झारखण्ड की नयी और लेटेस्ट राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम चेक करने के लिए राशन कार्ड होल्डर अथवा आवेदक को झारखण्ड आहार पोर्टल पर जाना होगा जिसके बाद अपने जिले, ब्लॉक, पंचायत, डीलर और कार्ड टाइप का चुनाव करके पूरी लिस्ट देख सकता है। झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
- लाभार्थी अपना राशनकार्ड विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग या आहार aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जायें।
- जिसके बाद हैडर में दिये गए “कार्डधारक” के ऊपर कर्सर ले जायें और “राशनकार्ड विवरण” पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपको Jharkhand Ration Card Beneficiary List Name Search करने के लिए District, Block, Village or Dealer, Card Type का चयन करके नीचे दिये गए “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- सभी पूछी गई जानकारी सही से भरने के बाद अगर आपका नाम झारखंड राशन कार्ड लाभार्थी सूची 2020 में है तो आपका नाम नए पेज पर दिखने लगेगा।
- प्रदेश के एसईसीसी कार्ड होल्डर अपना नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन पूरे विवरण के साथ नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं:
- सबसे पहले आहार गवर्नमेंट पोर्टल aahar.jharkhand.gov.in पर जायें।
- जिसके बाद हैडर में दिये गए ‘कार्डधारक’ के सेक्शन में “अपना राशनकार्ड खोजें” के लिंक पर क्लिक करें।
- डाइरैक्ट लिंक : झारखण्ड राशन कार्ड नाम चेक ऑनलाइन स्टेटस | Find Your Ration Card Online SECC Card Holder Search
- ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद एसईसीसी राशन कार्ड होल्डर स्टेटस पेज खुल जाएगा
- यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके राशन कार्ड विवरण से जुड़ी हुई जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- आवेदनकर्ता के पास वोटर ID कार्ड / मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए।
- परिवार के मुखिया के नाम से बिजली का बिल होना चाहिए।
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- परिवार के सभी सदस्यों की आय का विवरण होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए एलपीजी कनेक्शन का नंबर भी होना अनिवार्य है।