Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2020 बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 की पूरी जानकारी

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2020  बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 की पूरी जानकारी

अभी हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने बेरोजगारी भत्ता को पूरे राज्य में शुरू किया है। इस योजना के तहत सरकार पात्र बेरोजगार युवाओं और युवतियों को 1,000 रुपये मासिक भत्ता देगी। इस भत्ता योजना से सरकार राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को आर्थिक व नैतिक सहयता प्रदान करेगी। राज्य के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवा इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana
बिहार सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना को मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना के नाम से भी जाना जाता है। सरकार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। सभी इच्छुक बेरोजगार युवा इस भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पंजीकरण करने के बाद ही युवा को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 1,000 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे। सभी छात्र जो अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं, लेकिन अब तक बेरोजगार हैं। इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस Bihar Berojgari Bhatta का लाभ उठा सकते है। 
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 की पूरी जानकारी
  • बेरोजगारी भत्ता बिहार 2020 का उद्देश्य और भत्ता राशि
  • Bihar Berojgari Bhatta Yojana हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण-
  • मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • Bihar Berojgari Bhatta आवेदन स्थिति की ऑनलाइन जाँच करें
  • बिहार बेरोजगार भत्ता योजना संपर्क विवरण
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 की पूरी जानकारी

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Details – इस बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण आज के युवाओं को हो रहे मानसिक तनाव को खत्म करना है। इसके लिए बिहार सरकार योजना के तहत राज्य के युवाओं को न्यूनतम वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवा को तब तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जब तक उसकी कोई नौकरी नहीं लगती है। योजना के तहत आवेदन करने के लिए युवा को पहले रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करना होगा।

योजना का नाम

बिहार बेरोजगारी भत्ता

शुरू की गयी

मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा

लाभार्थी

राज्य के बेरोजगार युवा व युवतियां

उद्देश्य बेरोजगार

युवाओं को मासिक भत्ता प्रदान करना

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन मोड

सम्बंधित विभाग

शिक्षा
,
विकास और श्रम संसाधन विभाग

आधिकारिक वेबसाइट



https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

बेरोजगारी भत्ता बिहार 2020 का उद्देश्य और भत्ता राशि
  • Bihar Berojgari Bhatta का उद्देश्य बिहार के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये भत्ता प्रदान करना है।
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।
  • बिहार के सभी शिक्षित उम्मीदवार, जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और उन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिल पा रही है, वह इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ उठा सकते हैं।
  • बेरोजगारी भत्ता 2020 के तहत बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाना है।
  • राज्य के बेरोजगार युवा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तरीके से आसानी से आवेदन/पंजीकरण कर सकेंगे।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana हेतु पात्रता/योग्यता शर्तें
  • बेरोजगार युवा बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं/12 वीं या उसके समकक्ष पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  • बेरोजगार युवा केवल अपने जिले से ही आवेदन/पंजीयन कर सकता है।
  • इसके अलावा, उसके पास कोई भी सरकारी या निजी रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी भी प्रकार का शिक्षा ऋण या छात्रवृत्ति का लाभ न लिया हो। इसके साथ ही आवेदक का कुशल युवा कार्यक्रम से भाषा पाठ्यक्रम और कम्प्यूटर पाठ्यक्रम होना आवश्यक है।
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण
Bihar Berojgari Bhatta 2020 Online Registration – अगर आप भी बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करना चाहते है। तो सबसे पहले आपको रोजगार कार्यालय में जाके पंजीकरण करना होगा। उसके बाद, शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in में जाके ऑनलाइन आवेदन करें। 
  • यहां पर “नए आवेदक पंजीकरण” विकल्प में क्लिक करें।
  • अगले वेब पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गए सभी विवरण को सही तरीके से भरे।
  • इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें और बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना लिंक का चयन करें।
  • अब निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर उसे ऑनलाइन सबमिट करें। उसके बाद, भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंट-आउट निकले। अब बिहार बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीआरसीसी केंद्र में जमा कराए।
मुख्यमंत्री स्वयं-सहायता भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज


Required Documents for CM Self-Help Allowance Scheme:

आवेदक की स्वप्रमाणित फोटो

आधार कार्ड की कॉपी

10 वी/12 वी या समकक्ष कक्षा का प्रमाणपत्र

जन्म प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ

Bihar Berojgari Bhatta आवेदन स्थिति की ऑनलाइन जाँच करें

अगर आपने बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण कर लिया है तो अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ‘Application Status’ चेक कर सकते हो। यहाँ पर आप अपना Registration ID या Aadhaar Card Number दर्ज करके अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकते हो। 
नोट – मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन पंजीयन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन सुनिश्चित कर सकते हैं।
बिहार बेरोजगार भत्ता योजना संपर्क विवरण

Contact Details of Bihar Berojgari Bhatta Yojana – बेरोजगारी भत्ता बिहार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक पोर्टल में जाएये।
  • टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-3456-444
Source : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link