DEPARTMENT OF REVENUE राजस्व विभाग
RAJYA SABHA राज्य सभा
(शक) को दिया जाना है
GST ON LIFE INSURANCE CUSTOMERS
2290 Shri Vishambhar Prasad Nishad
Smt. Chhaya Verma
Ch. Sukhram Singh Yadav
(a) the rationale behind imposing GST on the life insurance customers since the insured does not avail any facility immediately until there is an accident or the policy gets matured;
(क) जीवन बीमा लेने वालेउपभोक््ताओं से जीएसटी लेने का कया ओऔचित्य है जबकि बीमा लेने वाले व्यक्ति को तुरंत किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती जब तक कोई दुर्घटना न हो या फिर पॉलिसी पूर्णन हो;
(b) whether Government will consider imposing tax at the time of maturity of the life insurance policy when the consumer gets the amount in lieu of the policy or when the family of policy holder gets the money; and
(ख) कया सरकार जीवन बीमा पॉलिसी पूर्ण होने पर उपभोक्ता को मिली राशि या कोई दुर्घटना होने परपॉलिसी धारक के परिवार को मिली राशि पर कर लेने पर विचार करेगी; और
(c) whether such a step would reduce the premium amount of the policy which would increase the number of policy seekers as well as accidental insurance of the people in the country?
(ग) क्या ऐसे किसी कदम से पॉलिसी की प्रीमियम राशि कम होगी जिससे पॉलिसी लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही साथ देश में लोगों का दुर्घटना बीमा भी बढ़ेगा?
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री
(SHRI ANURAG SINGH THAKUR)
(श्री अनुराग सिंह ठाकुर)
(क): किसी भी सेवा की आपूर्ति पर जीएसटी लगायी जाती है बशर्ते कि इसे कोई विशेष छूट न दी गयी हो। जीवन बीमा पॉलिसी को जारी करने को एक प्रकार से सेवा आपूर्ति ही माना जाता है और इसलिए यह कर योग्य है।
(ख) तथा (ग): जीएसटी परिषद की अनुशंसाओं के आधार पर ही माल और सेवा पर जीएसटी दरों को निर्धारित किया जाता है, जीएसटी परिषद एक संघीय निकाय है जिसमें केन्द्र के साथ-साथ राज्यों के भी प्रतिनिधि होते हैं। जीएसटी परिषद ने ऐसी कोई भी अनुशंसा नहीं की है।