Rajasthan Ration Card new list 2020, list details, application status and how to get ration card राजस्थान राशन कार्ड नई लिस्ट 2020, सूची विवरण, आवेदन की स्थिति एवं राशन कार्ड कैसे बनवाये

Rajasthan Ration Card new list 2020, list details, application status and how to get ration card राजस्थान राशन कार्ड नई लिस्ट 2020, सूची विवरण, आवेदन की स्थिति एवं राशन कार्ड कैसे बनवाये

Rajasthan+Ration+Card

राशन कार्ड राजस्थान 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र


राजस्थान राशन कार्ड 2020 – खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान ने नये राशन कार्ड की सूची 2020 जिलानुसार एवं ग्राम पंचायत अनुसार जारी कर दी है। जिन लोगों ने राजस्थान में नये राशन कार्ड के लिए पंजीकरण किए थे, वे अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम – एनएफएसए (National Food Security Act) की पात्रता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा जिन भी नागरिकों का नाम राजस्थान राशन कार्ड की नई लिस्ट 2020 में नहीं आता है या वो नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो खाद्य विभाग राजस्थान के आधिकारिक food.raj.nic.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

[post_ads]

इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें 

  • राजस्थान नया राशन कार्ड 2020 लिस्ट ग्राम पंचायत / जिलानुसार
  • राशन कार्ड ऑनलाइन नाम खोजें व विवरण
  • राजस्थान राशन कार्ड 2020 आवेदन पत्र डाउनलोड
  • राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – जरूरी दस्तावेज
  • राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन – आवेदन की स्थिति
  • राशन कार्ड आवेदन से जुड़ी शर्तें व जरूरी बातें
  • राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर

राशन कार्ड सभी वर्गों के या फिर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, जिससे राज्य की अधिकांश सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा राशन कार्ड योजना के तहत लोग अपने आस-पास स्थित विभिन्न राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन जैसे की गेहूँ, चावल, मिट्टी का तेल, चीनी आदि खरीद सकते हैं।

राजस्थान सरकार ने Ration Card Beneficiary List 2020 में नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सूची को सार्वजनिक कर दिया है। जिसमें लोग आसानी से एपीएल (Above Poverty Line – APL) बीपीएल (Below Poverty Line – BPL) सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

राजस्थान नया राशन कार्ड 2020 लिस्ट ग्राम पंचायत / जिलानुसार

जिस भी आवेदनकर्ता ने नये राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन पत्र भरा था वे सभी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम ऑनलाइन राशन कार्ड सूची 2020 राजस्थान में खोज सकते हैं:

  • आवेदक को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत food.raj.nic.in आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • जिसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “राशन कार्ड रिपोर्ट” के सेक्शन में दिये गए “जिले वार राशन कार्ड विवरण” (District Wise Ration Card details) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद ग्राम पंचायत व जिलानुसार पूरी राजस्थान की राशन कार्ड की ऑनलाइन सूची खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आपको ‘Rural’ या ‘Urban’ के नीचे अपने जिले के अनुसार नंबर पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपने ‘Block’ का चयन करना है।
  • जैसे ही आप ‘Block’ पर क्लिक करोगे एक नया पेज जिसमें ‘Panchayat’ अनुसार डेटा आपको दिखाई देगा। इसमें से आपको अपने पंचायत पर क्लिक करना है।
  • पंचायत के नीचे दिये गए नंबरों पर क्लिक करने के बाद आपको फिर ‘Village’ पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद Fair price shop (FPS) and card wise ration count लिस्ट आपको दिखाई देगी जैसी नीचे इमेज में है ।
  • अगर आप राजस्थान शहरी राशन कार्ड की सूची देखना चाहते हैं तो बिलकुल ऐसे ही स्टेप्स को आपको फॉलो करना है बस ‘Rural’ की जगह आपको ‘Urban’ का चुनाव करना है।
  • FPS Name में किसी एक विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड की सूची 2019-20 (Ration Card List 2019-2020) खुल जाएगी यहाँ पर आपको अपने नाम का चयन करना है।
  • इस राशन कार्ड डेटा में आपको ‘Ration card number’, ‘Card type’, ‘Applicant name’, ‘Father name’, ‘Address’, ‘Number of family members’ की जानकारी मिल जाएगी।

राशन कार्ड ऑनलाइन नाम खोजें व विवरण

अगर किसी व्यक्ति को अपना नाम राजस्थान की नई राशन कार्ड लिस्ट में ढूंढने में परेशानी आती है तो वे अपना नाम या राशन कार्ड का विवरण सीधे तरीके से भी खोज सकता हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • पहले वाली खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट food.raj.nic.in पर जायें।
  • यहाँ पर ‘राशन कार्ड रिपोर्ट’ के सेक्शन में “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद राशन कार्ड ऑनलाइन नाम के विवरण का पेज खुल जाएगा। 
  • यहाँ पर आवेदक को राशन कार्ड न., जिला, नाम, माता का नाम, पिता का नाम, Spouse Name, पता, क्षेत्र प्रकार, ब्लॉक / नगरपालिका, पंचायत / वार्ड नंबर, गाँव का चयन करके नीचे दिये गए “खोजें” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपका नाम ऑनलाइन प्रदर्शित हो जाएगा।

राजस्थान राशन कार्ड 2020 आवेदन पत्र डाउनलोड


[post_ads_2]

राजस्थान में खाद्य विभाग के पोर्टल पर राशन कार्ड के लिए नए सिरे से आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं:

  • जिसके बाद Food Security Scheme (NFSA) for the New Ration Card 2020 पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इसके अलावा उम्मीदवार Ration Card Modification Form इस Ration Card Modification Form लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज़ होने जरूरी हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • गैस कनैक्शन
  • पुराना बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • यदि आप किरायेदार हैं तो किराया नामा का प्रमाण-पत्र

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन – आवेदन की स्थिति

आवेदक नीचे दिये लिंक के माध्यम से अपने द्वारा किए गए राशन कार्ड के आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस भी देख सकते हैं:

  • यहाँ पर आवेदक को ‘Ration Card Number’ या ‘Form Number’ डाल कर नीचे दिये गए “Check Status” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपका आवेदन किस चरण में सीएचएल रहा है इसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

राशन कार्ड आवेदन से जुड़ी शर्तें व जरूरी बातें

  • सभी आवेदक यह ध्यान रखें की आपको आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने के आवश्यकता नहीं है।
  • आपके द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के 15 दिन में आपका राशन कार्ड बन जाएगा पर कभी-कभी 1 महिनें का समय भी लग सकता हैं।
  • सभी आवेदकों को राशन कार्ड से अपना आधार कार्ड लिंक करना जरूरी है जो आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी कर सकते हैं।
  • अगर आप राजस्थान के स्थायी नागरिक हैं तभी आप राशन कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  • अगर किसी की शादी हुई है तो वह भी अपने लिए अलग से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • जिन भी नागरिकों के पास अस्थायी राशन कार्ड है वह भी पक्के राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline number
  • 0141-2227352 (Working Hours)

Source : http://food.raj.nic.in/


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
Share via
Copy link