Two special trains will run from Bengaluru to Jammu and Guwahati between lockdown लॉकडाउन के बीच बेंगलुरु से जम्मू और गुवाहाटी के लिए चलेंगी 2 खास ट्रेनें

Two special trains will run from Bengaluru to Jammu and Guwahati between lockdown लॉकडाउन के बीच बेंगलुरु से जम्मू और गुवाहाटी के लिए चलेंगी 2 खास ट्रेनें

Two+special+trains
COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उत्तरी और पूर्वी सीमाओं की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  भारतीय सेना 2 विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है। दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से शुरू होंगी। 17 अप्रैल को शुरू होने वाली पहली ट्रेन अंबाला के रास्ते जम्मू पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को गुवाहाटी के लिए शुरू होगी।
[post_ads]
पूरे विश्व में कोरोना वायरस के हाहाकार को देखते हुए दुनिया के एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है। इसमें भारत भी शामिल है। ऐसे में सभी प्रकार के यातायात भी पूरी तरह ठप है। इस बीच सेना ने परिचालन जरूरतों को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, जिससे पिछले 12 घंटे में 447 केस और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 414 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 12380 मामलों में से 10477 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1488 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 187 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3398 हो गई है।

[post_ads_2]

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कुल 3398 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 2916 केस एक्टिव हैं और 295 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 187 लोगों की जान जा चुकी है।

Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे

*****
Share via
Copy link