- 01/04/2019 को या उसके बाद जन्म लेने वाली लडकियो को रू0 2000 एक मुश्त घन से लाभवन्न्तत किया जायेगा।
STAGE 2
- जिस बालिका को पूर् टीकाकरण प्राप्त हुआ है। और जिसका जन्म 01/04/2018 से पहले नहीीं हुआ है। उसे रू0 1000 एक मुश्त घन से लाभान्न्वत किया जाएगा। तथा बालिका की उम्र 2 साल से कम होनी चाहिए।
STAGE 3
- चालू शैक्षणर्क वर्ष दौरान कक्षा 1 में दाखिला लेने वाली बालिका को रू0 2000 एक मुश्त घन से लाभान्न्वत किया जाएगा तथा बालिका की आयु 3 वर्ष से अधिक या उसके बराबर होनी चाहिए।
STAGE 4
- चालू शैक्षणर्क वर्ष के दौरान कक्षा 6 में दाखिला लेने वाली बालिका को रू0 2000 एक मुश्त घन से लाभान्न्वत किया जाएगा तथा बालिका की आयु 7 वर्ष अधिक या उसके बराबर होनी चाहिए।
STAGE 5
- चालू शैक्षणर्क वर्ष के दौरान कक्षा 10 में दाखिला लेने वाली बालिका को रू0 3000 एक मुश्त घन से लाभान्न्वत किया जाएगा तथा बालिका की आयु 10 वर्ष अधिक या उसके बराबर होनी चाहिए।
STAGE 6
- वह बालिका जिसने 10/12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान शैक्षिक वर्ष में स्नातक डिग्री / कम से कम 2 वर्ष के प्रमाणित डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया हो। उस बालिका को रू0 5000 एक मुश्त घन से लाभान्न्वत किया जायेगा। तथा बालिका की आयु 12 वर्ष अधिक या उसके बराबर होनी चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना पात्रता की शर्तें
- बालिका का जन्म 01/04/2019 को या उसके बाद हुआ हो।
- इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी।
- लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी परिवार मे दो से अधिक बच्चे न हो।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो।
- जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा।
- जन्म लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए।
Documents during Applicant Registration:
- Address Proof – Scan copy .
- Identity Proof .
- Voter id – Scan copy(optional).
- Bank A/c No. and Passbook Scan Copy (Mother & Father or Guardian or Self).
- Death Certificate (in case of mother or father is not alive).
Documents during Online Application under Scheme:
- Latest Girl Child Photo
- Affidavit Certificate .
- Joint Family Photo.
kanya sumangla yojana apply online full process
- visit the official website of up kanya sumangal yoajana (click here)
- Go to citizen service porta (Apply online for sumangla yojan)
- Agree the terms and condition .
- Fill the Register form for kanya sumangla yojana