Pilot Ganga Grams will be the role model for village cleanliness ग्राम स्वच्छता के लिए गंगा ग्राम एक आदर्श प्रारूप होगा

Sustainable behavior towards better sanitation is everyone’s responsibility: Union Minister Uma Bharati
Union Minister for Drinking Water and Sanitation Ms. Uma Bharati has said that maintaining sustainable behavior towards better sanitation is everyone’s responsibility. She was speaking in Ganga Gram Swachchhata Sammelan at Chyavan Rishi Ashram in Chousa Village of Buxar district in Bihar yesterday. About four thousands Swachhagrahis, Ganga volunteers, youth organization members, students, women groups and people from all walks of life attended the sammelan.
pilot+ganga+grams
Ganga Gram is a concept to transform the villages on the bank of river Ganga into ideal villages with emphasis on Open Defecation Free, Solid and Liquid Waste Management, Water Conservation, Ground Water Recharge, modern crematorium, tree plantation, organic and medicinal plants. After declaration of all 4465 Ganga Bank villages as ODF, the Ministry of Drinking Water and Sanitation is working in the direction of sustaining the ODF status of this area. In this regard, Ms. Uma Bharati appreciated the efforts made by district team, Panchayat representatives towards making Buxar district ODF. She underlined that India has shown to the world the commitment of the Government and achieved national sanitation coverage from a lowly 39 per cent to over 95 per cent. She urged people to participate in SLWM activities, not to litter around and pollute water sources, take care of their waste management and promote organic farming.
Mr. Munna Tiwari, MLA, senior officials from the Centre and the State and leaders from nearby Panchayats were also present in the Sammelan. Ministry of Drinking Water and Sanitation is organizing a series of Ganga Gram Swachhata Sammelan during this month.
ग्राम स्वच्छता के लिए गंगा ग्राम एक आदर्श प्रारूप होगा
बेहतर स्‍वच्‍छता के लिए सतत आचरण प्रत्‍येक व्‍यक्ति का उत्‍तरदायित्‍व है : केंद्रीय मंत्री उमा भारती
केंद्रीय पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि बेहतर स्‍वच्‍छता के लिए सतत आचरण प्रत्‍येक व्‍यक्ति की जिम्‍मेदारी है। वे कल चव्‍यन ऋषि आश्रम में आयोजित गंगा ग्राम स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन को संबोधित कर रही थी। चव्‍यन ऋषि आश्रम बिहार के बक्‍सर जिले के चौसा गांव में स्थित है। लगभग 4000 स्‍वच्‍छाग्रहियों, गंगा स्‍वयंसेवकों, युवा संगठनों के सदस्‍यों, छात्रों, महिला समूहों और आम नागरिकों में इस सम्‍मेलन में भाग लिया।
pilot+ganga+grams
गंगा ग्राम एक विचार है, जो गंगा तट पर बसे गांव को आदर्श गांव में परिणत करने से संबंधित है। इसके तहत खुले में शौच से मुक्ति, ठोस और द्रव कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, भूजल स्‍तर को बेहतर बनाना, आधुनिक शवदाह गृह, वृक्षारोपण, जैविक और औषधीय पौधा रोपण आदि को शामिल किया गया है। गंगा तट पर बसे 4465 गांवों को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित करने के बाद पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय इस क्षेत्र की ओडीएफ स्थिति को बनाए रखने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस संबंध में सुश्री उमा भारती ने बक्‍सर जिले को खुले में शौच से मुक्‍त बनाने के लिए जिला टीम व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने इस तथ्‍य को रेखांकित करते हुए कहा कि 95 प्रतिशत की राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता कवरेज की उपलब्धि हासिल करके भारत ने पूरी दुनिया के समक्ष सरकार की प्रतिबद्धता को दिखलाया है। राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता कवरेज पहले मात्र 39 प्रतिशत थी। उन्‍होंने लोगों से एसएलडब्‍ल्‍यूएम गतिविधियों में भाग लेने, इधर-उधर कचरा न फेंकने, जल स्रोतों को प्रदूषित न करने, कचरा प्रबंधन का ध्‍यान रखने तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
इस सम्‍मेलन में विधायक श्री मुन्‍ना तिवारी, केंद्र तथा राज्‍य सरकार के उच्‍चाधिकारी और आसपास के पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय इस महीने के दौरान गंगा ग्राम स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।
Share via
Copy link