In Rae Bareli PM launches development projects प्रधानमंत्री ने रायबरेली में विकास परियोजनाएं आरम्भ कीं

Press Information Bureau 
Government of India
Prime Minister’s Office
16-December-2018 15:52 IST
PM launches development projects in Rae Bareli 
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, who is on a day-long visit to Uttar Pradesh, visited the Modern Coach Factory in Rae Bareli today. At a public meeting, he flagged off the 900th coach, and a Humsafar Rake. He also dedicated to the nation, inaugurated, or laid the Foundation Stone for various development projects at Rae Bareli.
projects+in+Rae+Bareli
Speaking on the occasion, the Prime Minister said that the projects that were dedicated, inaugurated, or for which Foundation Stones were laid today, are cumulatively worth Rs. 1000 crore. 
The Prime Minister said that the Modern Coach Factory is providing jobs to youth, and will make Rae Bareli a global hub of rail coach manufacturing. 
The Prime Minister recalled that it was on this day in 1971, that the Indian Army had defeated those that are a symbol of terror, cruelty and lawlessness. The Prime Minister said that today on one hand, the Government is trying to make the Armed Forces stronger; and on the other hand, there are those who do not want our Armed Forces to be strong. He said those that deal only in lies, are casting aspersions on the Defence Ministry, on the Air Force, and even on a foreign government. He said that the propensity to lie, can only be overcome by the truth. He said that when it comes to the country’s security, and the requirements of the Armed Forces, the Union Government keeps only the interest of the nation in mind. 
The Prime Minister said that in order to increase farmers’ incomes, the Union Government has already increased MSP for 22 crops. This decision alone will provide an extra amount of Rs. 60 thousand crore for the farmers. He said the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana has also benefited farmers whose crops have been destroyed by unforeseen causes. 
The Prime Minister said that the Union Government is committed to the Mantra of “Sabka Saath, Sabka Vikas.”
*****
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
प्रधानमंत्री कार्यालय 
16-दिसंबर-2018 17:58 IST
प्रधानमंत्री ने रायबरेली में विकास परियोजनाएं आरम्भ कीं 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, ने आज रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्टरी का दौरा किया। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। एक सार्वजनिक बैठक के दौरान उन्होंने 900वें कोच तथा एक हमसफर रेक को झण्डी दिखाई। उन्होंने रायबरेली में विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित किया, उनका उद्घाटन किया या शिलान्यास किया।
projects+in+Rae+Bareli
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं को समर्पित किया गया है, उद्घाटन किया गया है या जिनका शिलान्यास किया गया है, उनका संचित मूल्य 1,000 करोड़ रुपए के बराबर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉडर्न कोच फैक्टरी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है और यह रायबरेली को रेल कोच विनिर्माण का एक वैश्विक हब बना देगी।
प्रधानमंत्री ने स्मरण किया कि 1971 में आज के ही दिन भारतीय सेना ने आंतक, क्रूरता एवं अराजकता के प्रतीक को हराया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक तरफ सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने के प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो नहीं चाहते हैं कि हमारी सशस्त्र सेना मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जो केवल झूठ ही बोलते हैं वे रक्षा मंत्रालय, वायुसेना एवं यहां तक कि एक विदेशी सरकार पर भी आशंकाएं जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की प्रवृति पर केवल सच्चाई द्वारा ही विजय पायी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश की सुरक्षा एवं सशस्त्र बलों की आवश्यकता का सवाल आता है तो केन्द्र सरकार केवल राष्ट्र के हित को ही ध्यान में रखती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार ने पहले ही 22 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ा दिया है। इसी निर्णय से किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से भी उन किसानों को लाभ पहुंचा है जिनकी फसलें आकस्मिक कारणों से नष्ट हो गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार 
Share via
Copy link