Measures to be taken to prevent novel corona virus नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
19-मार्च-2020 16:17 IST
नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कालेजों को 5 मार्च 2020 से 14 मार्च 2020 तक समय समय पर बचाव के उपायों पर परामर्श जारी करता रहा है।
इसी क्रम में यूजीसी की ओर से 18 मार्च को एक परामर्श जारी किया गया है। यह परामर्श मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव की ओर से जारी किया गया है। इसमें देश के सभी शिक्षण संस्थानों से कहा गया है कि वे कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पर्याप्त बचाव के उपाय करें। शिक्षण संस्थानों से निम्नलिखित एहतियात उपाय करने को कहा गया है :
- सभी विश्वविद्यालयों वे अपने यहां चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दें और इनकी तिथि 31 मार्च 2020 के बाद फिर से निर्धारित करें।
- सभी मूल्यांकन प्रक्रियाएं भी स्थगित की जाएं और उनकी आगे की तिथि 31 मार्च 2020 के बाद तय की जाए।
- सभी शिक्षण संस्थान अपने छात्रों और शिक्षकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से संपर्क बनाए रखें और उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में समुचित जानकारी देते रहें, ताकि शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों में किसी तरह घबराहट न हो।
- सभी शिक्षण संस्थान हेल्पलाइन नम्बर और ईमेल पते अपने छात्रों को उपलब्ध कराएं, ताकि वे इस पर संपर्क कर अपने प्रश्नों के जवाब पा सकें। All Educational
[post_ads_2]
सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि वे छात्रों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सलाह दें कि वे घबराए नहीं और कोरोना से निपटने के लिए सभी निवारक और एहतियाती उपाय करें।.
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे