DBT AGRICULTURE INDIA
भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन dbt agriculture department के देखरेख में किया जाता है ।
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । dbt agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं । हर राज्य के लिए dbt agriculture portal के द्वारा farmer registration किए जा सकते हैं ।
बिहार के किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए dbt agriculture Bihar की शुरुआत की गई और इसके तहत dbt agriculture portal Bihar , dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया ।
- कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
- पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
- डीजल अनुदान खरीफ
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- कृषि यंत्रीकरण योजना
- बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
- बीज अनुदान योजना आवेदन
- Application status and application print
- विवरण संशोधन
- डैशबोर्ड
- उपयोग पुस्तिका
- संपर्क करें
- विभागीय लॉगइन (जो dbt agriculture Bihar के अधिकारियों के लिए बनाई गई है )
बिहार के किसान अपना farmer registration dbt agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं ।
जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन (farmer registration) करवाने जाएं अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है )
- बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि । (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है ) । पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।
- सबसे पहले dbt agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाइट । dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें ।
- पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जाएगा ध्यान दें अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है । (बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं)
- अभी आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं ।
- DEMOGRAPHIC + OTP
- DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
- IRIS (working)
- पहले ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा ।
- authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगी उस बॉक्स में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण (farmer registration) के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- जैसे ही आप किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होती है ।
- इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही से भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है । फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ।
- जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(farmer registration number) आ जाता है इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(farmer registration number) है ।
नोट :- अब आपका आवेदन agriculture department India के तहत dbt agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।
यह डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculturebihar.gov.in पर मौजूद दूसरा ऑप्शन है जहां से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
- कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
- पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
- डीजल अनुदान खरीफ
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- कृषि यंत्रीकरण योजना
- बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
- बीज अनुदान योजना आवेदन
इस ऑप्शन के अंतर्गत आप ऊपर लिखित 10 योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं तथा उनकी स्थिति को चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने आवेदन को प्रिंट भी कर सकते हैं ।
- input subsidy Yojana print
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)
- पीएम किसान भुगतान की स्थिति
- PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
- PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी
- डीजल अनुदान (खरीफ)
- डीजल खरीफ
- डीजल अनुदान ( रबी)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
- डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें
इस विकल्प के माध्यम से आप विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण) और पीएम किसान में त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।
- DBT AGRICULTURE DASHBOARD / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।
- अनुदान डैशबोर्ड
- ई कैश लेनदेन
- योजना डैशबोर्ड
यह विकल्प काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विकल्प के तहत आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी योजना के ऊपर साधारण तौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं । तो किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले या इन योजना का लाभ लेने से पहले एक बार आप dbt agriculture Bihar के उपयोगी पुस्तक का वाले ऑप्शन को जरुर चेक कर लें ।
इस ऑप्शन की बदौलत आपको योजना का लाभ लेने में काफी आसानी हो जाएगी । आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ संपर्क करें कि लिंक दिए जाते हैं जिसके तहत आपको जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
- dbt agriculture संपर्क करें के तहत आप आधार लिंक बैंक अकाउंट की जांच कर सकते हैं ,साथ ही आप सीएससी केंद्र जो भी आपके नजदीक में मौजूद है उसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तो और आप सहज केंद्र को भी ढूंढ सकते हैं ।
यह ऑप्शन dbt agriculture Bihar के तहत बनाए गए dbt agriculture department के लिए है ,यह विकल्प डिपार्टमेंट के काम आता है वहां से dbt agriculture department login कर योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।
IS THERE ANY OTHER MODE OF APPLICATION AVAILABLE ? , क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा विकल्प मौजूद है ?
- नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि ऑनलाइन पंजीकरण का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर(farmer registration dbt agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं ।
- बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।
- नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।↗
- ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- हां ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।