CBSE 10th 12th Results 2020: सीबीएसई को लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस का इंतजार CBSE 10th 12th Results 2020: CBSE awaits new lockdown guidelines
सीबीएसई बोर्ड भी लॉकडाउन को लेकर 15 अप्रैल को जारी होने वाली सरकार की गाइडलाइंस का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इन गाइडलाइंस में इस बात का जिक्र होगा कि 20 अप्रैल के बाद किन-किन बातों में मामूली छूट दी जा सकती है। सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा खत्म हो चुकी है और 12वीं के अधिकांश पेपर हो चुके हैं। ऐसे में सीबीएसई जल्दी से जल्दी आंसर-शीट चेकिंग का काम शुरू करना चाहता है ताकि वह रिजल्ट जल्दी से जल्दी जारी कर सके। सीबीएसई का मूल्यांकन कार्य काफी हद तक सरकार की लॉकडाउन छूट से जुड़ी गाइडलाइंस पर निर्भर करेगा क्योंकि इस दौरान उसे आंसर-शीट इधर से उधर ले जानी होगी।
[post_ads]
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘लॉकडाउन खत्म होते ही 12वीं के स्थगित हुए मुख्य पेपरों का आयोजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस बीच हम मूल्यांकन का काम भी शुरू करना चाहेंगे। 10वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। 12वीं के कुछ पेपर रहते हैं। हमें गाइडलाइंस का इंतजार है। अगर हमें आंसर-शीट इधर से उधर ले जाने की छूट मिली तो हमारा काम आसान हो जाएगा।’
अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर पेपरों का आयोजन नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में असेसमेंट के आधार पर मार्किंग पर विचार किया जा सकता है। हालांकि इस ऑप्शन को तरजीह नहीं दी जाएगी। हमारी कोशिश परीक्षा कराए जाने की होगी। इस संबंध में जल्द ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से विचार विमर्श किया जाएगा।
[post_ads_2]
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘हम गाइडलाइन्स का इंतजार कर रहे हैं। इस वक्त हम और कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम जो भी फैसला लेंगे, वह छात्रों के हित में होगा।’
CISC बोर्ड ने कहा कि उनके 12वीं (ISC) के आठ और 10वीं (ICSE) के छह पेपर रहते हैं। हमारे पास प्लान तैयार है। लेकिन जब सरकार लॉकडाउन हटाएगी, हम तभी उसे प्रैक्टिस में ला सकते हैं।
Source : https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****