Press Information Bureau
Government of India
NITI Aayog
19-December-2018 14:06 IST
NITI Aayog releases Strategy for New India @ 75
Seeking to make development a Jan Andolan, details key recommendations across growth drivers, infrastructure, inclusion and governance
The NITI Aayog today unveiled its comprehensive national Strategy for New India, which defines clear objectives for 2022-23. It is a detailed exposition across forty-one crucial areas, that recognizes the progress already made, identifies binding constraints, and suggests the way forward for achieving the clearly stated objectives.
The ‘Strategy for New India @75’was released today at a press conference by the Union Finance Minister Shri Arun Jaitley, in the presence of NITI Aayog Vice-Chairman Dr Rajiv Kumar, Members Dr Ramesh Chand and Dr VK Saraswat and CEO Shri Amitabh Kant.
Drawing inspiration and direction from the Prime Minister’s clarion call for establishing a New India by 2022, NITI Aayog embarked on a journey of formulating the Strategy document over the last year.
In his foreword the Prime Minister says,“The Strategy for New India @75 put together by NITI Aayog is an attempt to bring innovation, technology, enterprise and efficient management together, at the core of policy formulation and implementation. It will encourage discussion and debate, and invite feedback for further refining our policy approach.We believe that economic transformation cannot happen without public participation. Development must become a Jan Andolan.”
NITI Aayog followed an extremely participative approach in preparing the strategy. Each area vertical in NITI Aayog had in-depth consultations with all three groups of stakeholders, viz., business persons, academics including scientists, and government officials.
This was followed by consultations at the level of the Vice Chairman with a diverse group of eminent persons from seven sets of stakeholders that included scientists and innovators, farmers, civil society organizations, think-tanks, labor representatives and trade unions, and industry representatives.
Central Ministries were brought on board for inputs, suggestions and comments, with each draft of individual chapters being circulated for consultations. The draft document was also circulated to all the States and Union Territories from whom valuable suggestions were received and incorporated.
Over 800 stakeholders from within the government – central, state and district levels – and about 550 external experts were consulted during the preparation of the document.
The overarching focus of the Strategy document is to further improve the policy environment in which private investors and other stakeholders can contribute their fullest towards achieving the goals set out for New India 2022 and propel India towards a USD 5 trillion economy by 2030.
The forty-one chapters in the document have been disaggregated under four sections: Drivers, Infrastructure, Inclusion and Governance.
The first section on Drivers focuses on the engines of economic performance with chapters on growth and employment, doubling of farmers’ incomes; upgrading the science, technology and innovation eco-system; and promoting sunrise sectors like fintech and tourism.
Some of the key recommendations in the section on drivers include:
- Steadily accelerate the economy to achieve a GDP growth rate of about 8% on average during 2018-23. This will raise the economy’s size in real terms from USD 2.7 trillion in 2017-18 to nearly USD 4 trillion by 2022-23. Increase the investment rate as measured by gross fixed capital formation (GFCF) from the present 29%to 36% of GDP by 2022.
- In agriculture, shift the emphasis to converting farmers to ‘agripreneurs’ by further expanding National Agriculture Markets and replacing the Agricultural Produce Marketing Committee Act with the Agricultural Produce and Livestock Marketing Act.
- Give a strong push to ‘Zero Budget Natural Farming’ techniques that reduce costs,improve land quality and increase farmers’ incomes. This has emerged as a tested method for putting environment carbon back into the land.
- To ensure maximum employment creation, complete codification of labor laws and a massive effort must be made to upscale and expand apprenticeships.
- Launch a mission “Explore in India” by revamping minerals exploration and licensing policy.
The second section on Infrastructure deals with the physical foundations of growth which are crucial to enhancing the competitiveness of Indian business as also ensuring the citizens’ ease of living.
Some of the key recommendations in the section on infrastructure include:
- Expedite the establishment of the Rail Development Authority (RDA), which is already approved. RDA will advise or make informed decisions on an integrated, transparent and dynamic pricing mechanism for the railways.
- Double the share of freight transported by coastal shipping and inland waterways. Initially,viability gap funding will be provided until the infrastructure is fully developed. Develop an IT-enabled platform for integrating different modes of transport and promoting multi-modal and digitized mobility.
- With the completion of the Bharat Net program in 2019, all 2.5 lakh gram panchayats will be digitally connected. Aim to deliver all government services at the state, district, and gram panchayat level digitally by 2022-23.
The section on Inclusion deals with the urgent task of investing in the capabilities of all of India’s citizens. The three themes in this section revolve around the dimensions of health, education and mainstreaming of traditionally marginalized sections of the population.
Some of the key recommendations in the section on inclusion include:
- Successfully implementing the Ayushman Bharat program including the establishment of 150,000 health and wellness centres across the country, and rolling out the Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan (PM-JAY)
- Create a focal point for public health at the central level with state counterparts. Promote integrative medicine curriculum.
- Upgrade the quality of the school education system and skills, including the creation of a new innovation ecosystem at the ground level by establishing at least 10,000 Atal Tinkering Labs by 2020.
- Conceptualize an electronic national educational registry for tracking each child’s learning outcomes.
- As already done in rural areas, give a huge push to affordable housing in urban areas to improve workers’ living conditions and ensure equity while providing a strong impetus to economic growth.
The final section on Governance delves deep into how the governance structures can be streamlined and processes optimized to achieve better developmental outcomes.
Some of the key recommendations in the section on governance include:
- Implement the recommendations of the Second Administrative Reforms Commission as a prelude to appointing a successor for designing reforms in the changing context of emerging technologies and growing complexity of the economy.
- Set up a new autonomous body, viz., the Arbitration Council of India to grade arbitral institution and accredit arbitrators to make the arbitration process cost effective and speedy, and to preempt the need for court intervention.
- Address the backlog of pending cases – shift part of workload out of regular court system.
- Expand the scope of Swachh Bharat Mission to cover initiatives for landfills, plastic waste and municipal waste and generating wealth from waste.
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
नीति आयोग
19-दिसंबर-2018 19:07 IST
नीति आयोग ने अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति जारी की
विकास को जन आंदोलन बनाने का प्रयास, विकास के समस्त वाहकों, अवसंरचना, समावेशन और गवर्नेंस के लिए विस्तृत सिफारिशें
नीति आयोग ने आज भारत के लिए समग्र राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की, जिसमें
2022-23 के लिए स्पष्ट उद्देश्यों को परिभाषित किया गया है। यह 41 महत्वपूर्ण क्षेत्रों का विस्तृत विवरण है, जो पहले से हो चुकी प्रगति को मान्यता प्रदान करती है, बाध्यकारी रुकावटों की पहचान करती है और स्पष्ट रूप से वर्णित उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा के बारे में सुझाव देती है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सदस्य डॉ. रमेश चन्द और डॉ. वी.के. सारस्वत तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत की उपस्थित में ‘अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति’जारी की।
प्रधानमंत्री की ओर से किए गए 2022 तक अभिनव भारत की स्थापना के आह्वान से प्रेरणा और दिशा लेते हुए नीति आयोग ने पिछले साल कार्यनीति दस्तावेज का निरुपण करने की यात्रा प्रारंभ की।
इस दस्तावेज की प्रस्तावना में प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘‘नीति आयोग द्वारा लाई गई ‘अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति’ नीति निरुपण और कार्यान्वयन के मूल में नवाचार, प्रौद्योगिकी, उद्यम और दक्ष प्रबंधन को एक साथ लाने का प्रयास है। यह विचार विमर्श और चर्चा को प्रोत्साहन देगी तथा हमारे नीतिगत दृष्टिकोण को और परिष्कृत करने के लिए फीडबैक आमंत्रित करेगी। हमारा मानना है कि आर्थिक बदलाव जन भागीदारी के बिना संपन्न नहीं हो सकता। विकास को हर हाल में जन आंदोलन बनना चाहिए।’’
इस कार्यनीति को तैयार करने में नीति आयोग ने अत्यंत सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण का अनुसरण किया है। नीति आयोग के प्रत्येक क्षेत्र में हितधारकों के तीनों समूहों यथा कारोबारी व्यक्ति, वैज्ञानिकों सहित शिक्षाविद् और सरकारी अधिकारियों- के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।
इसके बाद, उपाध्यक्ष के स्तर पर हितधारकों के 7 सेटों में से प्रमुख व्यक्तियों के विविधतापूर्ण समूह के साथ विचार-विमर्श किया गया। इन प्रमुख व्यक्तियों में वैज्ञानिक और नवोन्मेषी, किसान, सामाजिक संगठन, थिंक टैंक, श्रमिकों के प्रतिनिधि और श्रम संगठन तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल थे।
प्रत्येक अध्याय के मसौदे को विचार-विमर्श के लिए वितरित किया गया और जानकारियां, सुझाव तथा टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों को भी साथ जोड़ा गया। इसके दस्तावेज का मसौदा सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में भी वितरित किया गया जहां से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों को इसमें शामिल किया गया।
इस दस्तावेज को तैयार करते समय सरकार के भीतर– केन्द्रीय राज्य और जिला स्तर पर 800 के ज्यादा हितधारकों और लगभग 550 बाहरी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
इस कार्यनीति दस्तावेज में नीतिगत वातावरण में और सुधार लाने पर महत्वपूर्ण रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है, ताकि निजी निवेशक और अन्य हितधारक अभिनव भारत 2022 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे सके और 2030 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ा सके।
दस्तावेज के 41 अध्यायों को चार खंडों : वाहक, अवसंरचना, समावेशन और गवर्नेंस में विभाजित किया गया है।
वाहकों पर आधारित पहला खंड आर्थिक निष्पादन के साधनों, विकास और रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुनी करने, विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष पारिस्थितिकी को उन्नत बनाने और फिनटेक तथा पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्रों को बढ़ावा देने संबंधी अध्यायों पर ध्यान केन्द्रित करता है।
वाहकों से संबंधित खंड में की गई कुछ प्रमुख सिफारिशों में शामिल हैं:
- वर्ष 2018-23 के दौरान लगभग 8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद – जीडीपी की विकास दर प्राप्त करने के लिए अर्थव्यवस्था की गति को निरंतर तेजी से बढ़ाना। इससे अर्थव्यवस्था के आकार में वास्तविक अर्थ में विस्तार होगा और यह 2017-18 में 2.7 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2022-23 तक लगभग चार ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) द्वारा आंकी गई निवेश दरों में जीडीपी के मौजूदा 29 प्रतिशत में वृद्धि लाते हुए 2022 तक 36 प्रतिशत तक बढ़ाना।
- कृषि क्षेत्र में, ई-राष्ट्रीय कृषि मंडियों का विस्तार करते हुए तथा कृषि उपज विपणन समिति अधिनियम के स्थान पर कृषि उपज और मवेशी विपणन अधिनियम लाकर किसानों को ‘कृषिउद्यमियों’ में परिवर्तित करने पर बल दिया जाए।
- ‘शून्य बजट प्राकृतिक खेती’ की तकनीकों पर दृढ़ता से बल देना जिससे लागत में कमी आती है, मृदा की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा किसानों की आमदनी बढ़ती है। यह वातावरण के कार्बन को मृदा में ही रखने की एक जांची परखी पद्धति है।
- रोजगार के अधिकतम साधनों का सृजन सुनिश्चित करने के लिए श्रम कानूनों का संहिताकरण और प्रशिक्षुताओं को बढ़ाने और विस्तार करने के प्रबल प्रयास किए जाने चाहिए।
- खनन अन्वेषण और लाइसेसिंग नीति का पुनर्निर्माण करने के लिए ‘एक्सप्लोर इन इंडिया’ मिशन का आरंभ।
दूसरा खंड अवसंरचना से संबंधित है जो विकास के भौतिक आधारों का उल्लेख करता है जो भारतीय कारोबारों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और नागरिकों के जीवन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
अवसंरचना से संबंधित खंड में की गई कुछ प्रमुख सिफारिशों में शामिल हैं:
- पहले से मंजूर किए जा चुके रेल विकास प्राधिकरण (आरडीए) की स्थापना में तेजी लाना। आरडीए रेलवे के लिए एकीकृत, पारदर्शी और गतिशील मूल्य व्यवस्था के संबंध में परामर्श देने या सुविज्ञ निर्णय लेने का कार्य करेगा।
- तटीय जहाजरानी और अंतर्देशीय जलमार्गों द्वारा फ्रेट परिवहन के अंश का दोहरा करना। बुनियादी ढांचा पूरी तरह तैयार होने तक शुरुआत में, वायबिलिटी गैप फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन के विभिन्न साधनों को एकीकृत करने तथा मल्टी–मॉडल और डिजिटाइज्ड गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए आईटी-सक्षम मंच का विकास।
- 2019 में भारत नेट कार्यक्रम के पूरा होने के साथ ही 2.5 लाख ग्राम पंचायतें डिजिटल रूप से जुड़ जाएंगी। वर्ष 2022-23 तक सभी सरकारी सेवाएं राज्य, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
समावेशन से संबंधित खंड समस्त भारतीय नागरिकों की क्षमताओं में निवेश के अत्यावश्यक कार्य से संबंधित है। इस खंड के तीन विषय स्वास्थ्य, शिक्षा और परंपरागत रूप से हाशिए पर मौजूद आबादी के वर्गों को मुख्य धारा में लाने के आयामों के इर्द-गिर्द घूमते हैं।
समावेशन से संबंधित खंड में की गई कुछ प्रमुख सिफारिशों में शामिल हैं:
- देश भर में 150,000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की स्थापना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (पीएम-जेएवाई) प्रारंभ करने सहित आयुष्मान भारत कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन।
- केन्द्रीय स्तर पर राज्य के समकक्षों के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए फोकल प्वाइंट बनाना। समेकित चिकित्सा पाठ्यक्रम को प्रोत्साहन।
- 2020 तक कम से कम 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना के जरिए जमीनी स्तर पर नई नवोन्मेषी व्यवस्था सृजित करते हुए स्कूली शिक्षा प्रणाली और कौशलों की गुणवत्ता में सुधार लाना।
- प्रत्येक बच्चे की शिक्षा के निष्कर्षों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय शैक्षिक रजिस्ट्ररी की संकल्पना करना।
- आर्थिक विकास पर विशेष बल देते हुए कामगारों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा समानता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की ही तरह शहरी क्षेत्रों में भी किफायती घरों को प्रोत्साहन देना।
गवर्नेंस से संबंधित अंतिम खंड में इस बात पर गहन चिंतन किया गया है कि विकास के बहेतर निष्कर्ष प्राप्त करने के लिए गवर्नेंस के ढांचों को किस तरह सुव्यवस्थित और प्रक्रियाओं को अनुकूल बनाया जा सकता है।
गवर्नेंस से संबंधित खंड में की गई कुछ प्रमुख सिफारिशों में शामिल हैं:
- उभरती प्रौद्योगिकियों के बदलते संदर्भ तथा अर्थव्यवस्था की बढ़ती जटिलताओं के बीच सुधारों का उत्तराधिकारी नियुक्त करने से पहले दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन करना।
- मध्यस्थता की प्रक्रिया को किफायती और त्वरित बनाने तथा न्यायालय के हस्तक्षेप की आवश्यकता का स्थान लेने के लिए मध्यस्थता संस्थाओं और प्रत्यायित मध्यस्थों का आकलन करने के लिए नए स्वायत्त निकाय यथा भारतीय मध्यस्थता परिषद की स्थापना।
- लंबित मामलों को निपटाना- नियमित न्याय प्रणाली के कार्य के दबाव को हस्तांतरित करना।
- भराव के क्षेत्रों को कवर करने, प्लास्टिक अपशिष्ट और नगर निगम के अपशिष्ट तथा अपशिष्ट से धन सृजित करने की पहलों को शामिल करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के दायरे का विस्तार करना।
*****