Pradhan Mantri Kisan Scheme Launch Tomorrow By Pradhan Mantri प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम-किसान) योजना

Press Information Bureau 
Government of India
Prime Minister’s Office
23-February-2019 16:26 IST
PM to launch PM-KISAN scheme from Gorakhpur in Uttar Pradesh tomorrow 
First instalment of Rs 2,000 to selected small and marginal farmers to be transferred directly in their accounts Around 12 crore small and marginal farmers to be benefitted PM to unveil Several Development Projects in Gorakhpur
Pradhan+Mantri+Kisan+Scheme

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, will visit Gorakhpur in Uttar Pradesh tomorrow on 24 February 2019. 
At Gorakhpur, Prime Minister will launch the PM-KISAN scheme.
  • At Fertilizer Corporation of India ground in Gorakhpur, Prime Minister will mark the launch of the PM-KISAN scheme, through press of button, to electronically transfer the first instalment of Rs 2,000 to selected farmers. This will mark the official launch of the PM KISAN scheme.
  • PM will also distribute certificates to select farmers under PM-KISAN scheme.
  • PM will also interact with select beneficiaries of PM-KISAN through video conference.
  • Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM KISAN)
The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM-KISAN) was announced in the interim Budget 2019-20 on February 1, 2019.
Under the Scheme, Rs 6,000 will be given per year to small and marginal farmer families having combined land holding/ownership of upto 2 hectares.
The amount will be given in three installments of Rs.2000 each.
The amount will be transferred directly to the bank account of beneficiaries through Direct Benefit Transfer. DBT will ensure transparency in the entire process and will save time for the farmers.
The Scheme was introduced to augment the income of the Small and Marginal Farmers (SMFs). It is estimated to benefit more than 12 crore small and marginal farmers. 
The PM-KISAN scheme aims to supplement the financial needs of the SMFs in procuring various inputs to ensure proper crop health and appropriate yields, commensurate with the anticipated farm income at the end of the each crop cycle. This would also protect them from falling in the clutches of moneylenders for meeting such expenses and ensure their continuance in the farming activities.
PM KISAN is a Central Sector scheme with 100% funding from Government of India. The Scheme becomes effective from1.12.2018 for transfer of benefit to eligible beneficiaries.
State Government and UT Administration will identify the farmer families which are eligible for support as per scheme guidelines.
PM KISAN is a revolutionary scheme which aims to transform the lives of small and marginal farmers in India, by providing them assured monetary support in three instalments every year. The scheme implemented through DBT, will transfer the amount directly to the bank account of the beneficiary, thereby eliminating middlemen and corruption. As against the onetime loan waivers, PM KISAN is truly an empowering project designed for ensuring dignified life for small scale farmers. In the long run, the scheme is expected to address farmer migration and improve crop intensity.
PM will also lay foundation stone/ dedicate to nation, various development projects in Gorakhpur. He will also address a gathering.
These development projects ranging from gas infrastructure to health, will be launched at Gorakhpur by the Prime Minister. The projects are expected to immensely benefit the people of Uttar Pradesh.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम-किसान) योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम-किसान) योजना को लॉन्च करेंगे। 75 हजार करोड़ रुपये की इस योजना के पहले चरण में कल 1 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि कल का दिन ऐतिहासिक है। 
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में अन्य 1 करोड़ किसानों को पैसा भेजा जाएगा। 2019-20 के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने पीएम-किसान योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत 12 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है। यह राशि 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन वाले किसानों को तीन किश्तों में भेजी जाएगी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कहा कि 1 फरवरी को इस योजना की घोषणा हुई और इतने कम समय में इसे लागू भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया की नई कार्यसंस्कृति है। 
इस योजना को इसी वित्त वर्ष से लागू किया गया है और इस वजह से किसानों को मार्च खत्म होने से पहले एक किश्त मिलनी है। सरकार इस कदम से संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र को सहारा देने की कोशिश कर रही है। 
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘छोटे और मझोले किसानों को इनकम सपॉर्ट सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च कर रही है।’ 
मंत्रालय ने बयान में यह नहीं बताया है कि रविवार को कितने किसानों को 2 हजार रुपये की पहली किश्त दी जाएगी। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपी और कर्नाटक सहित 14 राज्यों के 1 करोड़ किसानों के अकाउंट में 24 फरवरी को राशि भेजी जाएगी। 28 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के अन्य 1 करोड़ लाभार्थियों को पहली किश्त अगले 2-3 दिनों में मिल जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में डाली जाएगी। 
किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 के अंतरिम बजट में छोटे और सीमान्त किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना की घोषणा की है। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर तक जोत वाले किसानों को मिलेगा। योजना के तहत 6,000 रुपये छोटे किसानों के खातों में तीन किस्तों में डाले जाएंगे। आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ किन लोगों को नहीं मिलेगा…
  • सेवारत या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों, मौजूदा या पूर्व सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पेशेवर निकायों के पास पंजीकृत चिकित्सकों, इंजिनियरों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकारों और उनके परिवार के लोग भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के पात्र नहीं होंगे।
  • सभी वयोवृद्ध/रिटायर्ड पेंशनर जिन्हें 10,000 रुपये या इससे ज्यादा की पेंशन मिलती है, वे भी पीएम किसान योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे।
  • आयकर देने वाले परिवारों को भी खासतौर पर छोटे किसानों के लिए लॉन्च की गई इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
*****
Share via
Copy link