Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Women and Child Development
09-January-2019 18:06 IST
Women and Child Development Ministry launches “Web- Wonder Women” Campaign
The Ministry of Women and Child Development, Government of India, has launched an online campaign, ‘#www : Web- Wonder Women’. The Campaign aims to discover and celebrate the exceptional achievements of women, who have been driving positive agenda of social change via social media. Smt. Maneka Sanjay Gandhi, Union Minister for Women and Child Development; Mr. Colin Crowell, Global Head, Public Policy, Twitter; and Ms. Sohini Bhattacharya, President & CEO, Breakthrough, were present during the launch.
Through the campaign, the Ministry and the Campaign’s Partners aim to recognize the fortitude of Indian women stalwarts from across the globe who have used the power of social media to run positive & niche campaigns to steer a change in society. This Campaign will recognize and acknowledge the efforts of these meritorious Women.
At the launch, Smt. Maneka Sanjay Gandhi, Union Minister for Women and Child Development, said, “Indian women have always been enterprising and have created a positive impact on society with their hard-work, experience and knowledge. Women online, though niche, are a very powerful voice. #www: WebWonderWomen is a campaign to specially honour and encourage such voices that have in their own capacity driven a positive impact on social media platforms. The Ministry is glad to partner with Breakthrough and Twitter India on this.”
The Campaign invites Entries via Nominations from across the world, as per the laid out criteria. Nominations are now open till 31st January, 2019. Indian-origin women, working or settled anywhere in the world, are eligible for nomination. The shortlisted entries will be open for public voting on Twitter and the finalists will be selected by a specialized panel of judges. Nominations have been invited in a large number of categories including Health, Media, Literature, Art, Sports, Environmental protection, fashion among others.
For more details, visit: https://twitter.com/MinistryWCD
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
महिला और बाल विकास मंत्रालय
09-जनवरी-2019 19:25 IST
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने “वेब वंडर वुमन” अभियान लांच किया
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन अभियान ‘#www : Web- WonderWomen’ लांच किया है। इस अभियान का उद्देश्य उन महिलाओं को खोजना और उनके असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देना है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का सार्थक एजेंडा चला रही हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी तथा ट्वीटर की ग्लोबल हेड, पब्लिक पॉलिसी श्री कॉलिन क्रोवेल तथा ब्रेकथ्रू की अध्यक्ष और सीईओ सुश्री सोहिनी भट्टाचार्य उपस्थित थीं।
इस अभियान के माध्यम से मंत्रालय तथा अभियान के साझेदार का उद्देश्य विश्व की भारतीय महिला दिग्गजों की दृढ़ता को मान्यता देना है, जिन्होंने समाज में परिवर्तन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सार्थक अभियान चलाया है। यह अभियान इन मेधावी महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि भारतीय महिलाएं हमेशा से उद्यमी रही हैं और उन्होंने अपने कठिन परिश्रम, अनुभव तथा ज्ञान के बल पर समाज पर सार्थक प्रभाव डाला है। ऑनलाइन ‘#www : Web- WonderWomen’ अभियान का उद्देश्य ऐसे स्वरों को सम्मान और प्रोत्साहन देना है, जिन्होंने सोशल मीडिया मंचों पर सार्थक प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ब्रेकथ्रू तथा ट्वीटर इंडिया के साथ साझेदारी से प्रसन्न है।
इस अभियान में निर्धारित मानक के अनुसार पूरे विश्व से नामांकन के माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। नामांकन 31 जनवरी, 2019 तक होगा। विश्व में कहीं भी कार्य कर रहीं या बसी हुईं भारतीय मूल की महिलाएं नामांकन की पात्र हैं। चयनित प्रविष्टियों को ट्वीटर पर सार्वजनिक वोटिंग के लिए खोला जाएगा और निर्णायकों के पैनल द्वारा फाइनल में पहुंचने वालों का चयन किया जाएगा। स्वास्थ्य, मीडिया, साहित्य कला, खेल, पर्यावरण संरक्षण और फैशन सहित अनेक श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।
*****