Gold Smuggling – 66 KG of smuggled gold valued at about Rs. 21 crore seized सोने की तस्‍करी मे लगभग 21 करोड़ रुपये मूल्‍य का 66 किलो सोना जब्‍त

Press Information Bureau 
Government of India
Ministry of Finance
10-December-2018 12:58 IST

DRI continues to crackdown on Gold Smuggling – 66 KG of smuggled gold valued at about Rs. 21 crore seized 
In a major operation launched by Directorate of Revenue Intelligence, (DRI), Ministry of Finance against an organized smuggling syndicate, 66 kg of smuggled gold valued at about to Rs 21 crore has been seized on 06th and 07th December, 2018. The seizure has been made at Lucknow, Kolkata and two premises in Siliguri. In this DRI operation, four persons have also been arrested and four cars used in smuggling have been seized.

Gold+Smuggling

A specific information was received by DRI that a smuggling syndicate is actively engaged in smuggling of huge quantity of foreign origin gold from Bhutan into India through Indo-Bhutan border in West Bengal and sending it to different parts of India.

On 06th December, 2018, one car along with two occupants was intercepted by DRI officers after a high-speed chase near Lucknow. Search of the intercepted car resulted in recovery and seizure of 33 bars of 1 kg each,weighing 33 kgs of foreign gold valued at Rs. 10.56 crores concealed under a specially made cavity near the driver seat. Out of two occupants of the said intercepted car, one was the main controller of the syndicate.
In another related operation launched by DRI officers in early hours of 07th December, 2018, one car along with two occupants was intercepted near Kolkata and from their possession another 33 pcs of gold of foreign origin weighing 33 kg valued at Rs.10.46 crore were seized. The smuggled gold was concealed in a specially built box fixed behind the dash board and also in a specially built cavity near gearbox of the car.

In a swift follow-up action at Siliguri, Rs.3.5 lakhs in cash which are suspected to be the proceeds of smuggling and two more cars were seized under the provisions of the Customs Act. All the cars were found to have specially built cavities, indicating their usage for carrying smuggled gold in the past as well.
In the Current Financial Year 2018-19,Large Number of Cases of Gold Smuggling have been registered/booked. During the period April to November 2018, Indian Customs has already seized about 2.63 Tons of gold. During the Financial Year 2017-18 (April to March), Indian Customs had seized 3.22 Tons gold which was 103% higher than in 2016-17. 
This gold is believed to be smuggled from India’s land borders with Bangladesh, Myanmar, Nepal, Bhutan and China.

पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय 
10-दिसंबर-2018 16:45 IST
सोने की तस्‍करी पर डीआरआई का शिकंजा जारी, लगभग 21 करोड़ रुपये मूल्‍य का 66 किलो सोना जब्‍त 
वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संगठित तस्‍कर गिरोह के खिलाफ एक व्‍यापक अभियान के तहत 6 एवं 7 दिसम्‍बर, 2018 को लगभग 21 करोड़ रुपये मूल्‍य का 66 किलो सोना जब्‍त किया। तस्‍करी का यह सोना लखनऊ, कोलकाता और सिलीगुड़ी में दो परिसरों में जब्‍त किया गया। डीआरआई के इस अभियान के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही तस्‍करी में इस्‍तेमाल की गई चार कारें भी बरामद की गई हैं।

सोने+की+तस्‍करी

डीआरआई को एक विशिष्‍ट सूचना प्राप्‍त हुई थी कि एक तस्‍कर गिरोह पश्चिम बंगाल में भारत-भूटान सीमा के जरिए भारत में भूटान से भारी मात्रा में विदेशी मूल के सोने की तस्‍करी करने में लिप्‍त है जिसे तस्‍करी के बाद भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में भेज दिया जाता है।

6 दिसम्‍बर, 2018 को डीआरआई के अधिकारियों ने लखनऊ के निकट अत्‍यंत तेज गति से भागती कार का पीछा कर उसे रोका जिसमें दो व्‍यक्ति सवार थे। इस कार की तलाशी करने पर प्रत्‍येक एक किलो ग्राम की 33 छड़ें (बार) जब्‍त की गईं। विदेशी मूल के सोने की इन छड़ों का कुल वजन 33 किलोग्राम पाया गया जिसकी कीमत 10.56 करोड़ रुपये आंकी गई। सोने की इन छड़ों को कार चालक की सीट के नीचे एक बॉक्‍स में छिपाकर रखा गया था। इस कार में सवार दो लोगों में से एक व्‍यक्ति इस गिरोह का मुख्‍य संचालक था।
डीआरआई के अधिकारियों द्वारा इसी तरह की कार्रवाई 7 दिसम्‍बर, 2018 को तड़के की गई। इसके तहत कोलकाता के निकट पीछा कर‍के एक कार को रोका गया जिसमें दो व्‍यक्ति सवार थे। इस कार में तलाशी के बाद विदेशी मूल का 33 किलो सोना जब्‍त किया गया। 33 प्रतिशत की शुद्धता वाले इस सोने की कीमत 10.46 करोड़ रुपये आंकी गई। तस्‍करी किये गये इस सोने को डैश बोर्ड से पीछे विशेष रूप से बनाये गये एक बॉक्‍स में छिपाकर रखा गया था। इसमें से कुछ सोने को कार के गियर बॉक्‍स के बिल्‍कुल नजदीक विशेष रूप से बनाये गये एक बॉक्‍स में भी छिपाकर रखा गया था।
इसी तरह की एक त्‍वरित कार्रवाई सिलीगुड़ी में भी की गई जिस दौरान 3.5 लाख रुपये की नकदी जब्‍त की गई। माना जा रहा है कि यह राशि तस्‍करी से जुड़ी है। इसी तरह सीमा शुल्‍क अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो और कारें भी बरामद की गई हैं। इन सभी कारों में विशेष रूप से बनाये गये बॉक्‍स पाये गये हैं जिससे अतीत में भी तस्‍करी किये गये सोने को इन बॉक्‍सों में छिपाकर लाने के संकेत मिलते हैं।
चालू वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान बड़ी संख्‍या में सोने की तस्‍करी के मामले दर्ज किये गये हैं। अप्रैल-नवम्‍बर, 2018 के दौरान भारत के सीमा शुल्‍क विभाग ने लगभग 2.63 टन सोना जब्‍त किया है। वित्‍त वर्ष 2017-18 (अप्रैल से मार्च) के दौरान भारत के सीमा शुल्‍क विभाग ने 3.22 टन सोना जब्‍त किया था जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में जब्‍त किये गये कुल सोने की तुलना में 103 प्रतिशत अधिक है।
माना जा रहा है कि इस सोने की तस्‍करी बांग्लादेश, म्‍यांमार, नेपाल, भूटान और चीन से लगी भारत की भूमि या जमीनी सीमाओं के जरिए की गई है।
Share via
Copy link