Pradhan Mantri 2125 Awas : 27 दिन में बनाने होंगे 2125 पीएम आवास, 2125 PM accommodation to be built in 27 days
मौजूदा वित्तीय वर्ष को खत्म होने में एक माह से भी कम वक्त बचा है। फिर भी जरूरतमंद परिवारों को छत मुहैया कराने की सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य से पीछे है। शेष 27 दिन में 2125 प्रधानमंत्री आवास बनाने होंगे, तभी इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूरा हो पाएगा।
[post_ads]
ग्रामीणों क्षेत्रों के जरूरतमंदों को पक्का आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मिशन मोड में संचालित की जा रही है। इसके तहत वर्ष 2020-2021 में शासन स्तर से जिले को 25068 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 22943 परिवारों को प्रथम किस्त की धनराशि मिल चुकी है। प्रशासन को अप्रैल में 738 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसे पूर्ण कर लिया गया है।
योजना का लाभ लेने वाले 12434 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी किस्त की धनराशि मिल गई है। अब उनके आवासों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन जिला 2125 भवन बनाने के लक्ष्य से पीछे छूट गया है। पीडी आरपी सिंह बताते हैं कि भारत सरकार की ओर से जो लक्ष्य दिया गया है, वह तकनीकी कारणों से जो सूची भेजी गई थी उससे अधिक आ गई है। इस वजह से 2125 भवन शेष दिख रहे हैं।
[post_ads_2]
आवास निर्माण को इस तरह दी धनराशि
पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जाती है। नींव भरवाने व जियो टैग के बाद दूसरी किस्त के रूप में 70 हजार रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं। छत लग जाने के बाद मकान की रंगाई व अन्य कार्य के लिए दस हजार रुपये लाभार्थियों को दिए जाते हैं।
Source: https://www.amarujala.com