- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर मे जाना होगा।
- प्ले स्टोर मे जाने के बाद AAROGYA SETU इनस्टॉल करें।
- इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें।
- जिसके बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा। जहां पर आप को अपनी भाषा का चयन करना होगा।
- इसके बाद दिए गये निर्देश को ध्यान से पड़े।
- इसके बाद REGISTER NOW पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने फोन का BLUETOOTH और DEVICE LOCATION ओपन करने का PERMISSION देना होगा। इसके लिए I AGREE पर क्लिक करें।
- जिसके बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा। जहां पर आप को अपना MOBILE NUMBER दर्ज करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा।
- इसके बाद एक नया वेब पेज खुलेगा। जहां पर आप को अपनी PERSONAL DETAILS देनी होगी।
- इसके बाद ओके बटन पर क्लिक करें।
- अब आप APP पर देख सकते है कि आप सेफ है या नहीं।
अब आप COVID – 19 Helpcenters पर फोन कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस APP के द्वारा आप SELF ASSESSMENT TEST कर ये जान सकते हैं की आप सेफ है या नहीं। ऐप का डिज़ाइन सबसे पहले गोपनीयता सुनिश्चित करता है। ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किया गया है और डेटा चिकित्सा सम्बन्धी सुविधा की आवश्यकता पड़ने तक फोन पर सुरक्षित रहता है।
सरकार ने ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल एप लॉन्च किया है और इस एप को अब तक 30 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अगर आपने यह एप डाउनलोड कर रखी है तो कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आते ही यह आपको सूचित करेगी। उन्होंने कहा कि सबकी सेफ्टी से आपकी और आपकी सेफ्टी से सबकी सेफ्टी होगी।
[post_ads_2]
यदि कोई व्यक्ति इलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए रजिस्टर में शामिल होगा और एप पर भी इस सूचना को अपडेट किया जाएगा। इस एप से कोविड -19 संक्रमण के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति अथवा क्षेत्र को दूसरे लोगों अलग करने (क्वारंटाइन ) करने के लिए सरकार को समय पर कदम उठाने में मदद मिलेगी। सरकार ने कहा कि एप में उपयोगकर्ताओं की जानकारी किसी से साझा नहीं की जाएगी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
ऐप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर एकांतवास सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समय पर कदम उठाने में मदद करेगा।
Source : PIB