, MBBS, BBA/PGDM all private colleges in Delhi/NCR 

NTPC has been working on improving its gender ratio wherever possible. It has always believed in providing equal opportunity to all the sections of society and has consciously promoted diversity through its hiring practices.

जहां भी संभव होएनटीपीसी वहां अपने लिंगानुपात में सुधार लाने पर काम कर रही है। इसने हमेशा समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करने में विश्वास किया है और अपनी भर्ती अभ्यासों के जरिए विविधता को सतर्कता से बढ़ावा दिया है।

As a responsible corporate citizen, NTPC has institutionalized policies like Human Rights and Right to Equal Opportunity. NTPC promotes equality and diversity amongst its employees. To support the women workforce, company adheres to policies like Child Care Leave with Pay, Maternity Leave, Sabbatical leave and NTPC Special Child Care Leave on Adoption of a Child/Delivering Child through Surrogacy. Statutory requirements and policy guidelines are adhered to without any discrimination.

एक जिम्मेदार कारपोरेट नागरिक के रूप में, एनटीपीसी ने मानवाधिकारों और समान अवसर के अधिकार जैसी नीतियों को संस्थागत रूप दिया है। एनटीपीसी अपने कर्मचारियों के बीच समानता और विविधता को बढ़ावा देतीहै। वहीं महिला कार्यबल की सहायता करने के लिएकंपनी भुगतान के साथ बच्चों की देखभाल के लिए अवकाश, मातृत्व अवकाश, अध्ययन प्रोत्साहन अवकाश और सरोगेसी के माध्यम से बच्चे को गोद लेने/बच्चे को जन्म देने पर एनटीपीसी विशेष बाल देखभाल अवकाश जैसी नीतियों का पालन करती है।इसके अलावा बिना किसी भेदभाव के वैधानिक आवश्यकताओं और नीति दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है।

Source: PIB

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link