Now Shahi Lichi and Zardalu Mango will be found at home in Bihar : अब बिहार मे घर पर मिलेगा शाही लिची और जरदालू आम।

Now Shahi Lichi and Zardalu Mango will be found at home in Bihar : अब बिहार मे घर पर मिलेगा शाही लिची  और जरदालू आम। 
डाक विभाग, भारत सरकार और उद्यानिकी विभाग, बिहार सरकार ने लोगों को घर-घर में ” शाही लिची ” और ” जरदालू आम ” की आपूर्ति के लिए हाथ मिलाया है। बिहार पोस्टल सर्कल ने बागवानी विभाग, बिहार सरकार से मुज़फ़्फ़रपुर से शाही लीची और भागलपुर से जरदालू आम के रसद के लिए समझौता किया है।
Shahi+Lichi+and+Zardalu+Mango
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लीची और आम की खेती करने वालों के लिए बिक्री के लिए अपने फलों को बाजार तक ले जाना / ले जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों के बीच इसकी आपूर्ति बड़ी चुनौती बन गई है और इसलिए जनता की मांग को पूरा करने और किसानों को सीधे बाजार में जगह देने के लिए बिना किसी बिचौलियों के अपने फल बेचने के लिए, बागवानी विभाग, बिहार सरकार और डाक विभाग, भारत सरकार इस पहल के लिए हाथ मिलाया।
[post_ads]
ज़र्दालू आम एवं शाही लीची के Online Order करने हेतु सामान्य जानकारियां
  • GI टैग प्राप्त मुजफ्फरपुर का शाही लीची एवं भागलपुर का ज़र्दालू आम का Online बिक्री भारतीय डाक के माध्यम से मुजफ्फरपुर,भागलपुर एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के घर तक पहुचने की व्यवस्था किया गया है ।
  • शाही लीची का Online क्रय मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के द्वारा ही किया जाएगा ।
  • ज़र्दालू आम का Online क्रय भागलपुर का शहरी क्षेत्र एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के द्वारा ही किया जायेगा।
  • सामग्री उपभोगताओं के घर पर पहुचने के उपरांत ही उपभोगता द्वारा राशि का भुगतान POS अथवा कैश के रूप में दिया जाएगा ।
  • मुजफ्फरपुर,भागलपुर एवं पटना के चिन्हित पिन कोड वाले क्षेत्र के उपभोगता ही Online क्रय कर सकते हैं ।
  • शाही लीची नेट 2 Kg के एवं ज़र्दालू आम नेट 5Kg के पैक में आपूर्ति किया जाएगा। एक से अधिक पैक का भी क्रय किया जा सकता है। 
  • Online Order के क्रम में फलों की उपलब्धता रहने पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी ।
  • फल प्राकृतिक रूप से पका हुआ मिलेगा ।
  • शाही लीची(25 मई से 15 जून) एवं ज़र्दालू आम (1 जून से 20 जून) के बिच ही डिलीवरी की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। 
  • होम पेज पर आपको Buyer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद Register के बटन पर क्लिक करे। 
  • इसके पश्चात् आपको लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको Mobile Number और Password भरना होगा। 
  • जिसके बाद आप अपना आर्डर कर सकते हैं। 
    Bihar Postal Circle of Department of Posts to deliver “Shahi Lichi”and “Zardalu Mango” at doorsteps of people
    The Department of Posts, Government of India and Department of Horticulture, Government of Bihar have joined hands to supply ”Shahi Lichi’‘ &  “Zardalu Mango” to the people at doorstep.   Bihar Postal Circle has made an agreement with Department of Horticulture, Government of Bihar for logistics of Shahi Lichi from Muzaffarpur and Zardalu Mango from Bhagalpur and its delivery to the door step of the people.
    Because of lockdown to contain the spread of corona virus, Litchi & Mangoes cultivators have been finding it difficult to carry/transport their fruits to the markets for sale. Its supply amongst people has become big challenge and so to meet the demand of public and for giving market space directly to farmers to sell their fruits without any middlemen, the Department of Horticulture, Govt.of Bihar & Department of Posts, Govt of India have joined hands for this initiative.
    [post_ads_2]
    The ”Shahi Lichi” of Muzaffarpur  (Bihar) &  “Zardalu Mango” of Bhagalpur(Bihar) are famous in world by virtue of their unique fragrance and demand everywhere. People can place order on website “horticulture.bihar.gov.in” online.
    This facility will be initially available to people of Muzaffarpur & Patna for ”Shahi Lichi” & Patna & Bhagalpur for “Zardalu Mango” . Lichi will be booked minimum for 2 kgs and mangoes for 5 kgs. 
      
    Online booking and delivery at doorstep facility will help cultivators/farmers by earning decent profits in this new market directly. Customers will also be benefitted to get these branded fruits at their doorstep at low cost. Till now order for 4400 kgs Lichi has been placed on website.It may go upto 100000 kgs during the season. Order for Mangoes will start in last week of May.
    Source : http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/eMarket/eMarketHome.aspx

    नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 

    *****
    Share via
    Copy link