- इच्छुक उम्मीदवार (माता-पिता) को सबसे पहले http://ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html पोर्टल पर जाना होगा।
- यहाँ पर ऊपर की ओर दिये गए “आवेदन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर तीन विकल्प पूछे जाएंगे 1)लोकसेवा प्रबंधन 2) जनसामान्य 3) परियोजना अधिकारी। इन तीनों में से ‘जनसामान्य‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी यहाँ पर न्यूनतम पात्रता के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही-सही जवाब देना है।
- सभी विकल्पों का सही से जवाब भरने के बाद “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करना है जिससे मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन (जनसामान्य) में पूछी गई जानकारी जैसे की बालिका का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, पिता की आयु, आधार कार्ड नंबर आदि को भरना है और “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।
MP लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑफलाइन पंजीकरण
- बालिका के माता – पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
- लड़की के अभिभावक सरकार को आय कर ना देते हों।
- द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो
- सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1/4/2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा।
- हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए
- अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है।
- अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है तब भी योजना का लाभ लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र सर्च
- सबसे पहले http://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchPublicCertificate.aspx पोर्टल पर जाना होगा।
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर बालिका का पंजीयन क्रमांक भरना होगा
- पंजीयन कोड डालने के बाद प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे डाउनलोड और इमेज की तरह सेव भी किया जा सकता है।
MP लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट ऑनलाइन सर्च
- सबसे पहले http://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchGirls.aspx इस लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद जो पेज खुलेगा यहाँ पर प्रमाण-पत्र के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में नाम है या नहीं देख सकते हैं।
लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता हैं जैसे:
- बालिका के नाम से
- बालिका के माता के नाम से
- बालिका के पिता के नाम से
- बालिका के पंजीयन क्रमांक से
- बालिका के जन्म दिनांक से
[post_ads_2]
- यह योजना लड़किओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल करती है जिससे लड़का और लड़की के बीच भेद-भाव को खत्म किया जा सकें।
- इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी लड़कियों को शैक्षिक खर्च के साथ सुविधा प्रदान की जाती है जिससे उनका परिवार उन्हें स्कूल भेजने में सक्षम हो सके। हालांकि जो लड़कियां स्कूल छोड़ देती है वो इस योजना से बाहर हो जाती है। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
- बेटी की शादी के लिए आवेदक के परिवार को सरकर द्वारा 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि भी दी जाती है।
- अगर किसी लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है तो ऐसे में उन्हे लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले 1 लाख रुपए नहीं दिये जाएंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ
- राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष बालिकाओं के जन्म के बाद उनके नाम पर 6000 रूपये का एक राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (NSC) खरीदती है। NSC की खरीद लगातार पाँच वर्षो तक जारी रहती है जब तक की कुल राशि 30,000 तक नहीं पहुँच जाती।
- जिसके बाद इस Ladli Laxmi Yojana 2020 के तहत समय-समय पर जिन बालिकाओं का पंजीकरण किया हुआ है उन्हे उम्र और शिक्षा के पड़ाव के अनुसार यह राशि दी जाती है।
- यदि बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं हुई है, तो उसे 21 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 1 लाख रु. की एकमुश्त राशि प्राप्त होती है।
MP लाड़ली लक्ष्मी योजना – किस्त भुगतान
- पहली किस्त : जब बालिका कक्षा 6वीं में प्रवेश लेगी तब 2,000 रूपये की राशि बैंक खाते में आएगी।
- दूसरी किस्त : इसके बाद जब कन्या 9वीं क्लास में प्रवेश करेगी 4 हजार रूपये ई-पेमेंट के माध्यम से दिये जाएंगे।
- तीसरी किस्त : कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रूपये
- चौथी किस्त : 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये की अन्य किस्त दी जाएगी।
- चौथी किस्त : 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये की अन्य किस्त दी जाएगी।
- पाँचवी किस्त : इस किस्त को प्राप्त करने के लिए बेटी का 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ 21 साल या इससे अधिक आयु का होना जरूरी है। इस किस्त की राशि 1,00,000 रूपये सरकार द्वारा निर्धारित की गई है।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना जरूरी दस्तावेज
- बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
- परिवार का रिहायसी या निवास प्रमाण पत्र
- बालिका और माता पिता की फोटो
- बैंक का अकाउंट नंबर
- बैंक खाते की पास बुक की कॉपी
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड या राशन कार्ड
लाड़ली लक्ष्मी योजना संपर्क / हेल्प लाइन नंबर
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र.
विजयाराजे वात्सल्य भवन,
प्लॉट नं 28 ए, अरेरा हिल्स,
भोपाल, मध्य प्रदेश 462011
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।