Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Chhattisgarh मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़

Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Chhattisgarh मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ 
आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी “मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना” की जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2008 से प्रदेश में दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना चला रखी है। जैसा की आप सभी जानते हैं दिल की बीमारी का इलाज कराने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च होता है। इसी वजह से इस सरकारी योजना को राज्य में शुरू किया गया था। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना में बच्चे के जन्म से लेकर 15 साल तक के होने तक दिल की बीमारी में पूरे उपचार का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
Bal+Hriday+Suraksha+Yojana
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के लाभ व सहायता राशि
  • छत्तीसगढ़ बाल हृदय सुरक्षा योजना के जरूरी दस्तावेज व शर्तें
  • सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत बीमारियों की सूची
  • सीजी सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना के लिए आवेदन फॉर्म
  • Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Helpline & Guideline
इस समय छोटे-छोटे बच्चों में भी दिल की बीमारी लगना शुरू हो रही है। जिसके चलते लाखों बच्चों की जान हर साल चली जाती है। ऐसे में जो गरीब परिवार हैं उनको अपने बच्चे के हृदय रोग का उपचार कराने के लिए बहुत पैसों की दिक्कतों के साथ-साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। सीजी बाल हृदय सुरक्षा योजना में सरकार ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के लिए सरकार समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है। अभी तक हजारों बच्चों को इस योजना के तहत प्रदेश की सरकार उपचार उपलब्ध करा चुकी है। 
मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के लाभ व सहायता राशि
Benefits & Assistance Amount of Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana – राज्य की इस सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना में लाभ व सहायता राशि दिल की बीमारी या हृदय रोग के प्रकार के अनुसार अलग-अलग वर्गीकृत की गई है। जो आप नीचे देख सकते हैं:
  • हृदय की सामान्य सर्जरी के लिए 1.30 लाख रुपये की मदद दी जाती है।
  • जटिल सर्जरी के लिए 1.5 लाख रुपये दिए जाते हैं।
  • वॉल्व रिप्लेसमेंट की स्थिति में 1.80 लाख रुपये की मदद दी जाती है।
  • इसके अलावा अगर दिल का स्टेंट बदलवाने के लिए 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • यह वित्तीय सहायता राशि मरीज के बैंक अकाउंट में ना भेजकर हॉस्पिटल के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • इसके साथ ही इलाज पूरा होने के बाद, मरीज और उसके परिवार को घर तक पहुंचाने के लिए भी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
  • इसके बाद, हॉस्पिटल के डॉक्टर या स्टाफ मरीज के घर पर उसको समय-समय पर चेक करने भी जाएंगे।
  • इस तरह की योजना देश में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी चल रही है। वहाँ पर भी बाल हृदय रोग का उपचार करवाने के लिए सरकार पूरी सहायता करती है। आज कल के समय में बच्चों को जन्म से ही दिल की बीमारियाँ लग रही हैं। ऐसे में सरकार द्वारा इस तरह की योजनाओं की आवश्यकता भी है। जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके।

छत्तीसगढ़ बाल हृदय सुरक्षा योजना के जरूरी दस्तावेज व शर्तें

Required Documents & Conditions of Chhattisgarh Bal Hriday Suraksha Yojana – इस मुफ्त चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित कागजात होने आवश्यक है। इसके साथ ही आपको नीचे बताई गई शर्तों का पालन भी करना होगा:
  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी हो और उसका प्रमाण-पत्र।
  • इस योजना का लाभ केवल 15 वर्ष तक के बच्चे को ही मिलेगा।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही राशन कार्ड की एक कॉपी भी होनी चाहिए।

नोट – अगर आवेदक के पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो उसे एसडीएम से आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने होंगे। इसके अलावा इस योजना में कौन-कौन से अस्पताल आते हैं। उनकी सूची आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत बीमारियों की सूची
  • वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (Ventricular Septal Defect)
  • एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (Atrial Septal Defect)
  • टेट्रा लॉजी ऑफ फैलोट (Tertaralogy of Fallot)
  • पेटेंट डक्टस आट्रियोसस (Patent Ductus Artriosus)
  • पलमोनरी एस्टेनोसिस (Palmonary Stenosis)
  • कोऑर्कटेशन ऑफ ऑरटा (Coarctation of Aorta)
  • विथ वाल्वुलर डिसीज (RHD with Valvular Disease)

सीजी सीएम बाल हृदय सुरक्षा योजना के लिए आवेदन फॉर्म

CG CM Bal Hriday Suraksha Yojana Application Form – दिल की सुरक्षा के लिए चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए आप छत्तीसगढ़ सरकार के नवजीवन पोर्टल http://navjeevan.cg.nic.in/baalhriday पर जा सकते हैं।
  • वेब होम पेज में पहुंचने के बाद, आपको “आवेदन फॉर्म डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद, फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा राज्य नोडल अधिकारी के पास जमा कराया जा सकता है।
  • इसके अलावा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है।
  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको प्रार्थी क्रमांक या प्रार्थी का नाम के साथ विकासखंड चुन कर अपने आवेदन की ऑनलाइन स्थिति देख सकते हैं।

Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Helpline & Guideline-

बालह्रदय सुरक्षा योजना (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें): पुराना नार्सेस छात्रावास प्रथमतल, डी.के.एस.परिसर, छत्तीसगढ़ रायपुर
  • हेल्पलाइन नंबर: (0771) 2235-616 / 4026-201
  • डाउनलोड मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना दिशा-निर्देश

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे !


*****
Share via
Copy link