Mann Ki Baat Episode Number 53, ‘मन की बात’ की 53वीं कड़ी

Press Information Bureau 
Government of India
Prime Minister’s Office
24-February-2019 11:42 IST
English rendering of PM’s address in 53rd episode of Mann Ki Baat on 24.02.2019 
My dear countrymen, Namaskar. I begin ‘Mann Ki Baat’ today with a heavy heart. 10 days ago, Mother India had to bear the loss of many of her valiant sons. These brave hearts made the supreme sacrifice in securing the lives of a hundred & twenty five crore Indians. In order to ensure that their fellow countrymen could sleep peacefully, these brave sons toiled relentlessly, day or night. As a consequence of the Pulwama terror attack and the sacrifice of the brave jawans, people across the country are agonized and enraged. All around, there is a deluge of strong feelings of sympathy for the martyrs & their family members. The outrage that singes your being and mine on account of the terrorizing violence replicates itself in the collective inner psyche’ of every citizen of the country; it also echoes in pro-humanity communities of the world, which sincerely believe in humanity. I respectfully bow to all the brave sons of the country, who laid down their lives, protecting the honour of their motherland, India. This martyrdom will keep inspiring us relentlessly to uproot the very base of terrorism; it will fortify our resolve. We shall have to take up this challenge facing our country, forgetting all barriers of casteism, communalism, regionalism and other difference, so that, our steps against terror are firmer, stronger and more decisive. Our armed forces have consistently displayed unparalleled courage and valour. On the one hand, they have displayed exemplary capabilities in restoring peace; on the other, they have retaliated in equal measure, in a language the attackers understand.
Mann+Ki+Baat
You must have seen how within a hundred hours of the attack, retributive action was accomplished. The Army has resolved to wipe out terrorists and their harbourers. The martyrdom of these brave soldiers brought to the fore, through the media, touching, inspiring stories of their kin, whichgive hope and strength to the entire country. The fortitude displayed by Ram Niranjanji, father of Martyr Ratan Thakur of Bhagalpur, Bihar, in this moment of tribulation is truly inspiring. He has expressed the wish of sending his second son too, to take on the enemy; if need be, he himself would go and fight. The country salutes the indomitable courage of Meenaji, wife of Martyr Prasanna Sahu of Jagatsinghpur, Odisha. She has vowed to send her only son to join the CRPF. When the mortal remains of Martyr Vijay Soren, draped in the tricolor reached Gumla, Jharkhand, his innocent son iterated that he too would join the armed forces. The mettle of this innocent lad is a representative sample of the feelings of each &every child of the Nation today. Similar sentiments are coming to the fore in the households of our brave heart martyrs. No martyr, no family is an exception to that.
Whether it be the family of Martyr Vijay Maurya of Devariya, the parents of Martyr Tilak raj of Kangra or the six year old son of Martyr Hemraj of Kota – the story of every family of martyrs is full of inspiration. I urge the young generation to know and understand the fortitude and the sentiment displayed by these families. To understand the virtues of patriotism, sacrifice and perseverance, one doesn’t need to revert to historical events. These are but living examples before your eyes… these very examples are a source of inspiration for the future of a rising & glowing India.
My dear countrymen, the rather long wait after Independence for a War Memorial is about to be over. It is natural for our countrymen to be curious about it. On the Narendra Modi App, Shri Onkar Shetty ji of Udupi, Karnataka has expressed his happiness on the completion of the National War Memorial. India not having a National War Memorial used to surprise me, pain me… a Memorial that would house the valour saga series of our brave soldiers who laid down their lives, safe guarding their nation’s security. And I took a resolve that the country must have such a Memorial.
We decided to erect the National War Memorial and I am contented to see it attaining completion in so little a time. Tomorrow, that is on the 25th of February, crores of we Indians will dedicate this National Soldiers’ Memorial to our Armed Forces. On part of the nation, this will be a small step towards repaying a great debt.
This new memorial has been instituted in the heart of Delhi, in close vicinity of India Gate and Amar Jawan Jyoti. I do believe that for our countrymen a visit to the National War Memorial will be akin to a pilgrimage to a holy place. The National Soldiers’ Memorial is a symbol of the nation’s gratitude to those men who made the supreme sacrifice after we gained Independence. The Memorial’s design symbolises the indomitable courage of our immortal soldiers. The concept of the National Soldiers’ Memorial is based on the notion of four concentric circles, which depicts the journey of a soldier from coming into being, culminating in his martyrdom. The flame of the Amar Chakra symbolizes the immortality of the martyred soldier. The second circle, Veerta Chakra, depicts the courage and bravery of our soldiers. It is a gallery whose walls are inscribed with soldiers’ tales of valour. This is followed by the Tyag Chakra. This circle stands for the sacrifice of our soldiers. This bears the names of soldiers who made the supreme sacrifice, in letters of gold. Following that is the Rakshak Chakra which depicts the spirit of security. This circle houses a row of dense trees. These trees represent soldiers and send a reassuring message to the country’s citizens that our soldiers vigilantly guard borders round the clock and that they, the citizens are safe. If you take a holistic view, the National Soldiers’ Memorial is sure to turn out to be a sacred site, where people will throng, to get information on our great martyrs, to express their gratitude, to conduct further research on them. This place stands testimony to a series of sacrifices of men who laid down their lives for the sake of their country, so that we could live, so that the country could be safe & secure, paving the way for development. One falls short of words in assessing the enormous contribution of our Armed Forces, Police and Para Military Forces in the strides of progress achieved by the country.
In the month of October last year, I was blessed with the opportunity to dedicate the National Police Memorial to the nation. That too echoed the same sentiment, and we believe that we should be ever grateful to those policemen & police women, who relentlessly ensure our safety & security. I do hope that you will pay a visit to the National Soldiers’ Memorial and the National Police Memorial. Whenever you are there, do capture images and share them on social media so that others get inspired to come & visit this sacred site with eagerness.
My dear countrymen, for ‘Mann Ki Baat’, I keep getting thousands of letters and comments from your side, on various platforms. Once while I was going through your comments, I came across an interesting point by Atish Mukhopadhyayji. He has written that on the 3rd of March, 1900, the British arrested Birsa Munda, when he was just 25 years old. Coincidentally, the 3rd of March is also the birth anniversary of Jamsetji Tata. He further states that despite both personalities hailing from diverse family backgrounds, they enriched the legacy and the history of Jharkhand. Paying tributes to Birsa Munda and Jamsetji Tata is, in a way, salutation to the glorious legacy and history of Jharkhand. These two distinguished personalities brought glory & honour not just to Jharkhand, but the entire country. The country is indeed grateful for their contribution. Today, if an inspiring personality is required for ably guiding our youth, it certainly is that of Bhagwan Birsa Munda. The British tree treacherously arrested him when he was asleep, in a covert manner. Do you know why they had to resort to such a cowardly operation? Because even the British who raised a mighty empire used to be terrified of him. Bhagwan Birsa Munda took on the might of the guns & cannons of the British, using traditional bows and arrows, to shake them apart. The fact is, when people are blessed with exemplary leadership, the might of arms pales in comparison to the collective will power of the people. Bhagwan Birsa Munda not only waged a struggle against the British for political freedom; he also actively fought for the social & economic rights of the tribal folk. And he accomplished all this in his rather short life. He let sunshine peep into the darkened lives of the deprived and the oppressed. Bhagwan Birsa Munda sacrificed his life at the tender age of twenty five. Illustrious sons of Mother India, such as Birsa Munda have come into being in each & every part of the country. There must’ve been hardly any part of India, which did not produce someone who contributed in the long freedom struggle,that spanned centuries. But it’s a misfortune that these tales of valour and sacrifice did not reach the new generations. If the valourous Bhagwan Birsa Munda made us aware of our existence & identity, far-sighted Jamsetji Tata created great institutions for the country. Jamsetji Tata was a true visionary, who not only foresaw India’s future, but also duly laid strong foundations. He knew very well that making India a hub of science, technology and industry was imperative for her future. It was his vision that culminated in the establishment of the Tata Institute of Science, which we know as Indian Institute of Science today. Not just that, he also established world renowned institutions and industries such as Tata Steel. On a voyage to America, Jamsetji Tata met Swami Vivekananda on the ship, and an important topic of their discussion was the outreach & spread of Science & Technology in India. It is said… this very discussion led to the founding of the Indian Institute of Science.
My dear countrymen, our former Prime Minister Morarji Desai was born on the 29th of February. All of you know that this day comes just once in four years. A simple, peace loving personality, Morarji bhai was one of the most disciplined leaders. In Independent India, the record of presenting the budget the maximum number of times is held by Morarji bhai Desai. Morarji Desai steered the course of the country through some difficult times, when the very democratic fabric of the country was under a threat. To save democracy, Morarji Desai flung himself in the movement against imposition of Emergency.For this, he had to pay a heavy price in his old age. The government of that time arrested and incarcerated him. But when the Janata Party won the general elections in 1977, he became the Prime Minister of the country. During his tenure, the 44th constitutional amendment was introduced. This was important because the 42nd amendment which was brought during the emergency, curtailed the powers of the Supreme Court and implemented provisions which stood to violate our democratic values, was struck down. The 44th amendment, made it mandatory that the proceedings of Parliament and Legislative Assemblies were made public through the newspapers. This amendment, restored certain powers of Supreme Court and declared that the fundamental rights granted under Article 20 and 21 of the Constitution could not be abrogated during the Emergency.
For the first time constitutional safeguards guaranteed that the President could only announce the emergency upon the written recommendation of the Cabinet, and that the period of emergency could not be extended more than six months at any stretch of time. In this way, Morarji Bhai ensured that the way democracy was assassinated in 1975 by imposition of emergency, could never be repeated again in the future. The upcoming generations of our nation will always remember his priceless contribution in maintaining the sanctity of Indian democracy. Once again I pay my homage to a great leader like him.
My beloved countrymen, this year too, there was a great buzz about the Padma award. Today as we head towards a new India, in which we want to honour those who are doing their work at the grass-root level without any care for a reward. They, by their diligence, are powering positive changes in the lives of others in myriad ways. In reality they are true ‘Karmyogis,’ who are selflessly engaged in public service, social service and, above all, in the service to the nation. You must have been a witness yourself to the curiosity in the air when the Padma awards are announced, and people are inquisitive about the awardees. In a way, I consider this to be a huge pat on the back because these are people who are not on the front page of a Magazine or Newspaper or on our TV screens. They are far removed from the world of glitter and glare, and are people who do not care about name or fame but simply believe in toiling at the proletarian level.
They believe in living in the manner as preached by the shloka of Srimad bhagvad Gita ‘Yoga: Karmasu Kaushalam’, or excellence in action is yoga. I would like to tell you about some of these people. You must have heard about Odisha’s Daitari Nayak, who is not nicknamed the ‘Canal Man of Odisha’ for nothing, Daitari Nayak chiselled through the mountain literally with his hands and carved a three kilometers long canal in his village, and put to rest forever the problem of irrigation and water by the sheer dint of his labour. Take the case of Abdul Ghafoor Khatri of Gujarat, who has done an amazing job of reviving the traditional Rogan painting form of Kutch. He is doing a great job of extending this rare painting art form to the present generation. I had gifted a Roganpainting titled ‘Tree of Life’ done by Abdul Gafoor, to the former President of USA, Mr. Barack Obama.
Among the recipients of the Padma award, Shabbir Sayyed of Marath wada is known as the servant of Gau-Mata. The manner he has spent his entire life in the service of Gau-mata, is unique in itself. Madurai Chinna Pillai is the same person who at first tried to empower the downtrodden and the exploited through the Kalanjiyam movement in Tamil Nadu and initiated community based micro financing. America’s Tao Porchon-Lynch will leave you astounded, Lynch has become a living institution of yoga today. Even at the age of 100, she is training yoga to people from all over the world and till now has trained 1500 as yoga teachers. Jamuna Tudu, famous nicknamed ‘Lady Tarzan’ in Jharkhand, most valiantly took on the Timber Mafia and Naxa lites, and not only saved the 50 hectares of forest but also inspired ten thousand women to unite and protect the trees and wildlife. It is a tribute to Jamunaji’s diligence that today, on the birth of every child,village rsplant 18 trees. Also, 10 trees are planted on the marriage of a girl in the village.
The story of Muktaben Pankaj kumar Dagali of Gujarat will fill you with inspiration despite being a divyang herself, it is difficult to find an example than what Muktaben did for the upliftment of divyang women by establishing the institution named Chakshu Mahila Sevakunj, through the medium of which she has been engaged in a virtuousendeavour to make visually challenged children self-reliant. The story of ‘Kisan Chachi’, i.e. ‘Farmer Aunty’ of Muzaffarpur in Bihar, or Raj kumari Devi is very inspiring. She has established a precedent in the direction of women empowerment and farming. Raj kumari Devi added 300 women of her area to a ‘Self Help Group’ and motivated the entire lot become financially self-reliant. She not only trained the women of the village in pursuing other gainful means of employment, but most importantly she integrated technology with agriculture and my dear countrymen, it has perhaps happened for the first time, that in the roll of Padma awards bestowed this year, 12 farmers have been the recipients. Generally, very few people associated with the agricultural world or those very few who can be labeled as real farmers have ever found their name in the list of Padma shree awards. This in itself presents the live and vibrant image of a changing India.
My dear countrymen, today I wish to narrate a heart rending experience with you which I’ve been wanting to do past few days. At present, whenever I’m touring, it is my sincere effort to meet people beneficiaries of ‘PMJAY’ scheme under Ayushman Bharat’s umbrella. ‘PMJAY’ means to some of the beneficiaries, like the single mother whose unable to set her small children treated due to lack of money or the head of the family who was sustaining his family by the sweat of his brow and met with an accident and was unable to work, he too has benefitted due to this scheme, regained his health and is virtually living a new life!
Brothers and Sisters, about 12 lakh impoverished families have benefitted from this scheme over a period of last five months. I have found that it brings about a transformation in the life of the have-nots. If you know a poor person who is unable to procure treatment due to lack of money, do inform him about this scheme. In fact this scheme is meant for the benefit of such underprivileged people.
My dear countrymen, exam time in schools throughout the nation is soon going to dawn upon us. In the next few weeks various education boards across the country will initiate the process for the board examinations of the tenth and twelfth standards. My best wishes to all the students who’re going to appear for their examinations, their parents and all the teachers as well.
A few weeks ago, an immense event entitled ‘Pariksha Pe Charcha’ was organised in Delhi in the format of a Town Hall programme. In this Town Hall programme, I had the opportunity to talk with crores of students from India and abroad, and also with their parents and teachers; a possibility through the aegis of technology. One of the focal points of ‘Pariksha Pe Charcha’ was that there were lively interactions on various topics related with the entire process of examinations. There are many such aspects which emerged out of these discussions which are definitely going to be beneficial for the students. All the students, their teachers and parents can watch the recording of this entire event on YouTube, and I take this opportunity to wish all the best to all my’exam warriors’, for their upcoming examinations.
My dear countrymen, no mention of India can be complete without citing its festivals. It is just not possible that a day passes without any significance associated with it, or does not herald a festival! Our culture has a continuum spread over many millennia and it is a part of our heritage. In a few days from now, Maha shiv rartri will be celebrated, and that too on a Monday, and when a Shiv ratri falls on a Monday, it becomes all that special in our heart of our hearts! I extend felicitations on this pious occasion of Maha shiv ratri to you all.
My dear countrymen, some days ago I went to Kashi and there I got a chance to spend time with my divyang brothers and sisters. Many topics were discussed in their company and their confidence was really striking –it was inspiring. During the conversation with one of them, a visually challenged young man, and he mentioned that he happened to be a stage artist, and specialized in mimicry during entertainment programs, so just like that I asked him as to who all he could imitate! And he told me that he could mimic the Prime Minister. So I requested a demonstration and a pleasant surprise was in store for me. He mimicked the very exact way I converse with you during ‘Mann KiBaat’. I was very happy to hear that people not only listen to ‘Mann KI Baat’ but also remember it on many occasions. I was really impressed with the prowess of that divyang young man.
My dear countrymen, connecting with all of you, courtesy the ‘Mann Ki Baat’ program has been a really wonderful experience for me. Through radio I connect every month with millions of families. Many times while conversing with you, reading your letters or listening to your thoughts sent on the phone, I feel that you have adopted me as part of your family. This has been a very sublime experience for me.
Friends, elections are the biggest celebration of democracy. In the next two months, we will be busy in the hurly-burly of the general elections. I myself will also be a candidate during this election. In maintain in grespect for healthy democratic traditions, the next episode of ‘Mann Ki Baat’ will be broadcast on the last Sunday of the month of May. This means I shall take up our thoughts and ideas accumulated over the three months of March, April & entire May after the Elections, with confidence anew. With the power of your blessings, once again I shall begin this series of conversations through ‘Mann Ki Baat’ and shall keep doing ‘Mann Ki Baat’ with you for years. Once again, I thank all of you from the core of my heart.
‘मन की बात’ की 53वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ (24.02.2019) 
      मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार।‘मन की बात’ शुरू करते हुए आज मन भरा हुआ है। 10 दिन पूर्व, भारत-माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया। इन पराक्रमी वीरों ने, हम सवा-सौ करोड़ भारतीयों की रक्षा में ख़ुद को खपा दिया। देशवासी चैन की नींद सो सकें, इसलिए, इन हमारे वीर सपूतों ने, रात-दिन एक करके रखा था। पुलवामा के आतंकी हमले में, वीर जवानों की शहादत के बाद देश-भर में लोगों को, और लोगों के मन में, आघात और आक्रोश है।शहीदों और उनके परिवारों के प्रति, चारों तरफ संवेदनाएँ उमड़ पड़ी हैं। इस आतंकी हिंसा के विरोध में, जो आवेग आपके और मेरे मन में है, वही भाव, हर देशवासी के अंतर्मन में है और मानवता में विश्वास करने वाले विश्व के भी मानवतावादी समुदायों में है। भारत-माता की रक्षा में,अपने प्राण न्योछावर करने वाले, देश के सभी वीर सपूतों को, मैं नमन करता हूँ।यह शहादत, आतंक को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरन्तर प्रेरित करेगी,हमारे संकल्प को और मजबूत करेगी। देश के सामने आयी इस चुनौती का सामना,हम सबको जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद और बाकिसभी मतभेदों को भुलाकर करना है ताकि आतंक के खिलाफ़ हमारे कदम पहले से कहीं अधिक दृढ़ हों, सशक्त हों और निर्णायक हों। हमारे सशस्त्र बल हमेशा ही अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते आये हैं। शांति की स्थापना के लिए जहाँ उन्होंने अद्भुत क्षमता दिखायी है वहीँ हमलावरों को भी उन्हीं की भाषा में जबाव देने का काम किया है। आपने देखा होगा कि हमले के 100 घन्टे के भीतर ही किस प्रकार से कदम उठाये गये हैं। सेना ने आतंकवादियों और उनके मददगारों के समूल नाश का संकल्प ले लिया है। वीर सैनिकों की शहादत के बाद, मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों की जो प्रेरणादायी बातें सामने आयी हैं उसने पूरे देश के हौंसले को और बल दिया है।बिहार के भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के पिता रामनिरंजन जी ने,दुःख की इस घड़ी में भी जिस ज़ज्बे का परिचय दिया है, वह हम सबको प्रेरित करता है।उन्होंने कहा कि वे अपने दूसरे बेटे को भी दुश्मनों से लड़ने के लिए भेजेंगे और जरुरत पड़ी तो ख़ुद भी लड़ने जाएँगे। ओड़िशा के जगतसिंह पुर के शहीद प्रसन्ना साहू की पत्नी मीना जी के अदम्य साहस को पूरा देश सलाम कर रहा है। उन्होंने अपने इकलौते बेटे को भी CRPF join कराने का प्रण लिया है। जब तिरंगे में लिपटे शहीद विजय शोरेन का शव झारखण्ड के गुमला पहुँचा तो मासूम बेटे ने यही कहा कि मैं भी फौज़ में जाऊँगा।इस मासूम का जज़्बा आज भारतवर्ष के बच्चे-बच्चे की भावना को व्यक्त करता है। ऐसी ही भावनाएँ, हमारे वीर, पराक्रमी शहीदों के घर-घर में देखने को मिल रही हैं।हमारा एक भी वीर शहीद इसमें अपवाद नहीं है, उनका परिवार अपवाद नहीं है। चाहे वो देवरिया के शहीद विजय मौर्य का परिवार हो, कांगड़ा के शहीद तिलकराज के माता-पिता हों या फिर कोटा के शहीद हेमराज का छः साल का बेटा हो – शहीदों के हर परिवार की कहानी,प्रेरणा से भरी हुई हैं। मैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करूँगा कि वो, इन परिवारों ने जो जज़्बा दिखाया है, जो भावना दिखायी है उसको जानें, समझने का प्रयास करें। देशभक्ति क्या होती है, त्याग-तपस्या क्या होती है – उसके लिए हमें इतिहास की पुरानी घटनाओं की ओर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हमारी आँखों के सामने, ये जीते-जागते उदहारण हैं और यही उज्ज्वल भारत के भविष्य के लिए प्रेरणा का कारण हैं।
मेरे प्यारे देशवासियो, आजादी के इतने लम्बे समय तक, हम सबको, जिस war memorial का इन्तजार था, वह अब ख़त्म होने जा रहा है।इसके बारे में देशवासियों की जिज्ञासा, उत्सुकता बहुत स्वाभाविक है। Narendra Modi App पर उडुपी, कर्नाटक के श्री ओंकार शेट्टी जी ने National War Memorial तैयार होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। मुझे आश्चर्य भी होता था और पीड़ा भी कि भारत में कोई National War Memorial नहीं था। एक ऐसा मेमोरियल, जहाँ राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों की शौर्य-गाथाओं को संजो कर रखा जा सके। मैंने निश्चय किया कि देश में, एक ऐसा स्मारक अवश्य होना चाहिये।
हमने National War Memorial के निर्माण का निर्णय लिया और मुझे खुशी है कि यह स्मारक इतने कम समय में बनकर तैयार हो चुका है। कल,यानि 25 फरवरी को,हम करोड़ों देशवासी इस राष्ट्रीय सैनिक स्मारक को, हमारी सेना को सुपुर्द करेंगे। देश अपना कर्ज चुकाने का एक छोटा सा प्रयास करेगा।
दिल्ली के दिल यानि वो जगह, जहाँ पर इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति मौजूद है बस उसके ठीक नज़दीक में, ये एक नया स्मारक बनाया गया है। मुझे विश्वास है ये देशवासियों के लिए राष्ट्रीय सैनिक स्मारक जाना किसी तीर्थ स्थल जाने के समान होगा। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक स्वतंत्रता के बाद सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक है। स्मारक का डिजाईन,हमारे अमर सैनिकों के अदम्य साहस को प्रदर्शित करता है। राष्ट्रीय सैनिक स्मारक का concept, Four Concentric Circles यानी चार चक्रों पर केंद्रित है, जहाँ एक सैनिक के जन्म से लेकर शहादत तक की यात्रा का चित्रण है। अमर चक्र की लौ, शहीद सैनिक की अमरता का प्रतीक है। दूसरा circle वीरता चक्र का है जो सैनिकों के साहस और बहादुरी को प्रदर्शित करता है। यह एक ऐसी gallery है जहाँ दीवारों पर सैनिकों की बहादुरी के कारनामों को उकेरा गया है। इसके बाद, त्याग चक्र है यह circle सैनिकों के बलिदान को प्रदर्शित करता है। इसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं। इसके बाद रक्षक चक्र, सुरक्षा को प्रदर्शित करता है। इस circle में घने पेड़ों की पंक्ति है। ये पेड़ सैनिकों के प्रतीक हैं और देश के नागरिकों को यह विश्वास दिलाते हुए सन्देश दे रहे हैं कि हर पहर सैनिक सीमा पर तैनात है और देशवासी सुरक्षित है। कुल मिला कर देखें तो राष्ट्रीय सैनिक स्मारक की पहचान एक ऐसे स्थान के रूप में बनेगी जहाँ लोग देश के महान शहीदों के बारे में जानकारी लेने, अपनी कृतज्ञता प्रकट करने, उन पर शोध करने के उद्देश्य से आयेंगे। यहाँ उन बलिदानियों की कहानी है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण नयौछावर कर दिए हैं ताकि हम जीवित रह सकें ताकि देश सुरक्षित रहे और विकास कर सके। देश के विकास में हमारे सशस्त्र बलों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के महान योगदान को शब्दों में अभिव्यक्त करना संभव नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में मुझे National Police Memorial को भी देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था। वह भी हमारे उस विचार का प्रतिबिम्ब था जिसके तहत हम मानते हैं कि देश को उन पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जो अनवरत हमारी सुरक्षा में जुटे रहते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आप राष्ट्रीय सैनिक स्मारक और National Police Memorial को देखने जरुर जायेंगे। आप जब भी जाएँ वहाँ ली गयी अपनी तस्वीरों को social media पर अवश्य share करें ताकि दूसरें लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले और वे भी इस पवित्र स्थल, इस memorial को देखने के लिए उत्सुक हों।
मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ के लिए आपके हजारों पत्र और comment, मुझे अलग-अलग माध्यमों से पढ़ने को मिलते रहते हैं। इस बार जब मैं आपके comment पढ़ रहा था तब मुझे ‘आतिश मुखोपाध्याय जी’ की एक बहुत ही रोचक टिप्पणी मेरे ध्यान में आई। उन्होंने लिखा है कि वर्ष 1900 में 3 मार्च को, अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल की थी ये संयोग ही है कि 3 मार्च को ही जमशेदजी टाटा की जयंती भी है। और वे आगे लिखते हैं ये दोनों व्यक्तित्व पूरी तरह से दो अलग-अलग पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं जिन्होंने झारखण्ड की विरासत और इतिहास को समृद्ध किया। ‘मन की बात’ में ‘बिरसा मुंडा’ और ‘जमशेदजी टाटा’ को श्रद्दांजलि देने का एक प्रकार से झारखण्ड के गौरवशाली इतिहास और विरासत को नमन् करने जैसा है। आतिश जी मैं आपसे सहमत हूँ। इन दो महान विभूतियों ने झारखण्ड का नहीं पूरे देश का नाम बढ़ाया है। पूरा देश उनके योगदान के लिए कृतज्ञ है। आज, अगर हमारे नौजवानों को मार्गदर्शन के लिए किसी प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जरुरत है तो वह है भगवान‘बिरसा मुंडा’। अंग्रेजों ने छिप कर, बड़ी ही चालाकी से उन्हें उस वक़्त पकड़ा था जब वे सो रहे थे। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ऐसी कायरतापूर्ण कार्यवाही का सहारा क्यों लिया ? क्योंकि इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले अंग्रेज भी उनसे भयभीत रहते थे। भगवान‘बिरसा मुंडा’ ने सिर्फ अपने पारंपरिक तीर-कमान से ही बंदूकों और तोपों से लैस अंग्रेजी शासन को हिलाकर रख दिया था। दरअसल, जब लोगों को एक प्रेरणादायी नेतृत्व मिलता है तो फिर हथियारों की शक्ति पर लोगों की सामूहिक इच्छाशक्ति भारी पड़ती है। भगवान ‘बिरसा मुंडा’ ने अंग्रेजों से ना केवल राजनीतिक आज़ादी के लिए संघर्ष किया बल्कि आदिवासियों के सामाजिक और आर्थिक अधिकारों के लिए भी लड़ाई लड़ी। अपने छोटे से जीवन में उन्होंने ये सब कर दिखाया। वंचितों और शोषितों के अंधेरे से भरे जीवन में सूरज की तरह चमक बिखेरी। भगवान बिरसा मुंडा ने 25 वर्ष की अल्प आयु में ही अपना बलिदान दे दिया। बिरसा मुंडा जैसे भारत माँ के सपूत, देश के हर भाग में हुए है। शायद हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा होगा कि सदियों तक चली हुई आज़ादी की इस जंग में, किसी ने योगदान ना दिया हो। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इनके त्याग, शौर्य और बलिदान की कहानियाँ नई पीढ़ी तक पहुँची ही नहीं। अगर, भगवान ‘बिरसा मुंडा’ जैसे व्यक्तित्व ने हमें अपने अस्तित्व का बोध कराया तो जमशेदजी टाटा जैसी शख्सियत ने देश को बड़े-बड़े संस्थान दिए। जमशेदजी टाटा सही मायने में एक दूरदृष्टा थे, जिन्होंने ना केवल भारत के भविष्य को देखा बल्कि उसकी मजबूत नींव भी रखी। वे भलीभांति जानते थे कि भारत को science, technology और industry का hub बनाना भविष्य के लिए आवश्यक है। ये उनका ही vision था जिसके परिणामस्वरूप Tata Institute of Science की स्थापना हुई जिसे अब Indian Institute of Science कहा जाता है। यही नहीं उन्होंने Tata Steel जैसे कई विश्वस्तरीय संस्थानों को और उद्योगों की भी स्थापना की।‘जमशेदजी टाटा’ और ‘स्वामी विवेकानंद जी’ की मुलाकात अमेरिकी यात्रा के दौरान ship में हुई थी, तब उन दोनों की चर्चा में एक महत्वपूर्ण topic भारत में science और technology के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ था। कहते हैं… इसी चर्चा से Indian Institute of Science की नींव पड़ी।
मेरे प्यारे देशवासियो, हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई का जन्म 29 फरवरी को हुआ था। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह दिन 4 वर्ष में एक बार ही आता है। सहज, शांतिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी, मोरारजी भाई देश के सबसे अनुशासित नेताओं में से थे। स्वतंत्र भारत में संसद में सबसे अधिक बजट पेश करने का record मोरारजी भाई देसाई के ही नाम है। मोरारजी देसाई ने उस कठिन समय में भारत का कुशल नेतृत्व किया, जब देश के लोकतान्त्रिक ताने-बाने को खतरा था। इसके लिए हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी उनकी आभारी रहेंगी। मोरारजी भाई देसाई ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के खिलाफ आन्दोलन में खुद को झोंक दिया। इसके लिए उन्हें वृद्धावस्था में भी भारी कीमत चुकानी पड़ी। उस समय की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। लेकिन 1977 में जब जनता पार्टी चुनाव जीती तो वे देश के प्रधानमंत्री बने। उनके कार्यकाल के दौरान ही 44वाँ संविधान संशोधन लाया गया। यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि emergency के दौरान जो 42वाँ संशोधन लाया गया था, जिसमें सुप्रीमकोर्टकी शक्तियों को कम करने और दूसरे ऐसे प्रावधान थे, जो हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन करते थे – उनको वापिस किया गया। जैसे 44वें संशोधन के जरिये संसद और विधानसभाओं की कार्यवाही का समाचार पत्रों में प्रकाशन का प्रावधान किया गया। इसी के तहत, सुप्रीमकोर्ट की कुछ शक्तियों को बहाल किया गया। इसी संशोधन में यह भी प्रावधान किया गया कि संविधान के अनुछेद 20 और 21 के तहत मिले मौलिक-अधिकारों का आपातकाल के दौरान भी हनन नहीं किया जा सकता है। पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई कि मंत्रिमंडल की लिखित अनुशंसा पर ही राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करेंगे, साथ ही यह भी तय किया गया कि आपातकाल की अवधि को एक बार में छः महीने से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से मोरारजी भाई ने यह सुनिश्चित किया कि आपातकाल लागू कर, 1975 में जिस प्रकार लोकतंत्र की हत्या की गई थी, वह भविष्य में फिर दोहराया ना जा सके। भारतीय लोकतंत्र के महात्म्य को बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को, आने वाली पीढ़ियाँ हमेशा याद रखेंगी।एक बार फिर ऐसे महान नेता को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
मेरे प्यारे देशवासियो, हर साल की तरह इस बार भीपद्म अवार्ड को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता थी। आज हम एक न्यू इंडिया की ओर अग्रसर हैं। इसमें हम उन लोगों का सम्मान करना चाहते हैं जो grass-root level पर अपना कामनिष्काम भाव से कर रहे हैं। अपने परिश्रम के बल पर अलग-अलग तरीके से दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।दरअसल वे सच्चे कर्मयोगी हैं, जो जनसेवा, समाजसेवा और इन सबसे से बढ़कर राष्ट्रसेवा में निःस्वार्थ जुटे रहते हैं। आपने देखा होगा जब पद्म अवार्ड की घोषणा होती है तो लोग पूछते हैं कि ये कौन है ? एक तरह से इसे मैं बहुत बड़ी सफलता मानता हूँ क्योंकि ये वो लोग हैं जो T.V., Magazine या अख़बारों के front page पर नहीं हैं। ये चकाचौंध की दुनिया से दूर हैं, लेकिन ये ऐसे लोग हैं, जो अपने नाम की परवाह नहीं करते बस जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखते हैं। ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ गीता के सन्देश को वो एक प्रकार से जीते हैं। मैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में आपको बताना चाहता हूँ। ओडिशा के दैतारी नायक के बारे में आपने जरुर सुना होगा उन्हें ‘Canal Man of the Odisha’ यूँ ही नहीं कहा जाता, दैतारी नायक ने अपने गाँव में अपने हाथों से पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर तक नहर का रास्ता बना दिया। अपने परिश्रम से सिंचाई और पानी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म कर दी। गुजरात के अब्दुल गफूर खत्री जी को ही लीजिए,उन्होंने कच्छ के पारंपरिक रोगन पेंटिंग को पुनर्जीवित करने का अद्भुत कार्य किया। वे इस दुर्लभ चित्रकारी को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं। अब्दुल गफूर द्वारा बनाई गई ‘Tree of Life’ कलाकृति को ही मैंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को उपहार में दिया था। पद्म पुरस्कार पाने वालों में मराठवाड़ा के शब्बीर सैय्यद गौ-माता के सेवक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने जिस प्रकार अपना पूरा जीवन गौमाता की सेवा में खपा दिया ये अपने आप में अनूठा है। मदुरै चिन्ना पिल्लई वही शख्सियत हैं, जिन्होंने सबसे पहले तमिलनाडु में कलन्जियम आन्दोलन के जरिए पीड़ितों और शोषितों को सशक्त करने का प्रयास किया। साथ ही समुदाय आधारित लघु वित्तीय व्यवस्था की शुरुआत की। अमेरिका की Tao Porchon-Lynch के बारे में सुनकर आप सुखद आश्चर्य से भर जाएंगे। Lynch आज योग की जीती-जागती संस्था बन गई है।सौ वर्ष की उम्र में भी वे दुनिया भर के लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रही हैंऔर अब तक डेढ़ हज़ार लोगों को योग शिक्षक बना चुकी हैं। झारखण्ड में ‘Lady Tarzan’ के नाम से विख्यात जमुना टुडू ने टिम्बर माफिया और नक्सलियों से लोहा लेने का साहसिक काम किया उन्होंने न केवल 50 हेक्टेयर जंगल को उजड़ने से बचाया बल्कि दस हज़ार महिलाओं को एकजुट कर पेड़ों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। ये जमुना जी के परिश्रम का ही प्रताप है कि आज गाँववाले हर बच्चे के जन्म पर 18 पेड़ और लड़की की शादी पर 10 पेड़ लगाते हैं। गुजरात की मुक्ताबेन पंकजकुमार दगली की कहानी आपको प्रेरणा से भर देगी, खुद दिव्यांग होते हुए भी उन्होंने दिव्यांग महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य किए, ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है। चक्षु महिला सेवाकुन्ज नाम की संस्था की स्थापना कर वे नेत्रहीन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के पुनीत कार्य में जुटी हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर की किसान चाची, यानि राजकुमारी देवी की कहानी बहुत ही प्रेरक है। महिला सशक्तिकरण और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में उन्होंने एक मिसाल पेश की है। किसान चाची ने अपने इलाके की 300 महिलाओं को ‘Self Help Group’ से जोड़ा और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गाँव की महिलाओं को खेती के साथ ही रोज़गार के अन्य साधनों का प्रशिक्षण दिया। खास बात यह है कि उन्होंने खेती के साथ technology को जोड़ने का काम किया और मेरे देशवासियों, शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि इस वर्ष जो पद्म पुरस्कार दिए गए उसमें 12 किसानों को पद्म पुरस्कार मिले हैं। आमतौर पर कृषि जगत से जुड़े हुए बहुत ही कम लोग और प्रत्यक्ष किसानी करने वाले बहुत ही कम लोग पद्मश्री की सूची में आये हैं। ये अपने आप में, ये बदलते हुए हिन्दुस्तान की जीती-जागती तस्वीर है।
मेरे प्यारे देशवासियो, मैं आज आप सब के साथ एक ऐसे दिल को छूने वाले अनुभव के बारे में बात करना चाहता हूँ जो पिछले कुछ दिनों से मैं महसूस कर रहा हूँ। आजकल देश में जहाँ भी जा रहा हूँ, मेरा प्रयास रहता है कि ‘आयुष्मान भारत’ की योजना PM-JAY यानि PM जन आरोग्य योजना के कुछ लाभार्थियों से मिलूं। कुछ लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला है। अकेली माँ उसके छोटे बच्चे पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रही थी। इस योजना से उसका इलाज हुआ और वो स्वस्थ हो गई। घर का मुखिया, मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार की देखभाल करने वाला accident का शिकार हो गया, काम नहीं कर पा रहा था – इस योजना से उसको लाभ मिला और वो पुनः स्वस्थ हुआ, नई ज़िन्दगी जीने लगा।
भाइयों-बहनों पिछले पाँच महीनों में लगभग बारह लाख ग़रीब परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। मैंने पाया कि ग़रीब के जीवन में इससे कितना बड़ा परिवर्तन आ रहा है। आप सब भी यदि किसी भी ऐसे ग़रीब व्यक्ति को जानते है जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा हो। तो उसे इस योजना के बारे में अवश्य बताइये। यह योजना हर ऐसे ग़रीब व्यक्ति के लिए ही है।
मेरे प्यारे देशवासियो, स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है। देशभर में अलग-अलग शिक्षा बोर्ड अगले कुछ हफ़्तों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के board के इम्तिहान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगें। परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी teachers को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ हैं।
कुछ दिन पहले दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का एक बहुत बड़ा आयोजन Town Hall के format में हुआ। इस Town Hall कार्यक्रम में मुझे technology के माध्यम से, देश-विदेश के करोड़ों students के साथ, उनके अभिभावकों के साथ, teachers के साथ, बात करने का अवसर मिला। ‘परीक्षा पे चर्चा’ इसकी एक विशेषता यह रही कि परीक्षा से जुड़ें विभिन्न विषयों पर खुल कर बातचीत हुई। कई ऐसे पहलू सामने आए जो निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए लाभदायक हो सकते हैं। सभी विद्यार्थी, उनके शिक्षक, माता-पिता YouTube पर इस पूरे कार्यक्रम की recording देख सकते हैं,तो आने वाली परीक्षा के लिए मेरे सभी exam warriors को ढ़ेरो शुभकामनाएँ।
मेरे प्यारे देशवासियो, भारत की बात हो और त्यौहार की बात न हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद ही हमारे देश में कोई दिन ऐसा नहीं होता है, जिसका महत्व ही न हो, जिसका कोई त्यौहार न हो। क्योंकि हज़ारों वर्ष पुरानी संस्कृति की ये विरासत हमारे पास है। कुछ दिन बाद महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है और इस बार तो शिवरात्रि सोमवार को है और जब शिवरात्रि सोमवार को हो तो उसका एक विशेष महत्व हमारे मन-मंदिर में छा जाता है। इस शिवरात्रि के पावन पर्व पर मेरी आप सब को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ हैं।
मेरे प्यारे देशवासियो, कुछ दिन पहले मैं काशी गया था। वहाँ मुझे दिव्यांग भाई-बहनों के साथ समय बिताने का मौका मिला। उनसे कई विषयों पर चर्चा हुई और उनका आत्मविश्वास वाकई प्रभावित करने वाला था – प्रेरक था। बातचीत के दौरान उनमें से एक प्रज्ञाचक्षु नौजवान से जब मैं बात कर रहा था तो उसने कहा मैं तो stage artist हूँ। मैं मनोरंजन के कार्यक्रमों में mimicry करता हूँ,तो मैंने ऐसे ही पूछ लिया आप किसकी mimicry करते हो ? तो उसने बताया कि मैं प्रधानमंत्री की mimicry करता हूँ। तो मैंने उनसे कहा ज़रा कर के दिखाइये और मेरे लिए बड़ा सुखद आश्चर्य था, तो उन्होंने ‘मन की बात’ में जिस प्रकार से मैं बात करता हूँ उसी की पूरी mimicry की, और ‘मन की बात’ की ही mimicry की। मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि लोग न सिर्फ ‘मन की बात’ सुनते हैं बल्कि उसे कई अवसरों पर याद भी करते हैं। मैं सचमुच में उस दिव्यांग नौजवान की शक्ति से बहुत ही प्रभावित हुआ।
मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आप सब से जुड़ना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है। रेडियो के माध्यम से मैं एक तरह से करोड़ों परिवारों से हर महीने रूबरू होता हूँ। कई बार तो आप सब से बात करते, आपकी चिठ्ठियाँ पढ़ते या आपके फोन पर भेजे गए विचार सुनते मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि आपने मुझे अपने परिवार का ही हिस्सा मान लिया है। यह मेरे लिए एक बहुत ही सुखद अनुभूति रही है।
दोस्तों, चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूँगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुएअगली ‘मन की बात’ मई महीने के आखरी रविवार को होगी। यानि कि मार्च महीना, अप्रैल महीना और पूरा मई महीना ये तीन महीने की सारी हमारी जो भावनाएँ हैं उन सबको मैं चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूँगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूँगा। फिर एक बार आप सबका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।
*****
Share via
Copy link