Pradhan Mantri छात्रवृत्ति योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 शुरू की जा रही है। यह छात्रवृत्ति योजना भारत के भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Serviceman) तथा एक्स कोस्ट गार्ड (Ex-Coast Guard) के परिवारों के बच्चों के लिए है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को वर्ष 2016 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी। परंतु कुछ दिनों के पश्चात इस योजना को बंद करना पड़ा। लेकिन एक बार फिर से इस योजना को नए ढंग से शुरू किया जा रहा है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण के लिए इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको पीएम छात्रवृत्ति योजना (PM Chatravriti Yojana) से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जैसे कि ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज आदि। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
[post_ads]
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें।
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020-21
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता (योग्यता)
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण
- महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020-21
PM Scholarship Scheme 2020 – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि भारत सरकार भूतपूर्व सैनिकों तथा एक्स कोस्ट गार्ड के परिवारों के बच्चों के लिए हर साल प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत योग्य छात्र को पढाई के लिए मासिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
पीएम छात्रवृत्ति योजना सहायता राशि
इस योजना के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता राशि निम्न प्रकार से है:
- लड़कियों के लिए 2,250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति
- लड़कों के लिए 2,000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति
प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए पूर्व सैनिकों की कुल 55,00 वार्ड का चयन किया जाता है। छात्रवृत्ति लड़कों और लड़कियों के बीच समान रूप से विभाजित होती है। संबंधित नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों की अवधि के अनुसार छात्रवृत्ति का भुगतान एक से पांच साल की अवधि के लिए किया जाता है। चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाता है। PM Scholarship Scheme Support Amount की अधिक जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता (योग्यता)
Eligibility Criteria for PM Scholarship Scheme – भूतपूर्व सैनिकों तथा एक्स कोस्ट गार्ड के परिवार के बच्चे, इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा, उनके पास निम्नलिखित पात्रता मापदंड होना आवश्यक है।
- आवेदक बारहवीं कक्षा तथा डिप्लोमा पास होना चाहिए।
- बारहवीं कक्षा तथा डिप्लोमा में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य है।
- आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत सिर्फ पहले वर्ष प्रवेश लेने पर ही छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाएगी।
Pradhan Mantri Scholarship Scheme की पात्रता के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Students Eligible for Scholarship
- Students who have taken admission in 1st year (except Lateral Entry & Integrated Course) are only eligible to apply for PMSS. Students must apply online on KSB web portal www.ksb.gov.in. Students should have scored 60% and above in Minimum Educational Qualification (MEQ) i.e. 10+2 / Diploma / Graduation.
- Students studying in 2nd or subsequent years are not eligible (except for integrated courses – where 1st portion is academic and 2nd portion is integrated as professional course). In such cases student need to apply for scholarship on taking admission as per ‘Para 18 of Important Instructions’ available at link PMSS – New Application – How to Apply for Scholarship.
- Students who are Dependent Wards / Widows of Ex Servicemen & Ex Coast Guard personnel.
- Wards of Civilians including Para Military Personnel are NOT ELIGIBLE.
इस योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज (Necessary Documents) की सूची देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
पीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए कोर्स की सूची (List of Courses) देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण
[post_ads_2]
PM Scholarship Scheme 2020 Online Registration – पीएम छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद निम्न चरणों का पालन करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करें।
- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, केंद्रीय सैनिक बोर्ड (पूर्व सैनिक कल्याण विभाग) की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- यहाँ आपको Scroll Down करके नीचे जाना होगा। उसके बाद, आपको “Prime Minister Scholarship Scheme” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- डायरेक्ट प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Kendriya Sainik Board Secretariat) में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अगले वेब पेज में आपके “Register” बटन पर क्लिक करना होगा।
- Register विकल्प पर क्लिक करने के बाद, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
- पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे तथा उसके बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 चयन मानदंड
PM Scholarship Scheme 2020 Selection Process – चयन के दौरान प्राथमिकता निम्नलिखित क्रम में दी जाएगी:
- पूर्व सैनिकों के विधवा या आश्रित वार्ड या तट रक्षक बल के सदस्य, जिन्होंने कार्रवाई में अपनी जान गंवा दी।
- उन पूर्व सैनिकों या तट रक्षक बल के बच्चे या विधवाएं, जो ड्यूटी के दौरान किसी भी चोट से पीड़ित थे और विकलांग थे।
- उन सैनिकों के परिवार के सदस्य जिनकी मृत्यु सेना से संबंधित कारणों से ड्यूटी के दौरान हुई थी।
- किसी भी चोट से पीड़ित पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्य विकलांग हो गए।
- ऐसे उम्मीदवार जिनके पति या पिता राष्ट्र की सेवा में आने में सक्षम थे और उन्हें कोई वीरता पुरस्कार मिला।
- पूर्व तट रक्षक सदस्यों के बच्चों और विधवाओं के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को भी चुना जाएगा, जो “कार्मिक से नीचे के कर्मचारी” श्रेणी में आते हैं।
Source : http://ksb.gov.in/index.htm
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****