एप्प का नाम | छत्तीसगढ़ कवच मोबाइल एप्प |
लांच की तारीख | 28 अप्रैल, 2020 |
लांच की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक |
छत्तीसगढ़ कवच मोबाइल एप्प की विशेषताएं एवं लाभ (Chhattisgarh Kavach Mobile App Features and Benefits)
[post_ads]
- एप्प लांच का उद्देश्य :- इस मोबाइल के लांच का सबसे बड़ा उद्देश्य हैं राज्य के लोगों को सभी जानकारी तुरंत पहुंचाते हुए उन्हें किसी भी परेशानी से बचाने के लिए उनका कवच बनना।
- एप्प में दी जाने वाली सुविधाएँ :- इस मोबाइल एप्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक होम डिलीवरी, आवश्यकता में कहीं बाहर जाने के लिए ई – पास, फेक न्यूज़ की जानकारी, सरकार द्वारा दी जा रही आवश्यकताओं की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस एप्प में भीड़ वाली जगह की सूचना, सरकारी परामर्श और निर्देशों आदि के बारे में भी जान सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर से संबंधित जानकारी :- यदि किसी व्यक्ति पर नॉवेल कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वे 104 पर कॉल करके अपने निकटतम अस्पताल या डॉक्टर के पास जा सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी भी इस एप्प में दी गई है।
- कोरोना वायरस की अपडेट :- इस एप्प के माध्यम से छत्तीसगढ़, भारत और यहाँ तक कि दुनिया के कॉविड – 19 के वास्तविक आंकड़े की भी जानकारी लोग देख सकते हैं।
- कोरोना के लक्षणों की जाँच :- इस एप्प में कोरोना के लक्षणों और तुरंत खुद की स्क्रीनिंग करने की सुविधा भी दी गई है।
- अन्य सुविधा :- इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नागरिक कोरोना जागरूकता, यात्रा निर्देश, रोकथाम के लिए उत्पाद, छत्तीसगढ़ के कोरोना अस्पताल और कुछ सवालों के जवाब आदि भी प्राप्त कर सकते हैं।
- भाषा :- यह एप्प हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में स्वास्थ्य एवं फिटनेस श्रेणी में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह एप्प छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक प्रमोशन सोसायटी द्वारा विकसित किया गया है, और यह पूरी तरह से मुफ्त है.
छत्तीसगढ़ कवच मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Chhattisgarh Kavach Mobile App Download Process)
[post_ads_2]
- छत्तीसगढ़ कवच मोबाइल एप्प को एंड्राइड स्मार्ट फोन यूजर गूगल प्ले स्टोर एप्प से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए हम यहां आपको डायरेक्ट लिंक प्रदान करने जा रहे हैं, जिस पर क्लिक करके आप इसे सीधे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसे डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर लीजिये. यह एप्प 4 एमबी की साइज़ में, 1.10.0 के वर्तमान वर्शन में उपलब्ध है।
- इसके अलावा जो व्यक्ति आई फ़ोन यूजर है उन्हें अपने फोन में एप्पल एप्प स्टोर से इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए डायरेक्ट लिंक है. इस पर क्लिक करके आई फोन यूजर इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।
- यह एप्प आईओएस 0 वर्शन में उपलब्ध हैं, साथ ही यह आई फोन, आईपैड और आईपोड टच के साथ भी संगत है.