- सबसे पहले अपने फोन के Google Play Store में जायें।
- यहाँ पर “Jharkhand Bazar” सर्च करना है।
- इस लिंक पर क्लिक करें :
- जिसके बाद कुछ इस तरह की स्क्रीन खुल जाएगी जैसी नीचे इमेज में दिखाई गयी है।
- जिसे आपको इन्स्टाल कर लेना है।
- एप को इन्स्टाल करने के बाद ओपन करें।
- जिसके बाद “Sign Up” के सेक्शन में जाएँ।
- अपना Sign Up टाइप “Merchant” चुने और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
- M-Pass बनाने के लिए “Add Delivery Boy” के बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद डिलीवरी स्टाफ की जानकारी जैसे की नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, उम्र और पता भरें।
बाजार मोबाइल App ग्राहक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले एप को खोलें।
- जिसके बाद “Sign Up” के सेक्शन में जाएँ।
- अपना Sign Up टाइप “ग्राहक / Buyer” चुने और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
- M-Pass बनाने के लिए “Get Me M-Pass” के बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद टाइम स्लॉट का चयन करें और ग्राहक M-Pass मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो जाएगा।
बाजार एंड्रॉयड मोबाइल ऐप विशेषताएँ
- एप में निबंधन या लॉग-इन के बाद यह उपभोक्ता के लोकेशन के दो किलोमीटर के दायरे में पडऩे वाली दुकानों की सूची, दुकानदार का नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएगा।
- झारखंड बाजार एप में दुकानदार द्वारा अपने आप को पंजीकृत करना होता है
- जिसके बाद उसकी दुकान एप के डेटाबेस के अंदर सेव हो जाती है।
- फिर कोई भी व्यक्ति जिसने इस बाजार एंड्रॉयड ऐप को इन्स्टाल किया हुआ है वह अपने आस-पास की दुकान को सर्च करता है।
- दुकानदार एप में 2 लोगों को और जोड़ सकता है।
- यह दो लोग डिलीवरी स्टाफ की तरह रजिस्टर्ड होंगे।
- समान डिलीवरी M-Pass भी Bazar Mobile App के माध्यम से ही बनाए जा सकते हैं।
- यह डिलीवरी स्टाफ M-Pass पास केवल 2 घंटे के लिए ही मान्य होंगे।
Bazar Mobile App में ग्राहक अपने घर से दुकान की दूरी भी देख सकते हैं। इस एप को National Informatics Centre Jharkhand द्वारा विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की गाड़ी ना रुके उसके लिए ऐसे कदम उठाना बहुत जरूरी हैं और हम राज्य में केंद्र के आदेश का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए वचन बद्ध है।
- ग्रीन / हरा M-Paas (2 घंटे का समय बचा है)
- पीला / येल्लो M-Paas (1 घंटा बचा है)
- लाल या रेड M-Paas (पास की वैधता खत्म)
सभी यूसर यह ध्यान रखें की अगर आप हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में रहते हैं या फिर सरकार ने आपके एरिया को क्वारंटाइन / Containment किया हुआ है तो उन क्षेत्रों में यह एप कार्य नहीं करेगा और ना ही किसी भी तरह के सामन की डिलीवरी दुकानदार द्वारा की जाएगी।