- खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का उद्देश्य खाद्य व्यवसाय संचालकों (Food Business Operators – FBO) को प्रेरित करना, और उन्हे खाद्य कारोबार में खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra)द्वारा जानकारी प्रदान करना होगा।
- इस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा मित्र Food Business Operators को खाद्य स्वच्छता को कैसे बनाये रखे यह भी बतायेंगे।
- food safety mitra scheme में, खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra) खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) से प्रमाणित पेशेवर प्रशिक्षित व्यक्ति होंगे।
- खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra) खाद्य व्यवसाय संचालकों को उनके बिज़नस को कैसे बढाये इसमे सहयता करेंगे।
- खाद्य सुरक्षा मित्र को तिन भागो में रखा जायेगा
- डिजिटल मित्र (Digital Mitra)
- ट्रेनर मित्र (Trainer Mitra)
- स्वच्छता मित्र (Hygiene Mitra)
- food safety mitra का मुख्या काम एफबीओ को लाइसेंस, पंजीकरण, स्वच्छता रेटिंग और प्रशिक्षण जैसी सेवाएं प्रदान करना होगा।
डिजिटल मित्र (Digital Mitra) के लिए योग्यता
- डिजिटल मित्र की उम्र 21 से 60 वर्ष की हो।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखता हो।
- कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के कामकाजी ज्ञान के लिए पात्र हैं।
ट्रेनर मित्र (Trainer Mitra) के लिए योग्यता :
- 21 से 60 वर्ष के बीच का उम्मीदवार हो।
- जिनके पास कैटरिंग टेक्नोलॉजी ,होटल मैनेजमेंट ,फूड / डेयरी / फिशरीज / ऑयल टेक्नोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी तथा एग्रीकल्चरल साइंसेज / वेटरनरी साइंसेस I बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री हैं। वे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
PM food safety mitra scheme online apply
- सर्वप्रथम आवेदक के खाद्य सुरक्षा मित्र योजना में डिजिटल मित्र ,ट्रेनर मित्र,स्वच्छता मित्र के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- खाद्य सुरक्षा के वेबसाइट पर “Apply Now” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद खाद्य सुरक्षा मित्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा ! जहां पर आपको पूछी गई जानकारी भरनी हैं। आप खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के तहत किसके लिए सर्टिफिकेशन लेना चाहते हैं तो उसको सेलेक्ट करना होगा जैसे की डिजिटल मित्र / ट्रेनर मित्र / स्वच्छता मित्र आदि।
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे !