(रजिस्ट्रेशन फॉर्म) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना शुरू- ऐसे करें आवेदन (Registration Form) Uttar Pradesh Shramik Bharan Nurture Scheme Start – Apply

(रजिस्ट्रेशन फॉर्म) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना शुरू- ऐसे करें आवेदन (Registration Form) Uttar Pradesh Shramik Bharan poshan Scheme Start – Apply 
Bharan+poshan+Scheme
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए “श्रमिक (मजदूर) भरण पोषण योजना” (Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana) की शुरुआत की। इस सरकारी स्कीम के तहत युपी प्रदेश के तकरीबन 35 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों के बैंक खातों में 1000 रुपये की पहली किस्त डीबीटी ( Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई।
आइये जाने की युपी श्रमिक भरण पोषण योजना 2020 क्या है? तथा इस योजना का लाभ राज्य के किन-किन मजदूर परिवारों को दिया जा रहा है , साथ ही जानेगे की इस योजना के लिए आप किस प्रकार अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड (पंजीकरण) करवा सकते है ।
[post_ads]

Apr 2, 2020: दैनिक श्रमिकों के भरण-पोषण की समस्या के दृष्टिगत उनकी सहायता के लिए निःशुल्क खाद्यान्न, उनके खातों में ₹1000 डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए ₹450 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है.
इसके अतिरिक्त समस्त जनपदों में काॅमन किचन्स के द्वारा फूड पैकेट्स के लिए प्रथम चरण में ₹115 करोड़ जारी किए गए हैं। धनराशि की कमी नहीं होगी, जिलाधिकारियों द्वारा पुनः धनराशि की मांग पर पुनः धनराशि भेजी जाएगी: ACS, राजस्व विभाग, श्रीमती रेणुका कुमार जी
दैनिक श्रमिकों के भरण-पोषण की समस्या के दृष्टिगत उनकी सहायता के लिए निःशुल्क खाद्यान्न, उनके खातों में ₹1000 डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए ₹450 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है: ACS, राजस्व विभाग, श्रीमती रेणुका कुमार जी
इसके अतिरिक्त समस्त जनपदों में काॅमन किचन्स के द्वारा फूड पैकेट्स के लिए प्रथम चरण में ₹115 करोड़ जारी किए गए हैं। धनराशि की कमी नहीं होगी, जिलाधिकारियों द्वारा पुनः धनराशि की मांग पर पुनः धनराशि भेजी जाएगी: ACS, राजस्व विभाग, श्रीमती रेणुका कुमार जी
जाने ! उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना क्या है ?
योजना के बारे में सक्षिप्त जानकारी
  • स्कीम का नाम :  श्रमिक भरण पोषण योजना
  • किसके द्वारा शुरू की गयी:   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
  • लॉन्च की तारीक:  21 मार्च 2020
  • लाभार्थी :  उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए
  • कुल लाभार्थियों की संख्या : 35 लाख
  • उद्देश्य: राज्य के मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
मजदूर भत्ता योजना का लाभ किसे दिया जाएगा
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 35 लाख मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब दिहाड़ी मजदूर और निर्माण श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा, इनमे उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख श्रमिकों तथा प्रदेश के अंदर 15 लाख घुमन्तू जैसे खोमचे वाले ,ठेला, रेहड़ी और रिक्शा चलाने वाले ,ई-रिक्शा चालक, पल्लेदारों, फेरी वाले और साप्ताहिक बाजार आदि का कार्य करने वालों को 1000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी।
UP Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana के लिए पात्रता
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • श्रम विभाग, ग्राम , नगर विकास में पंजीकृत होना चाहिए।
  • अगर आपके पास श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभाओं के तहत पंजीकृत नहीं है तो आपको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
[post_ads_2]

मजदूर भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए नगर निगम में जाकर आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है , इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगो को पंजीकृत करने के लिए नगर निगम ,नगर पालिका , नगर निकाय द्वारा उक्त प्रपत्र जारी किया गया है, इस प्रपत्र में उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जायेगी ,
स्थानीय निकाय क्षेत्र में दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के विषय में सूचना अपलोड करने हेतु प्रपत्र ।
Registration Form of UP Shramik Bharan Poshan Bhatta yojana
  •  ऐसे व्यक्तियों के विषय में भरा जाएगा जो श्रम विभाग मे अभी तक पंजीकृत नहीं है और ना ही वो मनरेगा कार्ड ( जॉब ) धारक है।
  • पटरी दुकानदार/ वेंडर / रिक्शा/ इक्का/ तांगा चालक, टेम्पो/ ऑटो/ ई रिक्शा चालक, दैनिक दिहाड़ी मजदूर/ मंडियो मे पल्लेदारी करने वाले / ठेलिया चलाने वाले, अन्य दैनिक कार्य करने वाले व्यक्ति आदि इस श्रेणी/वर्गों संबद्ध मे संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध उकतानुसार वंचित संकलित सूचनाए ऑनलाइन फीड करने के लिए प्रत्येक नगर निगम मे नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत मे अधिशासी अधिकारी उत्तरदाई होंगे।
  • उपयुक्त वंचित सूचनाएं अपलोड करने के लिए निर्देशक ,स्थानीय निकाय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जल्दी जारी कर ऑनलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर यूज़र आईडी एवं पासवर्ड जल्दी सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा ।जो नोडल अधिकारीगण को पासवर्ड उपलब्ध करायेगे ।
  • उपरोक्त कार्यवाही प्रत्येक दशा में आगामी 15 दिनों में पूर्ण की जानी है । अत: सूचनाओं का संकलन प्रत्येक दिन के आधार पर किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वरा जारी आदेश प्रपत्र
योजना फॉर्म और सरकारी आदेश प्रपत्र की प्रतिलिपी आप निचे दिए  बटन लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है .
Source:http://up.gov.in
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
Share via
Copy link