Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Defence
31-March-2019 15:46 IST
An Indian Air Force MiG-27 (Upgrade) aircraft got airborne from Air Force Station Uttarlai, Rajasthan at 1127 hrs today for a routine sortie. The aircraft crashed at 1145 hrs, approximately 120 km south of Jodhpur. The pilot ejected safely and has been recovered by Search and Rescue helicopter. The pilot is safe and preliminary investigations have revealed no damage to any person or property on ground. A Court of Inquiry has been ordered to investigate the cause of the accident.
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
31-मार्च-2019 15:46 IST
आईएएफ मिग-27 (अपग्रेड) दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायु सेना का मिग -27 (अपग्रेड) विमान राजस्थान के एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई से आज सुबह 1127 बजे एक नियमित उड़ान के लिए रवाना हुआ। विमान जोधपुर से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण में 1145 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया और खोज और बचाव हेलीकॉप्टर द्वारा बरामद किया गया। पायलट सुरक्षित है और प्रारंभिक जांच में किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच न्यायालय का आदेश दे दिया गया है।
***