Opening of Kendriya Vidyalayas in Uttarakhand उत्तराखंड में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाना

Opening of Kendriya Vidyalayas in Uttarakhand  उत्तराखंड में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाना

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF EDUCATION शिक्षा मंत्रालय

DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION & LITERACY स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग

RAJYA SABHA राज्य सभा

UNSTARRED QUESTION NO.342
TO BE ANSWERED ON 22.07.2021

Opening of Kendriya Vidyalayas in Uttarakhand 
उत्तराखंड में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाना

Kendriya Vidyalayas in Uttarakhand
342 SHRI NARESH BANSAL 342 श्री नरेश बंसल 

Will the Minister of Education be pleased to State: क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(a)  Whether Government is contemplation to increase the number of Kendriya Vidyalayas in the State of Uttarakhand;

(क) क्या सरकार उत्तराखंड राज्य में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है;

(b)  If so, the details thereof; and 
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;और

(c)  if not, whether Government is considering any alternative arrangement?

(ग) यदि नहीं, तो क्या सरकार किसी वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रही है?

ANSWER उत्तर
MINISTER OF EDUCATION शिक्षा मंत्री

(SHRI DHARMENDRA PRADHAN) (श्री धर्मेंद्र प्रधान)

(a) to (c) Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) has informed that as on date, 45 Kendriya Vidyalayas (KVs) are functioning in the State of Uttarakhand and proposal for opening of 03 new KVs at (i) Narendra Nagar, district Tehri Garhwal, (ii) Dwarahat, district Almora and (iii) Kotdwar, district Pauri Garhwal have been received from the State Government. Opening of new KVs is a continuous process. KVs are opened primarily to cater to the educational needs of the wards of transferable Central Government Employees including Defence & Para-Military personnel, Central Autonomous Bodies, Central Public Sector Undertakings (PSUs) and Central Institute of Higher Learning (IHL) by providing a common programme of education. Proposals for opening of new KVs are considered only if sponsored by Ministries or Departments of the Government of India / State Governments / Union Territories (UTs) Administrations and committing resources for setting up a new KV. The proposals received  from various sponsoring authorities found fulfilling the mandatory pre-requisite for opening of new KVs have to compete with other such proposals under the “Challenge Method”.

(क) से (ग) केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केविसं) ने सूचित किया है कि आज की तारीख तक, उत्तराखंड राज्य में 45 केंद्रीय विद्यालय (केवि) कार्यौत्मक हैं और राज्य सरकार से () नरेंद्रनगगर, जिला टिहरी गढ़वाल, (1) दवाराहाट, जिला अल्मोड़ा और (॥) कोटदवार, जिला पोौड़ी गढ़वाल में 03 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के ल्रिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नए केंद्रीय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है। केंद्रीय विद्यालय शिक्षा का समान कार्यक्रम प्रदान करने के लिए मुख्य रूप से रक्षा और अध॑-सैन्य कर्मियों, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान (आईएचएल) सहित स्थानांतरणीय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खोले जाते हैं। नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्तावों पर तभी विचार किया जाता है जब वे एक केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए संसाधनों की प्रतिबद्धता के साथ भारत सरकार के मंत्रालयों या विभागों/राज्य सरकारों।केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) प्रशासनों द्वारा प्रायोजित हों। नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए विभिन्‍न प्रायोजक प्राधिकरणों से प्राप्त अनिवार्य पूर्व-आवश्यकता को पूरा करने वाले प्रस्तावों को “चुनौती पद्धति” के तहत ऐसे अन्य प्रस्तावों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होती है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link