International Film Festival of India भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव

The International Film Festival of India (IFFI) to commence in Goa from 20th-28th Nov

Israel to be the Country Focus Jharkhand to be the State Focus Dan Wolman to be given the Lifetime Achievement Award

The 49th International Film Festival of India (IFFI) 2018 will be held in Goa from 20th to 28th November, 2018. 49th edition of the festival will showcase 212 films from over 68 countries which reflects diversity of taste. International Competition section has 15 films out of which 3 are Indian. Competition section itself represents films produced and co-produced by 22 countries.
Festival Kaleidoscope section carries 20 critically acclaimed international films that have been to major film festivals and majority of them being multiple award winners. This is one of the most sought after sections of the festival that showcases best and top films of the year.

Film+Festival+of+India

World Panorama section has 67 films which are specially curated for the festival. This includes 4 World Premiers, 2 International Premiers, 15 Asia Premiers and 60 India Premiers. This year World Panorama section presents 15 films which are Oscar submissions from respective countries.

Wild at Heart Master in His Craft: Retrospective section of Ingmar Bergman: 2018 marks the 100-year anniversary of Ingmar Bergman’s birth. On this occasion when 100-Year Jubilee is in full swing across the globe, IFFI showcases best 7 films of his career. A documentary on Bergman titled “Bergman Island” directed by Marie Nyrerod which presents the master behind the camera has also been included in this section. The official opening of this section is scheduled on 21st with Panel discussion followed by the screening of ‘Wild Strawberries’.
The Festival will open with World Premiere of ‘The Aspern Papers’ with international star cast. The Aspern Papers tells a story of obsession, grandeur lost and dreams of Byronic adventures. Delegation: Mr. Jonathan Rhys Meyers (lead actor)- Golden Globe winner Ms. Joely Richardson (lead actress)- Oscar nominated actress Ms. Julia Robins (actress) Ms. Morgane Polanski (actress and daughter of Roman Polanski) Mr. Nicolas Hau (actor) Mr. Julien Landais (director)

Every year IFFI features a Country of Focus that brings out the cinematic excellence and contributions of that particular Country. In its 49th edition of IFFI, the Country of Focus will be Israel. Ten films in collaboration with the Consulate General of Israel in Mumbai, have been selected for the country focus package. The opening film for the Country Focus Section is ‘The Other Story’ by Avi Nesher. Important celebrities from Israel including the famous Israeli Actor, Alon Aboutboul, as our special guest from Israel, who has worked in several Hollywood films including, Rambo III, Munich by Steven Spielberg, Body of Lies by Ridley Scott and The Dark Knight Rises to name a few. The Indo-Israeli Co-production Seminar is slated to be held on 22nd November,2018.

A State focus section has been proposed for the 49th IFFI, 2018. This section will focus on the films of one of the Indian States, thus shedding light on the art and culture of that particular state. Jharkhand has been selected as the State of Focus for 49th IFFI 2018 and Jharkhand Day will be celebrated on 24th November,2018 as part of the festival. Movies in the Jharkhand Package include Death in the Gunj, Ranchi Diaries, Begum Jaan with others.

The International Competition jury comprises John Irvin, Adrian Sitaru, Polish Director Robert Glinski, Anna Ferraioli Ravel and Indian member Rakeysh Omprakash Mehra.

26 feature and 21 non – feature Indian films are selected by the Indian Panorama Jury to be screened as part of this section out of the hundreds of entries sent by filmmakers from various parts of the Country. The Feature film Jury selected the film OLU directed by Shaji N Karun as the Opening feature film of Indian Panorama 2018. The Non-Feature film Jury selected the film Kharvas directed by Aditya Suhas Jambhale as the Opening non-feature film of Indian Panorama 2018. Prominent Feature films are as follows:

Sl.No. Film Langwage Director
1 Olu (Opening film) Malayalam Shaji N Karun
2 Nagarkirtan Bengali Kaushik Ganguly
3 Sa Bengali Arijit Singh
4 Uma Bengali Srijit Mukherji
5 Abyakto Bengali Arjun Dutta
6 Uronchondi Bengali Abhishek Saha                 
The Feature Film Jury of thirteen members was headed by acclaimed film director and screenwriter, Shri Rahul Rawail and the other prominent members included:
  •  Major Ravi, Filmmaker & Actor 
  • Shri Ahathian, Director 
  • Shri Ujjwal Chatterjee, Director, Producer & Screenwriter 
  • Shri Imo Singh, Director 
  • Shri Utpal Datta, Filmmaker …and others

The Non Feature Film Jury of seven members was headed by acclaimed film director and editor, Shri Vinod Ganatra. The Jury constituted of the following Members:

  • Shri Uday Shankar Pani, Filmmaker 
  • Smt Parvati Menon, Director & Film educationist 
  • Shri Mandar Talaulikar, Filmmaker 
  • Shri Padmaraj Nair, Film Journalist 
  • Shri Ashok Sharan, Actor & Producer 
  • Shri Suneel Puranik, Actor, Director & Producer
Sketch on Screen (Animation Film Package) is a section which has been proposed for the 49th IFFI, 2018. This section will screen around 3 International Feature Length Films done in collaboration with Indian studios.
Open Air Screenings are organized during the festival where a large screen is put up in a vast open area. This year as an extension of the Khelo India Branding, Indian Sports Biopics will be screened at the 49th IFFI.Films included in the section are Gold, Mary Kom, Bhaag Milkha Bhaag, 1983, MSD: The untold story and Soorma.
IFFI collaborates with the International Council for Film, Audiovisual Communication (ICFT) Paris, to present a special ICFT prize consisting of the UNESCO Gandhi Medal to a film which reflects the ideals promoted by UNESCO. This year 10 films will be showcased for selection of a film to be presented with this coveted award.
Masterclasses and In-conversation section will feature several renowned celebrities from the Film Industry including Prasoon Joshi, Dan Wolman, Sreekar Prasad, Anil Kapoor, Sumit Israni, Boney Kapoor, Arjun Kapoor, Jahnvi Kapoor, David Dhawan, Varun Dhawan , Rohit Dhawan, Jairaj, Kaushik Ganguly,Shaji Karun, Srijit Mukhrjee, Sridhar and Sreeram Raghvan, Anupama Chopra, Rajiv masand, Bhawana Somaaya, Jason Hafford, Meghna Gulzar, Leena Yadav, Gauri Shinde.
A retrospective of films of the recipient of the most prestigious film award of the Country, Dadasaheb Phalke Award is showcased during IFFI. This year Vinod Khanna received the award posthumously. IFFI will be showcasing some of his best films including Achanak, Lekin and Amar Akbar Anthony.
Retrospective of the Lifetime Achievement Awardee section recognizes the contribution of our Lifetime Achievement Awardee in the field of Cinema by showcasing some of his/her best films. This year Mr. Dan Wolman from Israel will be honored with LTA.
‘Homages’ section pays tribute to the film personalities of our country who has taken refuge in the abode of God. This year homage will be paid to Late Sh. Shashi Kapoor, Late Smt. Sridevi, Late Sh. M.Karunanidhi and Late Ms. Kalpana Lajmi. in the International Homages this year we will pay tribute to Terence Marsh, Milos Forman, and Anne V Coates.
A Special Package for Visually Impaired Children special screenings with audio description will be organized for the children who are visually impaired. The festival will showcase the movies ‘Sholay’ and ‘Hichki’ under this section. This year there will be a special presentation of Tunisian films.
भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई) 20 से 28 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा 
विशेष फोकस वाला देश : इजरायल विशेष फोकस वाला राज्‍य : झारखंड ​​​​​​​डेन वोल्‍मन को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा

49वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई) 2018 का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2018 के दौरान गोवा में किया जाएगा। महोत्‍सव के 49वें संस्‍करण में 68 देशों की 212 फिल्‍में प्रदर्शित की जाएगी। अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धी अनुभाग में 15 फिल्‍में हैं। इसमें 3 भारतीय फिल्‍में शामिल हैं। प्रतिस्‍पर्धी अनुभाग में 22 देशों द्वारा निर्मित/सहनिर्मित फिल्‍मों को शामिल किया गया है।

Film+Festival+of+India

कलाइडस्‍कोप अनुभाग में 20 बहु प्रशंसित फिल्‍मों को शामिल किया गया है। ये फिल्‍में प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सवों में प्रदर्शित की गई है और इन्‍हें विभिन्‍न फिल्‍म पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए हैं। इस अनुभाग में सर्वोत्‍तम फिल्‍मों को शामिल किया जाता है।

विश्‍व पैनोरमा अनुभाग में 67 फिल्‍मों का चयन किया गया है। इसमें 4 वर्ल्‍ड प्रीमियर, 2 इंटरनेशनल प्रीमियर, 15 एशिया प्रीमियर और 60 इंडिया प्रीमियर फिल्‍में शामिल हैं। इस वर्ष के विश्‍व पैनोरमा अनुभाग में उन 15 फिल्‍मों को शामिल किया गया हैं जिन्‍हें ऑस्‍कर पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया गया था।
2018 इंगमार बर्गमैन का जन्‍म शताब्‍दी वर्ष है। इस अवसर पर आईएफएफआई ने उनकी 7 सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों का चयन किया है। बर्गमैन पर आधारित एक वृत्‍तचित्र ‘बर्गमैन आयलैंड’ का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे मेरी नायरी रॉड ने निर्देशित किया है। इस वृत्‍तचित्र में कैमरे के पीछे बर्गमैन की विशिष्‍ट प्रतिभा को दिखाया गया है। इस अनुभाग का उद्घाटन 21 नवंबर को पैनल परिचर्चा के साथ किया जाएगा। इसके बाद ‘वाइल्‍ड स्‍ट्राबेरीज’ फिल्‍म प्रदर्शित की जाएगी।
महोत्‍सव का उद्घाटन ‘द एसपर्ण पेपर्स’ के प्रदर्शन से किया जाएगा। द एसपर्ण पेपर्स बायरोनिक रोमांच के जुनून, स्‍वप्‍न और भव्‍यता के नष्‍ट होने की कहानी है। प्रतिनिधिमंडल – श्री जोनाथन राइस मेयर्स (मुख्य अभिनेता) – गोल्डन ग्लोब विजेता, सुश्री जोली रिचर्डसन (मुख्य अभिनेत्री) – ऑस्कर नामांकित अभिनेत्री, सुश्री जूलिया रॉबिन्स (अभिनेत्री), सुश्री मोर्गन पोलंस्की (रोमन पोलंस्की की बेटी और अभिनेत्री), श्री निकोलस हाउ (अभिनेता) और श्री जूलियन लेंडाइस (निदेशक)।
प्रत्‍येक वर्ष आईएफएफआई एक देश को विशेष फोकस की श्रेणी में रखता है। महोत्‍सव के दौरान इस देश की सिनेमा उत्‍कृष्‍टता और योगदान को दर्शाया जाता है। आईएफएफआई के 49वें संस्‍करण में इजराइल को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है। मुंबई स्थित इजराइल दूतावास के सहयोग से इस अनुभाग के लिए 10 फिल्‍मों का चयन किया गया है। अभी नेशर द्वारा निर्देशित ‘द अदर स्‍टोरी’ इस अनुभाग में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्‍म होगी। इजराइली अभिनेता एलोन एबाउटबाउल सहित इजराइल की प्रमुख फिल्‍मी हस्तियां हमारे मेहमान होंगे जिन्‍होंने प्रमुख हॉलीवुड फिल्‍मों जैसे रैम्‍बो 3, स्‍टीफन स्‍पीलबर्ग की म्‍यूनिख, रिडले स्‍कॉट की बॉडी ऑफ लाइज और द डार्क नाइट राइजिज जैसी नामचीन फिल्‍मों में काम किया है। 22 नवंबर, 2018 को भारत-इजराइल सह निर्माण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
49वें आईएफएफआई, 2018 महोत्‍सव में झारखंड को विशेष फोकस राज्‍य की श्रेणी में रखा गया है। 24 नवंबर, 2018 को झारखंड दिवस मनाया जाएगा। डेथ इन द गंज, रांची डायरीज, बेगम जान व अन्‍य फिल्‍मों को इस अनुभाग में चयनित किया गया है। इन फिल्‍मों के प्रदर्शन से लोगों को राज्‍य की कला और संस्‍कृति की विशेष जानकारी प्राप्‍त होगी।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जूरी में जॉन इरविन, एड्रियन सीटारू, पोलैंड के निदेशक रॉबर्ट ग्लिंस्की, अन्ना फेराओली रावेल और भारतीय सदस्य राकेश ओमप्रकाश मेहरा शामिल हैं।
भारतीय पैनोरमा जूरी ने 26 फीचर और 21 गैर फीचर फिल्‍मों का चयन किया है। फीचर फिल्‍म अनुभाग में साजी एन करूल द्वारा निर्देशित ओलू तथा गैर फीचर फिल्‍म अनुभाग में आदित्य सुहास जंबले द्वारा निर्देशित खारवास प्रदर्शित की जाने वाली पहली फिल्‍में होंगी।

क्रमांक प्रमुख फ़ीचर फिल्म निम्नानुसार हैं:
क्रम सं. फिल्‍म भाषा निर्देशक
1 ओलू मलयालम शाजी एन करुण
2 नगरकीर्तन बंगाली कौशिक गांगुली
3 सा बंगाली अरिजीत सिंह
4 उमा बंगाली श्रीजीत मुखर्जी
5 अव्‍यक्‍तो बंगाली अर्जुन दत्ता
6 उरोनचोंडी बंगाली अभिषेक साहा
फ़ीचर फिल्म जूरी में तेरह सदस्य है। इसके अध्यक्ष विख्‍यात फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री राहुल रवैल हैं। अन्य प्रमुख सदस्यों हैं:
  •  मेजर रवि, फिल्म निर्माता और अभिनेता 
  • श्री अहाथियन, निर्देशक 
  • श्री उज्ज्वल चटर्जी, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक 
  • श्री इमो सिंह, निर्देशक 
  • श्री उत्पल दत्त, फिल्म निर्माता। 
सात सदस्यों वाली गैर फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्षता प्रमुख फिल्म निर्देशक और संपादक श्री विनोद गणात्रा ने की है। इस जूरी के अन्‍य सदस्य हैं:
  • श्री उदय शंकर पाणी, फिल्म निर्माता 
  • श्रीमती पार्वती मेनन, निर्देशक और फिल्म शिक्षाविद 
  • श्री मंदार तलौलीकर, फिल्म निर्माता 
  • श्री पद्मराज नायर, फिल्म पत्रकार 
  • श्री अशोक शरण, अभिनेता और निर्माता 
  • श्री सुनील पुराणिक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता।
स्‍कैच ऑन स्‍क्रीन (एनिमेशन फिल्‍में) अनुभाग को पहली बार 49वें आईएफएफआई में शामिल किया गया है। इस अनुभाग में तीन अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिन्‍हें भारतीय स्‍टूडियों के सहयोग से बनाया गया है।
महोत्‍सव के दौरान ओपन एयर स्‍क्रीनिंग का आयोजन किया जाता है। इसके तहत एक खुले क्षेत्र में विशाल पर्दा लगाया जाता है। इस बार खेलो इंडिया और भारतीय खेलों से संबंधित फिल्‍में दिखाई जाएंगी। इस अनुभाग में गोल्‍ड, मैरी कॉम, भाग मिल्‍खा भाग, 1983, एमएसडी-द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी और सूरमा फिल्‍मों को शामिल किया गया हैं।
अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म काउंसिल और आडियो विजुअल कम्‍यूनिकेशन पेरिस के सहयोग से आईएफएफआई, आईसीएफटी पुरस्‍कार देता है। इसमें यूनस्‍को गांधी मेडल भी शामिल हैं। यह पुरस्‍कार वैसी फिल्‍म को दिया जाता है जो यूनेस्‍को के आदर्शों को प्रतिबिम्बित करती है। इस वर्ष अनुभाग में 10 फिल्‍मों का चयन किया गया है। इनमें से एक फिल्‍म को यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।
मास्टरक्लास और इन-कनवरशेसन अनुभाग में फिल्म उद्योग की कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी जिनमें प्रसून जोशी, डैन वोल्‍मैन, श्रीकर प्रसाद, अनिल कपूर, सुमित इसरानी, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, जहांवी कपूर, डेविड धवन, वरुण धवन, रोहित धवन, जयराज, कौशिक गांगुली, शाजी करुण, श्रीजीत मुखर्जी, श्रीधर, श्रीराम राघवन, अनुपमा चोपड़ा, राजीव मसंद, भवाना सोमाया, जेसन हैफर्ड, मेघना गुलजार, लीना यादव, गौरी शिंदे प्रमुख हैं।
इस वर्ष का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार श्री विनोद खन्‍ना को (मरणोपरांत) दिया गया है। महोत्‍सव के दौरान उनकी कुछ सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों जैसे अचानक, लेकिन और अमर अकबर एंथॉनी का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस वर्ष इजराइल के डैन वाल्‍मैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा। इस अनुभाग में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
श्रद्धांजलि अनुभाग के तहत उन फिल्‍मी हस्तियों की फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाता है जिनकी हाल में मृत्‍यु हुई हैं। इस वर्ष शशि कपूर, श्रीदेवी, एम करूणानिधि और कल्‍पना लाजमी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म जगत के टैरेंस मार्स, मिलोस फॉरमैन और एनी वी कॉटस को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
दृष्टिबाधित बच्‍चों के लिए विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत ऑडियो माध्‍यम की सहायता से विवरण प्रदान किया जाएगा। इस अनुभाग के तहत शोले और हिचकी फिल्‍में प्रदर्शित की जाएगी। ट्यूनिशिया की फिल्‍मों का भी विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। 
Share via
Copy link