Prime Minister Launches Ease of Doing Business Grand Challenge प्रधानमंत्री ने ‘कारोबार में सुगमता’ से जुड़े ग्रैंड चैलेंज का शुभारंभ किया

The Prime Minister of India launched a Grand Challenge on resolving seven identified Ease of Doing Business problems with the use of cutting edge technologies. The objective of this Challenge is to tap the potential of young Indians, startups and other private enterprises to provide solutions to complex problems using current technology.
Business+Startup+India
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, at a programme organized at his residence, yesterday, interacted with select CEOs from Indian & foreign companies. The Prime Minister apprised CEOs of the efforts being made by the Government to ensure that India consistently improves its business environment. The Prime Minister reiterated his resolve to make India one of the easiest places to conduct business in the world. He congratulated all government officials from the reforming Ministries and Departments as well as states & municipal corporations for their achievements in the last 4 years and exhorted them to work towards reforms with greater zeal and energy.
Mr. Hartwig Schafer, Vice President, South Asia of the World Bank Group, also addressed the gathering andappreciated the enormity of India’s achievement. He also stressed that it gets tougher to improve ranks as a country moves higher up in the ranking and expressed his belief that India will continue to maintain the momentum it has gained over the last four years in its efforts in improving Ease of Doing Business.
In the World Bank’s Doing Business Report (DBR, 2019) released on 31st October 2018 India has recorded a jump of 23 positions against its rank of 100 in 2017 to be placed at 77th rank among 190 countries assessed by the World Bank. As a result of continued efforts by the Government, India has improved its rank by 53 positions in the last two years and 65 positions in the last four years [2014-18].
Finance Minister,ArunJaitley, Minister of Commerce & Industry and Civil Aviation, Suresh Prabhu, Environment Minister, Harshvardhan and Housing & Urban Affairs Minister,Hardeep Singh Puri were also present on this occasion.
प्रधानमंत्री ने ‘कारोबार में सुगमता’ से जुड़े ग्रैंड चैलेंज का शुभारंभ किया 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल नई दिल्‍ली स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय और विदेशी कंपनियों के चुनिंदा मुख्‍य का‍र्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने भारत में कारोबारी माहौल को निरंतर बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने भारत को भी दुनिया के उन सबसे आकर्षक स्‍थलों में शुमार करने का अपना संकल्‍प दोहराया जहां कारोबार करना सर्वाधिक सहज होगा। प्रधानमंत्री ने सुधार के रास्‍ते पर अग्रसर मंत्रालयों एवं विभागों के साथ-साथ राज्‍यों और नगर निगमों के समस्‍त सरकारी पदाधिकारियों को पिछले चार वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही उन्‍हें और ज्यादा उत्‍साह एवं ऊर्जा के साथ सुधारों के लिए कार्य करने की सलाह दी।
Business+startup+India
विश्‍व बैंक समूह के उपाध्‍यक्ष (दक्षिण एशिया) श्री हार्टविग शाफेर ने भी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भारत द्वारा हासिल की गई व्‍यापक उपलब्धियों की सराहना की। उन्‍होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि जैसे-जैसे किसी देश की रैंकिंग बेहतर होती है
विश्‍व बैंक द्वारा 31 अक्‍टूबर, 2018 को जारी ‘कारोबार में सुगमता’ रिपोर्ट (डीबीआर, 2019) में भारत 23 पायदानों की ऊंची छलांग लगाकर वर्ष 2017 के 100वें पायदान से ऊपर चढ़कर 77वें पायदान पर पहुंच गया है। विश्‍व बैंक की इस रिपोर्ट में 190 देशों में कारोबारी माहौल का आकलन किया गया है। सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के परिणामस्‍वरूप भारत ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में पिछले दो वर्षों में 53 पायदान और पिछले चार वर्षों (2014-2018) में 65 पायदान ऊपर चढ़ चुका है।
वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु, पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share via
Copy link