Chhattisgarh Inter-Caste Marriage Scheme 2020 छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना (इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम)

Chhattisgarh Inter-Caste Marriage Scheme 2020 छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना (इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम)
Chhattisgarh Inter-Caste Marriage Scheme
हम आपको इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी “अंतरजातीय विवाह योजना (इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम)” की जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए आये दिन नई-नई योजनाएं बनती है। इसी में से एक योजना का नाम छत्तीसगढ़ अंतर जाति विवाह योजना (Antarjatiye Vivah Yojana) है। अगर कोई लड़का या लड़की जो सवर्ण जाति से संबंध रखते हैं। अगर वह किसी अन्य दलित जाति जैसे कि अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में किसी से विवाह या शादी कर लेते हैं तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं।
[post_ads]

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समाज में जातिगत भेदभाव को कम करना है। जिससे इंटर-कास्ट मैरिज करने वाले दम्पति को समाज में पूरा सम्मान मिल सके। हमारे देश में अभी भी कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी अनुसूचित जाति में शादी करता है तो उसे समाज से बेदखल कर दिया जाता है। जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है। परन्तु इस योजना को शुरू करने से दम्पति को सहायता राशि के रूप में 3 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। जिससे वे अपना एक नया घर ले सकते हैं और अपना आगे का जीवन खुशी से व्यतीत कर सकते हैं।
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?
  • अंतर जाति विवाह/शादी प्रोत्साहन योजना के लाभ-
  • CG इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें
  • Chhattisgarh Antarjatiye Vivah Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
  • सीजी अंतरजातीय विवाह योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  • CG Inter-Caste Marriage Scheme हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?

CG Inter-Caste Marriage Scheme Details – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि अंतर जाति विवाह योजना के अंतर्गत यदि कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी भी अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) समुदाय में शादी करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन की तरफ से 2.50 लाख रुपये व राज्य सरकार द्वारा 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार इंटर-कास्ट मैरिज करने वाले दम्पति को सरकार द्वारा पूरे 3 लाख की सहायता राशि प्राप्त होगी।
अंतर जाति विवाह/शादी प्रोत्साहन योजना के लाभ

Benefits of CG Inter-caste Marriage Protsahan Yojana – छत्तीसगढ़ सरकार अंतर जाति विवाह करने वाले दंपत्ति को ₹50,000 राशि प्रदान करेगी, साथ ही अंबेडकर फाउंडेशन के जरिये नव दंपति को 2.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर नवविवाहित दंपति को सरकार के माध्यम से 3 लाख रुपये की सहायता प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। प्रदेश सरकार इस योजना से अपने राज्य के लोगों को अंतर जाति विवाह के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। जिससे कि राज्य में चल रही जात-पात एवं ऊंच-नीच को खत्म किया जा सके यही छत्तीसगढ़ सरकार का एकमात्र मुख्य उद्देश्य है। यह सहायता राशि दम्पति को शादी के उपरांत प्रदान किया जाता है और शादी के एक वर्ष के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।
CG इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें

Eligibility Conditions for CG Inter-Caste Marriage Scheme – इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता शर्तें रखी हैं, जिसका पालन सभी इच्छुक आवेदकों को करना होगा।
  • इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के नवविवाहित दंपत्ति ही ले सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, यदि कोई सवर्ण जाति का लड़का या लड़की किसी अनुसूचित जाति/जनजाति में शादी करेगा।
  • Antarjatiye Vivah Yojna का लाभ लेने वाले नवदंपत्ति को कोर्ट मैरिज करनी होगी, साथ ही उसके पास इसका प्रमाण (मैरिज सर्टिफिकेट) भी होना चाहिए।
  • इच्छुक दम्पति को शादी के एक साल के अंदर योजना के तहत आवेदन / पंजीकरण करना होगा। उसके उपरांत दम्पति को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा ₹50,000 व बाकी के 2.5 लाख रुपये अंबेडकर फाउंडेशन की तरफ से दिए जायेंगे।
Chhattisgarh Antarjatiye Vivah Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
  • नवविवाहित दंपत्ति की पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आधार कार्ड (दुल्हन और दूल्हा दोनों का)
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • जाति एवं कास्ट सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र
  • विवाहित दंपति का पारिवारिक आय सर्टिफिकेट
  • विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
  • शादी का निमंत्रण कार्ड (If Available)
  • दम्पति/युगल का संयुक्त बैंक खाता (Joint Bank Account)
[post_ads_2]

सीजी अंतरजातीय विवाह योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
CG Inter-caste Marriage Scheme 2020 Online Application Form – इच्छुक और पात्र दम्पति इस योजना का लाभ लेने के लिए 2 तरीकों से आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं – ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद, आपको “छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना” लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • जिसके बाद ही आप Antarjatiye Vivah Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरह से भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों को फोटोकॉपी अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को जमा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह से आप इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
CG Inter-Caste Marriage Scheme हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का निर्धारित फॉर्म भरना होगा।
  • यह आवेदन फॉर्म आपको अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में मिल जाएगा।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर, इसमें सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • इसके बाद, आप इसे अपने नजदीकी एसटी/एससी ऑफिस में जमा करवा दें।
ध्यान रहे कि आपने जो भी जानकारी फॉर्म में भरी है, वह गलत नहीं होनी चाहिए वरना आपक आवेदन पत्र को विभाग द्वारा अस्वीकृत कर दिया जायेगा। सत्यापित करने के बाद, आपको इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम का लाभ मिल जायेगा।
Source : http://tribal.cg.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****

4 thoughts on “Chhattisgarh Inter-Caste Marriage Scheme 2020 छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह योजना (इंटर-कास्ट मैरिज स्कीम)

  1. मैं अनुसूचित जनजाति (ST)से हूँ और मुझे अनुसूचित जाति (SC) को ही मिलता है करके वापस भेज दिया मैं दो बार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ में चला गया हूं कृपया मेरी सहायता करे। कैसे कहा आवेदन करू मेरा मो. 7999516150

  2. हेलो सर मेरा नाम श्रवण कुमार है!
    मे जनरल केटेगरी मे आता हु!
    ओर मेरा वर्तमान पता हरियाण है!
    मेने SC कटेगरी लड़की से
    विवाह किया है!
    किया मे अन्तर जातीय स्कीम का लाभ उठा सकता हु ?
    किरपया मुझे बताने का कष्ट करे
    आपकी बहुत किरपा होगी ?

Comments are closed.

Share via
Copy link