Bihar Kushal Yuva Program – Online Apply बिहार कुशल युवा प्रोग्राम – ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Kushal Yuva Program – Online Apply बिहार कुशल युवा प्रोग्राम – ऑनलाइन आवेदन करें

भारत में युवाओं में रोजगार की समस्या बहुत ज्यादा है और भारत के सबसे ज्यादा बेरोजगार राज्यों में बिहार का नाम भी शामिल हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो बिहार या अन्य किसी भी राज्य में अधिकांश बेरोजगार केवल इसी कारण होते हैं क्यूंकि उनके पास स्किल्स नहीं होती और उनकी स्किल्स डेवलप करने के लिए ही बिहार में “बिहार कुशल युवा प्रोग्राम” को शुरू किया गया हैं।

Bihar+kushal+yuva+program

इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 

  • कुशल युवा प्रोग्राम बिहार। Kushal Yuva Program (KYP)
  • बिहार कुशल युवा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन । KYP Bihar Apply, Application Form 2019-20
  • Bihar Kushal Yuva Program Course List

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से कौन लाभान्वित हो सकता है?

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी का बिहार का होना जरूरी हैं। 
  • इस योजना का लाभ वही प्रार्थी उठा सकते हैं जो कि कम से कम 10वीं या 12वीं पास हो। 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए उम्र सीमा :-

  • सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 15 से 25 साल रखी गई हैं। 
  • एससी एसटी वर्ग के लिए उम्र सीमा 15 से 30 साल रखी गयी हैं।
  • ओबीसी के लिए यह सीमा 15 से 28 साल रखी गई हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत विशेष तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए भी सोचा गया है, उनके लिए इस योजना में उम्र 15 से 30 साल रखी गई हैं।

बिहार कुशल युवा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन । KYP Bihar Apply, Application Form 2019-20

इस योजना के तहत दो कक्षाओं का मानक रखा गया है, दसवीं और बारहवीं इन दोनों कक्षाओं के हिसाब से आवेदन करने वाले को अलग अलग आवेदन करना होगा। 
10th वाले कैसे आवेदन करें :-
  • फॉर्म डाउनलोड करें। 
  • स्टेप वन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके योजना का फॉर्म डाउनलोड कर ले। 
  •  फॉर्म भर दें| फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी अटैच करके बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के सेंटर में जाकर जमा करा दें। 

12th वाले कैसे आवेदन करें :-

  • फॉर्म डाउनलोड करें। 
  • स्टेप वन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लें। 
  • फॉर्म भर दें। 
  • फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी अटैच करके बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के सेंटर में जाकर जमा करा दें। 

नोट :- यह फॉर्म सेंटर में जाकर भी प्राप्त किया जा सकता हैं। 

Bihar Kushal Yuva Program Course List
  • KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills (80 hrs)
  • KYP Course 2: IT Literacy Skills (120 hrs, Hindi and English Medium)
  • KYP Course 3: Soft Skills and Life Skills for Workplace Readiness (40 hrs, Hindi and English Medium)

नोट :- कोर्स के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप यहाँ पर विजिट कर सकते हैं|

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना की फीस क्या है?
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम एक बहुत बड़ी योजना है जिसके तहत बिहार के बहुत से युवा आवेदन करने वाले हैं| हालांकि उन सभी के आवेदन जरूरी हैं और ताकि कोई यूहीं आवेदन ना करे इस लिए बिहार सरकार ने इस योजना के लिए रिफान्डेबल फीस रखी है 1,000 रुपये। योजना का हिस्सा बनने वाले युवा को यह फीस, कोर्स पूरा करने के बाद लौटा दी जाएगी| ऐसा करने के लिए बिहार सरकार ने योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ताओं का अकाउंट नंबर भी मांगा हैं। 
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का हिस्सा बनने के लिए वांछित डॉक्युमेंट (Required Documents) :-
  • आधार कार्ड।
  • 10वीं या 12वीं, जिस भी कक्षा से आप अप्लाई कर रहे हैं उसका ओरिजनल सर्टिफिकेट।
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली के बिल अथवा राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता हैं। 
  • इस योजना का हिस्सा बनने के लिए बैंक में आपका खाता होना बहुत जरूरी है, ना हो तो खुलवा लें और बैंक खाते की जानकारी भी दें। 

बिहार कुशल योजना प्रोग्राम क्या है?

युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी या KYP) शुरू किया है. यह बिहार सरकार के स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है.
इस प्रोग्राम के तहत कराये जाने वाले कुछ सर्टिफिकेट कोर्स के नाम बताएं
  • BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology), BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills), BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)

कुशल युवा प्रोग्राम 2019 ऑनलाइन आवेदन पत्र

नितीश सरकार के इस कुशल युवा अभियान के तहत ऑनलाइन पंजीकरण (Kushal Yuva Program Bihar Online Registration Form) करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के आधिकारिक www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पोर्टल पर “New Applicant Registration” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर आपको पूछी गई जानकारी भरनी है।
  • अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको लॉगिन करना है जिसके बाद मुख्यमंत्री कुशल युवा प्रोग्राम के लिए पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • जहां पर आपको किस जिलें में इसके तहत आवेदन करना है उसकी जानकरी भर कर आगे बढ़ना है और अपना कुशल युवा अभियान के तहत ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।

कुशल युवा प्रोग्राम की हेल्पलाइन क्या है ?
  • किसी भी प्रश्न के लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 18001236525 डायल करें
*****
Share via
Copy link