Deoghar Airport Current Status देवघर विमानपत्तन जून, 2021 तक झारखण्ड वासी को मिलेगा

Deoghar Airport Current Status देवघर विमानपत्तन जून, 2021 तक झारखण्ड वासी को मिलेगा 
भारत सरकार
नागर विमानन मंत्रालय

राज्य सभा

लिखित प्रश्न संख्या : 984
दिनांक 10 फरवरी , 2021 / 21 माघ, 1942 (शक) को दिया जाने वाला उत्तर

देवघर विमानपत्तन की वर्तमान स्थिति

Deoghar Airport Current Status

984. श्री दीपक प्रकाश

क्या नागर विमानन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) देवघर का निर्माणाधीन विमानपत्तन आवागमन के लिए कब तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा;

(ख) उक्त विमानपत्तन की वर्तमान स्थिति क्या है, इस कार्य को पूरा करने की निर्धारित समय सीमा क्‍या है; और

(ग) कया देवघर विमानपत्तन तैयार हो गया है यदि हाँ, तो यात्रियों के लिए सेवाएं कब से जाएगी?

[post_ads]

उत्तर
नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) 

(श्री हरदीप सिंह परी )

(क) से (ग) : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने, देवघर हवाईअड़डे को कोड 3सी वीएफ़आर (एटीआर 72) प्ररूप विमान के प्रचालन हेतु उपयुक्त बनाने के लिए हवाईअड्डे के विकास कार्य की ज़िम्मेदारी ली है। विकास कार्य में तेज़ी लाने हेतु दिनांक 20.01.2021 को मंत्रालय में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं झारखण्ड राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। राज्य सरकार द्वारा निभाए जाने वाले कर्तव्यों के पूरा होने के अध्यधीन, इस परियोजना को जून, 2021 से पहले समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF CIVIL AVIATION 

RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO : 984
(TO BE ANSWERED ON THE 10th February 2021) 

CURRENT STATUS OF DEOGHAR AIRPORT

984. SHRI DEEPAK PRAKASH

Will the Minister of CIVIL AVIATION be pleased to state:-

(a) by when the under construction airport at Deoghar will be fully ready for operation;

(b) the current status of the said airport and the time line fixed for completion of work; and

[post_ads_2]

(c) whether Deoghar airport is ready, if so, the date since when passenger services will be provided?

ANSWER

MINISTER OF STATE (IC) IN THE MINISTRY OF CIVIL AVIATION

(Shri Hardeep Singh Puri)

(a) to (c): Airports Authority of India (AAI) has undertaken the work of development of Deogarh airport to make it suitable for operation of Code 3C VFR (ATR 72) type of aircraft. A meeting was also held in the Ministry with AAI and representatives of the State Government of Jharkhand on 20th January, 2021 to expedite the development work. The project is targeted for completion before June 2021 subject to obligations to be fulfilled by the State Government.

Source: https://pqars.nic.in/annex/253/AU984.pdf
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link