Apply online under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे ऑनलाइन आवेदन करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की औपचारिक शुरुआत (apply for pm kisan yojana online ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को यूपी के गोरखपुर से की थी। जिसके तहत तीन किस्त में 6000 रुपये 12 करोड़ किसानों को दिए जाने हैं। मोदी सरकार ने यह स्कीम कांग्रेस की कर्जमाफी वाले दांव की काट के लिए लॉंच की थी। यह स्कीम कर्जमाफी पर भारी पड़ी है, यह लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं। अब इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी चालू कर दिए गए हैं, यदि आप ने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है , तो मैं आपको आज बताने वाला हु apply for pm kisan yojana online कैसे करे या pm kisan yojana online registration कैसे करे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए में वह सारे किसान पात्र हैं जो निम्न योग्यता रखते हैं :-
- किसान के पास खेती योग 2 हेक्टेयर तक जमीन हो। नयी मोदी सरकार ने यह दायर ख़तम कर दिया हैं। अब देश का कोई भी किसान एस योजना का लाभ ले सकता हैं।
- उनका नाम राज्य सरकार के द्वारा तैयार की गयी सूचि में , 1 फरवरी 2019 से पहले दर्ज हो।
- जो किसान इनकम टैक्स के दयारे में ना आते हो।
आवश्यक दस्तावेग
- 1. आधार कार्ड
- 2. बैंक खाता संख्या
- 3. बैंक ifsc कोड
- 4. मोबाइल नम्बर
How to Apply for Pradhan Mantri Kisan Yojana Online Step by Step
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन (pm kisan yojana online registration) फिर से शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता के चलते इस योजना में रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब आचार संहिता हटने से रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गए हैं। इसलिए जिन किसानों ने अभीतक इस सम्मान निधि योजना में अपना नामांकन नहीं कराया है, वे अब करा सकते हैं।
Pradhan Mantri Kisan Yojana Online Registration Full Process,
- step 1: apply for pm kisan yojana online click here
- step 2: Enter kisan Aadhar card number and captcha and enter. than you need to fill tha online form for pm kisan yojana online registration and submit the form
*****