To provide an assured income support to the small and marginal farmers, the Government is launching the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN). While presenting the Interim Budget 2019-20 in Parliament today the Union Minister for Finance, Corporate Affairs, Railways & Coal, Shri Piyush Goyal said, “Under this programme, vulnerable landholding farmer families, having cultivable land upto 2 hectares, will be provided direct income support at the rate of Rs. 6,000 per year. This income support will be transferred directly into the bank accounts of beneficiary farmers, in three equal instalments of Rs. 2,000 each. This programme will be funded by Government of India. Around 12 crore small and marginal farmer families are expected to benefit from this. The programme would be made effective from 1st December 2018 and the first installment for the period upto 31st March 2019 would be paid during this year itself. This programme will entail an annual expenditure of Rs.75,000 crore”. PM-KISAN would not only provide assured supplemental income to the most vulnerable farmer families, but would also meet their emergent needs especially before the harvest season. PM-KISAN would pave the way for the farmers to earn and live a respectable living.
किसको मिलेगा फायदा
- 2 हेक्टेयर (करीब 5 एकड़) से कम जमीन पर खेती करने वाले सभी किसानों को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत देश भर के करीब 12 करोड़ छोटे किसान लाभान्वित होंगे।
- स्कीम के तहत किसानों को साल भर में 6 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
- यह सहयोग राशि तीन बराबर किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के क्रियान्वयन में 75 हजार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। इसमें लगने वाला पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी।
- यह स्कीम 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगी। यानी किसानों को दी जाने वाली सहायता की गणना इसी तरीख से की जाएगी।
केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान किया है। सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को होगा। तीन राज्यों में किसानों के मुद्दे में हार के बाद माना जा रहा था कि सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकती है। आइये जानते है कि आखिर इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।
विज्ञापन
योजना की मुख्य बातें
- सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे।
- किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे।
- इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा।
- 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी।
- किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
- 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है।
- पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।