Apna Khata Rajasthan Yojana राजस्थान अपना खाता e Dharti
“अपना खाता राजस्थान” नाम की इस ऑनलाइन सुविधा का मुख्य उद्देश्य लोगों को ही ऑनलाइन भूमि का सारा ब्योरा प्रदान करना है। ऐसी ही ऑनलाइन सुविधा उत्तर प्रदेश में यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से दी जाती है।
राजस्थान अपना खाता Apna Khata Rajasthan
अपना खाता वेबसाइट के द्वारा लोगों को अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगी तथा पटवारखाने में नहीं जाना होगा। इसके द्वारा लोग अब ऑनलाइन ही सारा काम कर सकेंगे। राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं।
राजस्थान अपना खाता (E Dharti Portal Rajasthan) के लाभ
- राजस्थान अपना खाता से भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
- राजस्थान अपना खाता से लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा विवरण (जमाबंदी नकल, खसरा नक्शा, खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट ) ले सकेंगे।
- राजस्थान अपना खाता से समय की बचत होगी
- प्रदेश के हर जिले के लोग इस सुविधा का लाभ कहीं से भी ले सकते हैं
राजस्थान अपना खाता। जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें
- सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा पोर्टल (bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha) पर जाएँ।
- सबसे पहले “जिला चुनें” लिंक पर क्लिक करके अपने जिले का चुनाव करें या फिर दिए गए नक़्शे में अपने जिले के नाम पर क्लिक करिये।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको तहसील का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा।
- तहसील के नाम पर क्लिक करने के बाद पेज load होगा।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने गांव का नाम चुनना होगा।
- अब आवेदक की जानकारी सेक्शन में जाकर मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दीजिये।
- नीचे “नकल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन” में जाकर विकल्प चुनें । यहाँ आपको बताना होगा के आप जमाबंदी नकल प्राप्त करने के लिए जरुरी जानकारी क्या देना चाहते हैं। आप खता संख्या देना चाहते हैं, खसरा संख्या देना चाहते हैं , नाम से जानकारी लेना चाहते हैं या फिर USN/GRN से।
- जो भी विकल्प आप चुनेंगे उसके ऑप्शन आपको दाई तरफ दिखेंगे। ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं के अभी खाता विकल्प चयनित है तो उसके हिसाब से ऑप्शन जैसे खाता संख्या आदि दिख रहे हैं।
- सारी जानकारी सही से भर देने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन स्क्रीन पर भी देख पाएंगे और पीडीऍफ़ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड
आपको बता दें के भू नक्शा आप अपना खाता पोर्टल पर नहीं देख सकते देखने के लिए नीचे दी गई जानकारी सही से पढ़ें :
- सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा पोर्टल (bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha) पर जाएँ।
- मांगी गई सारी जानकारी सही से भरिये।
- अंत में अपने खसरे नंबर पर क्लिक करके नक्शा आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल सेव कर के रख लीजिये।
राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें
- किसान ताज़ा फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाईये।
- पेज खुलने के बाद आप दिए गए ऑप्शन में अपनी जरुरत के हिसाब से क्लिक कर के जानकारी ले सकते हैं जिलेवार गिरदावरी रिपोर्ट आपको यही से मिल जायेगी।
राजस्थान अपना खाता या इ-धरती क्या है ?
- राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड देखने की सुविधा शुरू की है । इसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं । इसे राजस्थान अपना खाता या इ-धरती पोर्टल भी कहते हैं।
राजस्थान के निवासी ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाल सकते हैं?
- ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिर नाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है।
क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?
- जी हाँ इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है।