Online Farmer Registration DBT Agriculture Portal Bihar अब बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन करना हुआ ओर भी आसान।

Online Farmer Registration DBT Agriculture Portal Bihar  अब बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन करना हुआ ओर भी आसान। 
अगर आप किसानी करते हैं तो सरकार के द्वारा dbt agriculture department के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए dbt agriculture portal विकसित किया गया है । जिसके तहत किसानों को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं और यहां से किसान पंजीकरण(farmer registration) भी किया जाता है ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको dbt agriculture department के द्वारा शुरू किए गए dbt agriculture scheme से संबंधित सभी जानकारी देंगे ।
DBT+Agriculture+Portal

DBT AGRICULTURE INDIA


भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन dbt agriculture department के देखरेख में किया जाता है ।
dbt agriculture department का मुख्य तौर पर किसानों को पैसे भेजने का ही काम होता है । dbt agriculture department के तहत dbt agriculture portal बनाए गए हैं । जहां से किसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है ।
यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन dbt agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग dbt agriculture portal बनाए गए हैं । अलग अलग राज्य के द्वारा dbt agriculture portal पर उन राज्य के किसानों का रजिस्ट्रेशन(farmer registration) कराया जाता है और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की लाभ दी जाती है ।
DBT AGRICULTURE /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । dbt agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं ।  हर राज्य के लिए dbt agriculture portal के द्वारा farmer registration किए जा सकते हैं ।
DBT AGRICULTURE PORTAL BIHAR /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ,कृषि विभाग, बिहार सरकार

बिहार के किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए dbt agriculture Bihar की शुरुआत की गई और इसके तहत dbt agriculture portal Bihar , dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया ।
DBTAGRICULTURE.BIHAR.GOV.IN से किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ।
 राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निम्नलिखित है ।
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  • पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  • पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • कृषि यंत्रीकरण योजना
  • बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  • बीज अनुदान योजना आवेदन
नोट :- ऊपर में हमने आपको लगभग 10 योजना की जानकारी दी है । इन 10 योजनाओं के तहत बिहार के किसान dbt agriculture Bihar के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
हमने आपको ऊपर dbt Bihar की जानकारी दी है । आपके राज्य के हिसाब से योजना थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती हैं आप अपने राज्य के dbt agriculture portal पर जाकर चेक कर लें कि राज्य सरकार के द्वारा आपके लिए कौन-कौन सी योजना चलाई गई है ।
  • Application status and application print
  • विवरण संशोधन
  • डैशबोर्ड
  • उपयोग पुस्तिका
  • संपर्क करें
  • विभागीय लॉगइन (जो dbt agriculture Bihar के अधिकारियों के लिए बनाई गई है )
अब हम विस्तार में जानेंगे dbt agriculture Bihar gov in पर मौजूद हर एक ऑप्शन और उसके प्रयोग के बारे में हम यह भी जानेंगे कि आप dbt agriculture Bihar के तहत किस प्रकार से farmer registration कर सकते हैं ।
बिहार किसान पंजीकरण /FARMER REGISTRATION /DBT AGRICULTURE REGISTRATION BIHAR

बिहार के किसान अपना farmer registration dbt agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं ।
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/REQUIRED DOCUMENT FOR FARMER REGISTRATION

जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन (farmer registration) करवाने जाएं अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है )
  • बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि । (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
FARMER REGISTRATION DBT AGRICULTURE /किसान पंजीकरण बिहार ।

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है ) । पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।
ONLINE FARMER REGISTRATION DBT AGRICULTURE /बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन 
  • सबसे पहले dbt agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाइट । dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं 
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें ।
  • पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जाएगा ध्यान दें अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है । (बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं)
  • अभी आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं ।
  1. DEMOGRAPHIC + OTP
  2. DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
  3. IRIS (working)
नोट:- यहां पर आप पहले ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि यह सबसे आसान है इस ऑप्शन के तहत आपको बस अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है ।

  • पहले ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा । 
  • authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगी उस बॉक्स में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण (farmer registration) के ऑप्शन का चयन करना होगा । 
  • जैसे ही आप किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होती है । 
  • इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही से भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है । फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ।
  • जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(farmer registration number) आ जाता है इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(farmer registration number) है ।

नोट :- अब आपका आवेदन agriculture department India के तहत dbt agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।

ध्यान रखें बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान यानी registered farmer को ही दिया जाता है । इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है ।
AGRICULTURE DEPARTMENT APPLY ONLINE /डीबीटी एग्रीकल्चर ऑनलाइन आवेदन करें

यह डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculturebihar.gov.in पर मौजूद दूसरा ऑप्शन है जहां से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
इस ऑप्शन के तहत आप निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  • पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  • पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • कृषि यंत्रीकरण योजना
  • बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  • बीज अनुदान योजना आवेदन
DBT AGRICULTURE APPLICATION STATUS AND APPLICATION PRINT / डीबीटी एग्रीकल्चर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट

इस ऑप्शन के अंतर्गत आप ऊपर लिखित 10 योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं तथा उनकी स्थिति को चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने आवेदन को प्रिंट भी कर सकते हैं ।
डीबीटी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन स्टेटस के अंतर्गत आप निम्नलिखित योजनाओं के लिए आवेदन की स्थिति और आवेदन प्रिंट कर सकते हैं ।
  • input subsidy Yojana print
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)
  • पीएम किसान भुगतान की स्थिति
  • PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
  • PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
  • सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी
  • डीजल अनुदान (खरीफ)
  • डीजल खरीफ
  • डीजल अनुदान ( रबी)
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
  • सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
  • डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें
DBT AGRICULTURE BIHAR CORRECTION /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार विवरण संशोधन

इस विकल्प के माध्यम से आप विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण) और पीएम किसान में त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।
  • DBT AGRICULTURE DASHBOARD / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।
इस विकल्प के तहत आप निम्नलिखित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • अनुदान डैशबोर्ड
  • ई कैश लेनदेन
  • योजना डैशबोर्ड
डीबीटी एग्रीकल्चर उपयोगी पुस्तिका

यह विकल्प काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विकल्प के तहत आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी योजना के ऊपर साधारण तौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं । तो किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले या इन योजना का लाभ लेने से पहले एक बार आप dbt agriculture Bihar के उपयोगी पुस्तक का वाले ऑप्शन को जरुर चेक कर लें ।
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार संपर्क करें /DBT AGRICULTURE BIHAR CONTACT

इस ऑप्शन की बदौलत आपको योजना का लाभ लेने में काफी आसानी हो जाएगी । आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ संपर्क करें कि लिंक दिए जाते हैं जिसके तहत आपको जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
  • dbt agriculture संपर्क करें के तहत आप आधार लिंक बैंक अकाउंट की जांच कर सकते हैं ,साथ ही आप सीएससी केंद्र जो भी आपके नजदीक में मौजूद है उसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तो और आप सहज केंद्र को भी ढूंढ सकते हैं ।
DBT AGRICULTURE DEPARTMENT LOGIN /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार डिपार्टमेंट लॉगइन

यह ऑप्शन dbt agriculture Bihar के तहत बनाए गए dbt agriculture department के लिए है ,यह विकल्प डिपार्टमेंट के काम आता है वहां से dbt agriculture department login कर योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।
DBT AGRICULTURE के तहत सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उनके उत्तर ।


IS THERE ANY OTHER MODE OF APPLICATION AVAILABLE ? , क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा विकल्प मौजूद है ?
  • नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि ऑनलाइन पंजीकरण का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर(farmer registration dbt agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं ।
  • बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।
HOW CAN APPLY FOR PM KISAN SCHEME ?,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
WHAT IS THE DEADLINE OF THE SUBMISSION OF THE ONLINE APPLICATION FOR PM KISAN YOJANA ? ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।
IS THERE ANY CHARGE APPLICABLE FOR APPLYING FOR A CSC/SAHAJ CENTRE ? ,क्या सहज और सीएससी सेंटर लेने के लिए कोई चार्ज है ?
  • नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।↗
WHAT ARE CSC AND SERVICE CENTRES ?, सीएससी और सहज जन सेवा केंद्र क्या होते हैं ?
  • सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।↗
HOW CAN I GET INFORMATION ABOUT THE NEAREST CSC OR SAHAJ CENTRES ? , मैं अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?
  • ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
IS AADHAAR CARD MANDATORY FOR PM KISAN SAMMAN NIDHI APPLICATION ? क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है ?
  • हां ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
Source https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

*****
Share via
Copy link