वित्त मत्रांलय
लॉकडाउन में आयकर विभाग ने रिफंड के रूप में जारी किए 62,361 करोड़ रुपये, 20.44 लाख करदाताओं को दी राहत Income tax department released Rs 62,361 crore as refund, 20.44 lakh taxpayers relief
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20.44 लाख करदाताओं को रिफंड के रूप में 62,361 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। यह रकम लॉकडाउन के दौरान रिफंड की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने कहा है, ” इनकम टैक्स विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच रिफंड को लेकर औसतन हर सेकेंड 76 केसों का निपटान किया।वह भी केवल 56 दिनों में। ” आज बोर्ड ने बताया कि 20 लाख 44 हजार से ज्यादा केसों को निपटाते हुए 62361 करोड़ रुपये रिफंड के रूप में जारी किए जा चुके हैं।
सीबीडीटी के मुताबिक करदाताओं के 1,907,853 मामलों में 23,453.57 करोड़ रुपये का रिफंड और इस अवधि के दौरान 136,744 मामलों में 38,908.37 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए। सीबीडीटी ने आगे कहा कि रिफंड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए गए हैं और करदाताओं के बैंक खातों में सीधे जमा किए गए हैं। सीबीडीटी ने इन रिफंड मामलों में कहा, “किसी भी करदाता को रिफंड के लिए विभाग के किसर अधिकारी से संपर्क नहीं करना पड़ा। उन्हें अब सीधे उनके बैंक खातों में रिफंड मिल गया।’
[post_ads_2]
सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा है कि वे विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब तुरंत दें जिससें उनके मामलों में कर रिफंड तेजी से जारी किया जा सके। आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। विभाग ने आठ अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उसने पांच लाख रुपये तक के आयकर रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।
Ministry of Finance
Income Tax Department Refunded Rs. 62,361 crore to more than 20 lakh taxpayers amid COVID-19 pandemic
In pursuance to the Government’s decision vide Press Note dated April 8th, 2020 to issue pending income tax refunds in order to help taxpayers in a COVID-19 pandemic situation, the Income Tax Department has issued tax refunds at a speed of 76 cases per minute from 8th April to 30th June, 2020. During this period of just 56 weekdays, the Central Board of Direct taxes (CBDT) has issued refunds in more than 20.44 lakh cases amounting to more than Rs. 62,361 crore.
[post_ads]
It is stated that taxpayers are experiencing this facet of the I-T Department which is not only taxpayer-friendly, but also that of a facilitator providing liquidity in this hard time of COVID-19 pandemic. Income tax refunds amounting to Rs. 23,453.57 crore have been issued in 19,07,853 cases to taxpayers and corporate tax refunds amounting to Rs. 38,908.37 crore have been issued in 1,36,744 cases to taxpayers during this period. Refunds of this magnitude and numbers have been issued completely electronically and have been directly deposited into the bank accounts of the taxpayers. Unlike what used to happen some years ago, in these refund cases, no taxpayer had to approach the Department to request for release of refund. They got refunds directly into their bank accounts.
CBDT reiterated that taxpayers should provide immediate response to emails of the Department so that refunds in their cases too could be processed and issued right away. Such emails of I-T Department seek taxpayers to confirm their outstanding demand, their bank account number and reconciliation of defect/mismatch prior to issue of refund. In all such cases, quick responses from the taxpayers would enable the I-T Department to process their refunds expeditiously.
Source: PIB
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
****