Central Armed Police Force (Assistant Commandant) Examination, 2018 Final Results केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 अंतिम परिणाम

पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
संघ लोक सेवा आयोग
02-अगस्त-2019 17:55 IST

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 अंतिम परिणाम

 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2018 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 तथा 24 जून से 24 जुलाई, 2019 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची, योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात् सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

Central+Armed+Police+Force

2.    नियुक्ति हेतु कुल 416 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

सामान्य
अ.पि.व.
अ.जा.
अ.ज.जा.
योग
178
124
(08 भू.सै. सहित)
77
(01 भू.सै. सहित)
37
416

3. सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

4.    सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-

सेवा का नाम
रिक्तियों की कुल संख्या
सामान्य
अ.पि.व.
अ.जा.
अ.ज.जा.
योग
बीएसएफ
55
20
18
07
100
सीआरपीएफ
91
48
27
13
179
सीआईएसएफ
44
22
12
06
84
आईटीबीपी
15
24
10
08
57
एसएसबी
23
10
10
03
46
योग
228
124
77
37
466*

* कुल रिक्तियों में से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।

 5.     निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 93 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:

0213519 0302719 0302932 0405635 0500105 0500391 0501512
0503130 0504623 0504863 0506004 0507133 0508991 0509872
0511847 0800387 0801625 0806459 0807656 0808327 0808552
0808583 0810189 0811679 0813921 0815098 0820164 0820182
0823228 0824797 0834853 0835343 0836145 0836918 0838117
0838373 0839841 0839973 0840531 0841615 0841846 0847331
0848347 0848736 0849684 0850647 0850787 0852178 0853755
0854437 0855979 0857014 0860276 0865697 0868166 0868944
0871210 0872304 0873040 0873354 0876697 0877954 0879317
0879819 0883548 1003030 1003384 1004253 1004978 1010241
1101224 1200376 1202945 1203744 1205242 1300424 1300935
1301087 1301134 1302468 1303374 1303388 1304083 1901496
3402147 3402457 3500986 3505397 3507206 4300137 4300163
4300523 4300888

सामान्य
अ.पि.व.
अ.जा.
अ.ज.जा.
योग
50
40
08
02
100

6.    केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2018 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में 100 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है जिसका विवरण निम्नानुसार है:

7.    संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। तथापि, उम्‍मीदवारों के अंक, परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 

पूरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

*****
Share via
Copy link