लॉकडाउन में मोदी सरकार की ये 3 स्कीम, जीवनभर नहीं रहेगी टेंशन These 3 schemes of Modi government in lockdown, tension will not last a lifetime

लॉकडाउन में  मोदी सरकार की ये 3 स्कीम, जीवनभर नहीं रहेगी टेंशन These 3 schemes of Modi government in lockdown, tension will not last a lifetime
 3 schemes+of+Modi
लॉकडाउन (Lockdown) में एक ओर सभी कारोबार बंद पड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर ग्राहकों को अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है. अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं तो बिल्कुल भी टेंशन न लें. इस सयय में आप सरकार की स्कीम में पैसा लगाकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. आज हम आपको मोदी सरकार (Modi government) की कुछ स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाने से आप अपने भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं-
1.अटल पेंशन योजना
सरकार की ये स्कीम में काफी फायदेमंद है. अटल पेंशन योजना (APY) में पैसा लगाकर आप अपने बुढ़ापे के लिए एक निश्चित पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तय की गई है. वहीं, जब आपकी आयु 60 साल हो जाएगी तो सरकार की ओर से एक निश्चित पेंशन की राशि हर महीने आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी. अगर किसी मृत्‍यु हो जाती है तो आपके सहयोगी को आजीवन पेंशन मिलती रहेगा. अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) के तहत कम से कम 1,000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मासिक पेंशन मिल सकता है. 60 साल की उम्र से आपको APY के तहत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
[post_ads]
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक http://www.dif.mp.gov.in/FI_Plan_MP/APY/APYSchemeHindi.pdf पर जा  सकते हैं.
2.जीवन ज्योति बीमा योजना 
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं. अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है.
[post_ads_2]

3.सुरक्षा बीमा योजना 
PMSBY योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपए मात्र है. PMSBY (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उन्‍हें ही मिलेगा जिनकी 18-70 साल के बीच में है. PMSBY पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है. 
इन दोनों स्‍कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://jansuraksha.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री – 1800-180-1111 / 1800-110-001 नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है.
Source : https://www.zeebiz.com


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
Share via
Copy link