Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) Account 2021 Open Online प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता 2021 ऑनलाइन खाता कैसे खोले।
इस योजना के तहत भारत के वह सभी नागरिक जिनका किसी बैंक में खाता नहीं है, वह बड़ी आसानी से जन धन योजना के जरिए खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन अब तक अगर आपने केवल इसलिए खाता नहीं खुलवाया क्योंकि इसके लिए आपको बैंक जाना होगा, तो आप घर से जन धन योजना में ऑनलाइन खाता भी खुलवा सकते हैं। सात ही इसके अन्य क्या फायदे हैं जो आपको मिल सकते हैं।
जन धन योजना खाता ऑनलाइन खोलें Pm Jan Dhan Yojana (PMJDY) Account 2021 Open Online
PRADHANMANTRI JAN DHAN YOJANA क्या है।
ज्ञात हो की प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का मकसद देश के सभी नागरिकों तक बैंक से जुड़ी सुविधाए पंहुचाना था। साथ ही देश में हर नागरिक या परिवार के एक व्यक्ति के पास बैंक खाता हो, ताकि समय-समय पर देश के हर गरीब तक सब्सिडी और अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
जन धन योजना के लाभ
- सभी लोगो तक बैंक सुविधाए पंहुचेंगी
- मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करना होगा
- आपदा की घड़ी में आर्थिक सहायता दी जाएगी
- सब्सिडी और अन्य योजनाओं का पैसा सीधा खातों में आने से घोटाले कम होंगे।
- बैंकों के पास अधिक मात्रा में धन जमा होने से बैंक भी मजबूत स्थिति में आएंगे।
योजना की पात्रता एंव दस्तावेज
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- जन धन में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का कोई अन्य खाता न हो
- खाता खुलवाने के लिए न्यून्तम उम्र 10 साल होनी जरूरी है, वंही इसकी आयु अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
- आधार कार्ड,, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट इनमें से किसी भी दस्तावेज के माध्यम से आप खाता खुलवा सकते हैं
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें | PMJDY खाता ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म
ऑफलाइन प्रक्रिया
आप जन धन योजना के तहत अगर अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास दो तरीके हैं। आप अपने नजदीक के उस सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं जंहा जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं।
- बैंक में अपने सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी और ऑरिजनल दस्तावेज जरूर ले कर जाएं।
- बैंक जा कर वंहा के कर्मचारी से जन धन खातों के लिए जो फॉर्म है वह मांगे।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने दस्तावेज की कॉपी भी अटैच कर दें।
- इसके बाद बैंक में जमा करवा दें। इस तरह आपका जन धन में खाता खुल जाएगा।
नोट: ध्यान रहे जन धन खातों का फॉर्म अलग होगा इसलिए बैंक कर्मचारी से केवल जन धन खाते का ही फॉर्म मांगे, अगर आप बैंक द्वारा प्रदान किए गए अन्य फॉर्म के जरिए खाता खुलवाएंगे, तो उस खाते में आपको जन धन योजना से जुड़े लाभ नहीं मिलेंगे।
जन धन योजना के माध्यम से अगर आप घर बैठे ही खाता खुलवाना चाहें तो यह भी संभव है। इसे ऑनलाइन प्रक्रिया की श्रेणी में रखते है। चलिए जानते हैं ऑनलाइन खाता खुलवाने की प्रक्रिया।
जन धन खाता (अकाउंट) खुलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले आपको या तो किसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिन्हे जन धन खाता खोलने का सरकार द्वारा अधिकार प्राप्त है, वंही अगर आप चाहे तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- साइटपर जाने के बाद आपको नीचे जा कर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का विक्लप दिखाई देगा। इनमें से आप जिस भी भाषा में फॉर्म भर सकते हैं उसे चुने।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल लें।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को पूरी तरह भरकर अपने दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- इसके बाद अपने फॉर्म को नजदीकी बैंक में जा कर जमा कर दें। इस तरह आपका जन धन योजना में खाता खुल जाएगा।
क्या जन धन योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है?
- जी हाँ, जन धन खाता फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है | सुविधा के लिए यह फॉर्म इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।
कोरोना संकट के दौरान जन धन खाताधारियों को क्या लाभ मिल रहे हैं?
- प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजना के तहत महिला जन धन खाता धारकों को 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
जन धन योजना की शुरुआत कब हुई ?
- यह योजना २०१४ से चल रही है। आंकड़ों के अनुसार तब से अब तक करोड़ों जन धन खाते खोले गए हैं।
जन धन खाता कौन से बैंक में खोला जा सकता है?
- खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
Source: https://www.pmjdy.gov.in/