राज्य सभा
पीएम-वाणी योजना
क्या संचार मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि
(क) क्या सरकार ने देश के सभी गाँवों में इंटरनेट और वाई-फाई सेवा प्रदान करने के लिए पीएम वाणी (प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव) योजना का शुभारंभ किया है;
(ख) उक्त योजना के अंतर्गत अब तक कितने गांवों को जोड़ा गया है;
(ग) उक्त योजना के अंतर्गत कितने गांवों को जोड़ना अभी बाकी है; और बी
(घ) गुजरात के कितने गाँवों को जोड़ा जा चुका है और कितने-कितने गाँवों को जोड़ना अभी बाकी है?
(श्री देवु सिंह चौहान)
पीएम-वाणी इको-सिस्टम में निम्नलिखित कम्पनियाँ है जिन्हें सरकार से ना तो अनुज्ञप्ति लेने और ना ही कोई शुल्क अदा करने की जरूरत होगी:
-
सार्वजनिक डाटा कार्यालय (पीडीओ) : पीएम-वाणी के अनुरूप वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट स्थापित करना, उनका अनुरक्षण करना तथा प्रचालन करना और उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना।
-
सार्वजनिक डेटा कार्यालय एग्रीगेटर (पीडीओए) : पीडीओ का एक एग्रीगेटर है और प्राधिकार तथा लेखाकंन संबंधी कार्यों को करना।
-
ऐप प्रदाता: उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करना तथा आस-पास के क्षेत्र में वाणी अनुरूप वाई-फाई हॉटस्पॉट की तलाश करना तथा इन्हें इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए ऐप में प्रदर्शित करना।
- केन्द्रीय रजिस्ट्री: वाणी आर्किटेक्चर और विशिष्टता के अनुरूप ऐप प्रदाताओं, पीडीओए तथा पीडीओ के ब्यौरे को सुरक्षित रखना।