Accounts and Money under Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana जन धन योजना के अंतर्गत खाते और धनराशि

Accounts and Money under Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana जन धन योजना के अंतर्गत खाते और धनराशि

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF FINANCE वित्त मंत्रालय
DEPARTMENT OF FINANCIAL SERVICES वित्तीय सेवाएं विभाग 

RAJYA SABHA राज्य सभा

UNSTARRED QUESTION No. 3109
अतारांकित प्रश्न संख्या 3109
Answered on Tuesday, March 23, 2021/ Chaitra 2, 1943 (Saka)
जिसका उत्तर 23 मार्च, 2021/2 चैत्र, 1943 (शक) को दिया गया

Accounts and money under Jan Dhan Yojana

जन धन योजना के अंतर्गत खाते और धनराशि

Jan Dhan Yojana
3109. SHRI NARHARI AMIN

3109. श्री नरहरी अमीन

Will the Minister of FINANCE be pleased to state:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(a) the number of bank accounts opened under Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana in the country so far and the number of bank accounts opened in Gujarat;

(क) अब तक प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत गुजरात सहित देश में कितने खाते खोले गये हैं;

(b) the amount deposited in Jan-Dhan accounts so far;

(ख) जनधन खाते में अभी तक कितनी धनराशि जमा हुई हैं;

(c) the number of people who got the benefit of overdraft facility under the said scheme; and

(ग) उक्त योजना के तहत कितने लोगों ने ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लिया; और

(d) the number of beneficiaries who have been given ‘Rupay Card’?

(घ) कितने लाभार्थी को रूपे कार्ड प्रदान किया गया हैं?  

Answer उत्तर
THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE 

वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

(SHRI ANURAG SINGH THAKUR)
 (श्री अनुराग सिंह ठाकुर)

(a) to (d) As informed by Banks, as on 10.03.2021, 41.99 crore accounts have been opened in the country under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY). Out of these, 1.59 crore accounts have been opened in Gujarat under PMJDY.

As on 10.03.2021, the total deposits in PMJDY accounts is Rs.1.39 lakh crore. As on 27.01.2021, the total number of accounts with overdraft sanctioned under PMJDY, is 1.14 crore. As on 10.03.2021, 30.85 crore Rupay Debit Cards have been issued to PMJDY account holders.

(क) से (घ) : बैंकों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार दिनांक 10.03.2021 की स्थिति के अनुसार प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के अन्तर्गत देश में 41.99 करोड़ खाते खोले गए हैं। इनमें से 1.59 करोड़ खाते पीएमजेडीवाई के अन्तर्गत गुजरात में खोले गए हैं।

दिनांक 10.3.2021 की स्थिति के अनुसार पीएमजेडीवाई खातों में कुल जमा राशि 1.39 लाख करोड़ रुपये है। दिनांक 27.1.2021 की स्थिति के अनुसार पीएमजेडीवाई के अंतर्गत ओवरड्रॉफ्ट सुविधा की स्वीकृति के साथ खोले गए खातों की कुल संख्या 1.14 करोड़ है। दिनांक 10.03.2021 की स्थिति के अनुसार पीएमजेडीवाई खाता धारकों को 30.85 करोड़ रूपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link