Online Application for Marriage Certificate at Chhattisgarh

ONLINE APPLICATION FOR MARRIAGE CERTIFICATE AT CHHATISGARH
क्रम



दस्तावेज़

प्रकार
सहायक

दस्तावेज
अनिवार्य
प्रारूप
1
शपथ पत्र शपथ पत्र
हाँ
2
वर एवं वधु का संयुक्त फोटो(2A साईज) प्रमाण पत्र के लिए वर एवं वधु का संयुक्त फोटो(2A साईज) प्रमाण पत्र के लिए
हाँ
3
प्रमाण पत्र विवाह अनुस्थान संपन्न कराने वाले के सत्यापन के लिए उस समय
उपस्थित पंडित /पादरी /मौलवी अथवा समाज का प्रमाण पत्र
नहीं
4
अन्य कारण अन्य कारण
नहीं
5
वर का जन्म प्रमाण पत्र वर का जन्म प्रमाण पत्र
हाँ
6
वधु का जन्म प्रमाण पत्र वधु का जन्म प्रमाण पत्र
हाँ
7
वर एव वधु द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज (प्रथम पेज) वर एव वधु द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज (प्रथम पेज)
हाँ
8
वर एव वधु द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज (व्दितीय पेज) वर एव वधु द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज (व्दितीय पेज)
हाँ
9
चलान की प्रति चलान की प्रति
हाँ
10
विवाह आमंत्रण पत्र विवाह आमंत्रण पत्र
हाँ
समान्य निर्देश
योग्यता :
  • नगर निगम/पालिका/पंचायत प्रत्येक विवाह का पंजीयन नहीं करता, इस सेवा के माध्यम से उस नगर निगम/पालिका/पंचायत क्षेत्र में होने वाले विवाह का ही पंजीयन किया जायेगा .
  • वर की उम्र २१ वर्ष से अधिक एवं वधु की उम्र १८ वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आवश्यक दस्तावेज़
  • पति एवं पत्नी दोनों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र .
  • विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकरण में विवाह के समय वर की आयु २१ वर्ष या अधिक एवं वधु की आयु १८ वर्ष या अधिक होने के लिए जन्म प्रमाण हेतु दस्तावेज (१० वीं अंकसूची / पासपोर्ट /जन्म प्रमाण पत्र ).
  • पति/पत्नी का राशन कार्ड जो सम्बंधित क्षेत्र के एस डी एम द्वारा जारी किया गया हो .
  • विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में ३० दिन से अधिक रहने का दस्तावेज (राशन कार्ड या सम्बंधित एस एच ओ का रिपोर्ट ).
  • दोनों पक्षों का शपथ पत्र जिसमे विवाह का स्थान ,विवाह की तिथि , विवाह के समय वैवाहिक स्थिति एवं रास्ट्रीयता का उल्लेख हो .
  • दोनों पक्ष के दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं एक विवाह का फोटोग्राफ
  • विवाह आमंत्रण पत्र , यदि हो तो .
  • यदि विवाह किसी धार्मिक स्थल में संपन्न हुआ है तो विवाह संपन्न करने वाले पुजारी द्वारा प्रमाण पत्र.
  • तलाकशुदा की स्थिति में तलाक का आदेश एवं विधवा /विधुर की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति.
शुल्क विवरण :
  • Rs 30.00 आवेदन प्रक्रिया शुल्क
  • विवाह पंजीकरण शुल्क 500 तक (एक महीने के बाद ).
प्रमाण पत्र जारी होने की अनुमानित तिथि :
  • समान्यतः आवेदन करने के १५ दिनों के उपरांत कोई भी प्रतिक्रिया दी जाएगी .
Registration के लिए इमेज क्लीक करे 

marriage+certificate+registration

रजिस्ट्रेशन के उपरांत लॉगिन करने के लिए  इमेज क्लिक करें 

marriage+certificate+login
Share via
Copy link