Readiness of One Nation One Ration Card Scheme एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की तैयारी
GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION DEPARTMENT OF FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय खादय और सार्वजनिक वितरण विभाग
UNSTARRED QUESTION NO. 546 अतारांकित प्रश्न संख्या 546
TO BE ANSWERED ON 23RD JULY, 2021
READINESS OF ONE NATION ONE RATION CARD SCHEME
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की तैयारी
546 SHRI SANJAY RAUT 546 श्री संजय राउत
Will the Minister of CONSUMER AFFAIRS, FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION be pleased to state:
क्या उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(a) whether One Nation, One Ration Card (ONORC) programme for distributing cheap foodgrain to the beneficiaries under the National Food Security Act is fully ready in the country; and
(क) क्या देश में राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को सस्ते खादयाननों का वितरण करने के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) कार्यक्रम पूरी तरह से तैयार है; और
(b) if so, the details thereof? (ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
ANSWER उत्तर
MINISTER OF STA.TE FOR MINISTRY OF RURAL DEVELOPMENT AND CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION
ग्रामीण विकास तथा उपभोक्ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री
(SADHVI NIRANJAN JYOTI) (साध्वी निरंजन ज्योति)
(a) to (b): At present the One Nation One Ration Card (ONORC) plan for nation-wide portability of ration cards under the National Food Security Act (NFSA), 2013 to empower all NFSA beneficiaries , particularly migrant beneficiaries to lift their entitled foodgrains from any Fair Price Shop (FPS) of their choicein the country, by using their same existing ration card with biometric authentication on an electronic Point of Sale (ePoS) device, is enabled in a total of 32 States/UTs covering almost 86% NFSA population (around 69 Crore NFSA beneficiaries) in the country. Further, regular follow-ups have been done with 4 remaining States/UT of Assam, Chhattisgarh, Delhi and West Bengal to enable the ONORC plan for the benefit of NFSA beneficiaries.
(क) और (ख): फिलहाल, इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल उपकरण पर बायोमेट्रिक प्रमाणन के साथ अपने उसी राशन कार्ड का उपयोग करके देश में अपनी पसन्द की किसी भी उचित दर दुकान से अपनी पात्रता के खादयाननों का उठान करने के लिए राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को सशक्त बनाने हेतु राष्ट्रीय खादूय सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अधीन राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना कुल 32 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में लागू कर दी गई है, जिसमें देश में राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम की आबादी के लगभग 86 प्रतिशत (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लगभग 69 करोड़ लाभार्थी) कवर किए गए हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के लाभों के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू करने हैतु असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के शेष 4 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के साथ नियमित रूप से अनुवर्ती कार्रवाई की गई है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****