3 million free vaccine to Corona Warriors. सबको फ्री वैक्सीन के ऐलान पर स्वास्थ मंत्री की सफाई- अभी 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त टीका।

3 million free vaccine to Corona Warriors. सबको फ्री वैक्सीन के ऐलान पर स्वास्थ मंत्री की सफाई- अभी 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त टीका। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है। 
vaccine to Corona Warriors
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन पूरे देश में मुफ्त में लगाई जाएगी. शनिवार को केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे या ये मुफ्त होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन फ्री मिलेगी. इस फेज में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। 
[post_ads]
पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन
बता दें कि पूरे देश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज पूरी प्रक्रिया वास्तविक वैक्सीनेशन ड्राइव जैसी है, सिर्फ लोगों को ओरिजनल वैक्सीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन देने के बाद कुछ विपरित प्रभाव लोगों पर पड़ता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए भी जरूरी तैयारियां कर रहा है। 
कोरोना वैक्सीन की प्राथमिकता सूची
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले निजी और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा, फिर नंबर आएगा वैसे लोगों का जिनकी उम्र 50 साल से कम है, लेकिन वे किसी बीमारी के शिकार हैं। 
[post_ads_2]
अफवाह फैलाने वाले सावधान रहें। 
कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहीं अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि लोग ऐसा करने से बाज आएं. उन्होंने कहा कि लोग इन अफवाहों की ओर ध्यान न दें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोलियो टीकाकरण का अभियान जब चल रहा था तो भी अलग अलग तरह की अफवाह लोगों ने उड़ाई थीं. बावजूद इसके लोगों ने टीका लिया और इसका नतीजा ये हुआ कि भारत आज पोलियो मुक्त है। 

Source : https://www.aajtak.in/coronavirus/story/covid-19-vaccine-free-shot-available-to-every-indian-health-minister-announces-free-corona-vaccine-1186064-2021-01-02

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link