KVIC’s Multi-disciplinary training centre at Gandhi Darshanगांधी दर्शन में केवीआईसी का बहु-विषयी प्रशिक्षण केंद्र

Press Information Bureau 
Government of India
Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises
13-December-2018 18:06 IST
Multi-disciplinary training centre of KVIC at Gandhi Darshan 
Union Minister of State for Micro, Small and Medium Enterprises(I/C), Giriraj Singh inaugurated aMulti-Disciplinary Training Centre (MTDC) of Khadi and Village Industries Commission (KVIC) at Gandhi Darshan, Rajghat in New Delhi today. Samadhan is an industrial training institute set up on PPP mode with the MSME Ministry, to provide comprehensive industry and business related guidance and quality knowledge to entrepreneurs, industries, corporate and institutions.
 training+centre+of+KVIC
The Minister also inaugurated a mustard-oil manufacturing unit at the KVIC office at Gandhi Darshan, Rajghat.
Speaking on this occasion, the Minister said that the institute must work as an innovative social advisor for imparting valuable domain specific knowledge to generate more successful entrepreneurs and industry ready professionals. Giriraj Singh expressed hope that the institute will provide the platform that will help in creatinglarge number of start-ups, by developing different models where initial investment, incubation, and development through commercialization may be coordinated among all of the participants.
KVIC Chairman, Vinai Kumar Saxena, said live streaming of videos of industrial trainings, video lectures by industry experts about capital investment and industry processes, will help create a broader platform for KVIC programmes.
MSME Secretary, Dr. Arun Kumar Panda and other officials of the Ministry of MSME and KVIC were present on this occasion.
Giriraj Singh also planted Moringa saplings in the premises of the mustard oil manufacturing unit at the MTDC.
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय 
13-दिसंबर-2018 19:48 IST

गांधी दर्शन में केवीआईसी का बहु-विषयी प्रशिक्षण केंद्र 
केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह ने आज नई दिल्‍ली में गांधी दर्शन, राजघाट में खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के एक बहु-विषयी प्रशिक्षण केंद्र (एमटीडीसी) का उद्घाटन किया। सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी के प्रारूप में ‘समाधान’ नामक एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान स्‍थापित किया गया है। उद्यमियों,उद्योगों, कंपनियों और संस्‍थाओं को उद्योग और कारोबार पर आधारित व्‍यापक मार्गनिर्देश और गुणवत्‍तापूर्ण जानकारी प्रदान करना इसका लक्ष्‍य है।
training+centre+of+KVIC
श्री गिरिराज सिंह ने गांधी दर्शन, राजघाट में केवीआईसी कार्यालय में एक सरसों तेल उत्‍पादक ईकाई का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह संस्‍थान अधिकाधिक संख्‍या में सफल उद्यमियों और उद्योगजगत के लिए कुशल व्‍यावसायियों को तैयार करने के लिए विषय आधारित बहुमूल्‍य ज्ञान प्रदान करने में एक सामाजिक सलाहकार के रूप में काम करेगा। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह संस्‍थान एक ऐसा मंच उपलब्‍ध कराएगा, जो अनेक प्रारूप विकसित करते हुए बड़ी संख्‍या में स्‍टार्टअप उद्योगों को तैयार करने में मददगार होगा। इसके तहत सभी भागीदारों के बीच वाणिज्‍यीकरण के माध्‍यम से प्रारंभिक निवेश, परिपक्‍वता और विकास संबंधी गतिविधियां शामिल होंगी।
केवीआईसी के अध्‍यक्ष श्री विनय कुमार सक्‍सेना ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रत्‍यक्ष वीडियो, पूंजीनिवेश और औद्योगिक प्रक्रियाओं के बारे में उद्योगजगत के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो लेक्‍चरों से केवीआईसी के कार्यक्रमों के लिए एक व्‍यापक मंच तैयार करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय में सचिव डॉ. अरुण कुमार पांडा और मंत्रालय तथा केवीआईसी के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री गिरिराज सिंह ने बहु-विषयी प्रशिक्षण केंद्र में सरसों तेल उत्‍पादन ईकाई के परिसर में मोरिंगा (सहजन) के पौध का भी रोपण किया।
Share via
Copy link