Uttar Pradesh Shramik Majdur Card यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रत्येक श्रमिक मजदूर के लिए श्रमिक पंजीकरण योजना को आरम्भ किया गया है, योजना के तहत राज्य के सभी श्रमिक मजदूरों को श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा, और जब कभी सरकार द्वारा मजदूरों के लिए कोई भी योजना को आरम्भ किया जायगा या काफी योजनाएं जो श्रमिक मजदूरों के हित में पहले से भी कार्य कर रही है उन सभी योजनाओं का लाभ स्वचालित ही राज्य के सभी मजदूरों को प्रदान कर दिया जायगा| जितने भी लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करना चाहते है वे निचे दी गयी ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया का पालन करके लाभ उठा सकते है|
UP Shramik Majdur Card
यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत एक कार्ड बनाया जायगा जो राज्य के प्रत्येक श्रमिक मजदूर जिसने योजना के तहत पंजीकरण कराया होगा उसके पास रहेगा। श्रमिक पंजीकरण कार्ड आपके मजदूर होने का सबूत प्रदान करेगा जिससे आप सरकार द्वारा निकली गयी सभी श्रमिक योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकगे। इस कार्ड को बनवाने के लिए पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाते पर पंजीकरण करवाना होगा उसके बाद आप श्रमिक पंजीकरण कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है| जब योगी सरकार द्वारा कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायगा तो हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे।
योजना के मुख्य तथ्य(Highlight)
योजना का नाम |
यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना |
आराम्भित योजना |
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
पंजीकरण का प्रकार |
ऑनलाइन पंजीकरण |
लाभार्थी |
राज्य के श्रमिक मजदूर |
विभाग |
श्रम विभाग |
लाभ |
12 हजार से एक लाख तक |
आधिकारिक वेबसाइट |
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- सड़क निर्माण करने वाले
- लोहार
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- हतोड़ा चलाने वाले
- कुआ खोदने वाले
- लेखाकर का काम करने वाले
- छप्पर छानेवाले
- मोची
- पत्थर तोड़ने वाले
- बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिक वाले
- पुताई करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
- चुना बनाने का काम करने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
- रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, आर्थिक परेशानी ख़तम हो सकेगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत माकन बनाने के लिए एक लाख रूपये तथा माकन की मरम्मत के समय आर्थिक सहायता के तोर पर 15 हजार रूपये प्रदान किये जायगे।
- मेधावी छात्रों को योजना के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,कक्षा 8 में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,स्नातक ,से ऊपर इंजीनियरिंग या डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये तक दिए जायेगे।
- बीए(BA) के छात्रों को 13 से 15 हज़ार रूपये तथा एमए(MA) के छात्रों को 15 से 17 हज़ार रूपये प्रदान किये जायगे।
- इस योजना के तहत एक कार्ड बनवाने पर श्रमिक मजदूरों के लिए निकाली गयी सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।
- योजना के तहत 12 हजार से एक लाख तक की आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा।
- परिवार में से दो बेटियों के विवाह पर 55-55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी।
- मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिलाओ को 12 हज़ार रूपये प्रदान किये जात्गे।
- शिशु लाभ हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये और लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये प्रदान किये जायगे।
17 योजनाओ का लाभ
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- कौशल विकास तकनीकी योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
- शिशु हितलाभ योजना
- निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
- निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
- मातृत्व हितलाभ योजना
- सोर ऊर्जा सहायता योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- पेंशन सहायता योजना
- निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
- निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- कन्या विवाह योजना
- आवास सहायता योजना
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों के ये सभी दस्तावेज होने चाहिए जो करए करने योग्य है|
- सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होमपेज पर अधिनियम प्रबंधन प्रणाली विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Labour Act Management System की आधिकारिक वेबसाइट खुल जायगी।
- आपको इस वेबसाइट पर पहले लॉगिन करना है।
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको Registration Now विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे New Registration विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक लॉगिन विंडो खुलकर आएगी।
- आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है और वेबसाइट पर आईडी लॉगिन कर लेनी है।
- लॉगिन करते ही आपको एक्ट का चयन करके पंजीकरण विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- I Have Read All Instruction Carefully विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको एक नया फॉर्म दिखयी देगा।
- इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे तथा दस्तावेज को अपलोड करे।
- अब आप I Agree के सामने क्लिक करके Submit विकल्प पर क्लिक करे।
- आप योजना के तहत पंजीकरण कर चुके है।
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको अपने संबंधित जिले के श्रम विभाग में जाना होगा
- विभाग के संबंधित ऑफिस से आपको पंजीकरण फॉर्म लेना होगा
- इस पंजीकरण फॉर्म में आपको सभी संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी
- जानकारी प्रदान करने के पश्चात जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे
- अब आपको यह फार्म उसी विभाग के संबंधित ऑफिस में जमा करना होगा
- इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन हो जाएगा
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके पश्चात योजना का अधिकारिक होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
- अब आपको होम पेज पर मौजूद योजना के आवेदन की स्थिति के विकल्प का चयन करना है
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आएगा
- इस बार मैं आपको अपना योजना आवेदन संख्या प्रदान करनी होगी
- आवेदन संख्या प्रदान करने के पश्चात सबमिट के विकल्प का चयन करना है
- इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके पश्चात योजना का अधिकारिक होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
- अब आपको होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई करें के विकल्प का चयन करना है
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आएगा
- इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करना होगा
- और अंत में आपको सबनेट के विकल्प पर चयन करना है
- अब आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं