पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
RAJYA SABHA राज्य सभा
दिनांक 15.03.2021 को उत्तर दिए जाने के लिए
HAR GHAR JAL SCHEME
हर घर जल योजना
2151 Smt. PRIYANKA CHATURVEDI
2151. श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदीः
Will the Minister of Jal Shakti be pleased to state
क्या जल शक्ति मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(a) whether Government is working on the schemes with the target of providing adequate water to every villager for drinking, cooking, other domestic requirements and for cattle in all circumstances including flood and drought;
(क) क्या सरकार गांव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पीने, खाना पकाने, अन्य घरेलू आवश्यकताओं के लिए तथा बाढ़ और सूखा सहित सभी परिस्थितियों में पशुओं के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य वाली योजनाओं पर काम कर रही है;
(b) if so, the details thereof;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(c) whether Government is working on any scheme named ‘Har Ghar Jal’ in which a fixed time-limit has been fixed in order to achieve the target; and
[post_ads]
(ग) क्या सरकार ‘हर घर जल” नामक किसी योजना पर काम कर रही है जिसमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है; और
(d) if so, the details thereof?
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय
(SHRI RATTAN LAL KATARIA)
(श्री रतन लाल कटारिया)
(क) से (घ): भारत सरकार राज्यों की भागीदारी से 2024 तक कार्यशील पारिवारिक नल्न कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पीने, खाना बनाने, अन्य घरेलत्रू आवश्यकताओं हेतु 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (एलपीसीडी) के सेवा स्तर पर पीने योग्य नल जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन (जेजेएम) – हर घर जल का क्रियान्वयन कर रही है। तदनुसार, सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों ने सभी परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु अपने संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए अपनी योजना को अंतिम रूप दे दिया है। जल जीवन मिशन का कुल परिव्यय 3.60 लाख करोड़ रुपए है और केंद्रीय बजट (2021-22) में, जल जीवन मिशन – हर घर जल हेतु 50,011 करोड़ रुपए की बजटीय सहायता प्रदान की गई।
[post_ads_2]
In addition, provision has been made in the Operational Guidelines for the implementation of Jal Jeevan Mission, for construction of cattle troughs to provide drinking water to livestock especially in hilly terrain, drought prone and desert areas.
इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए कार्यसंबंधी दिशा-निर्देशों में विशेष तौर पर पहाड़ी क्षेत्र, सूखा संभावी क्षेत्रों और मरुस्थलीय क्षेत्रों में पशुधन के लिए पेयजत्र उपलब्ध कराने हेतु पशु कुंड के निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है।